Class 10 सामाजिक विज्ञान
JAC Model Sample Question Papers with Answers
JCERT द्वारा जारी
सामान्य
निर्देश :
1.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। पुस्तिका में 33 मुद्रित पृष्ठ
है।
2.
इस प्रश्न पत्र में चार खण्ड-A, B, C एवं D है। कुल प्रश्नों की संख्या 52 है।
3.
खण्ड A में कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं,
इनमें से एक सही विकल्प का चयन कीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 1 अंक निर्धारित है।
4.
खण्ड B में प्रश्न संख्या 31-38 अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं छह प्रश्नों
के उत्तर दीजिए।
5.
खण्ड C में प्रश्न 39-46 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं छह प्रश्नों के
उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 3 अंक निर्धारित है।
6.
खण्ड D में प्रश्न संख्या 47-52 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं चार प्रश्नों
के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 5 अंक निर्धारित है।
खंड - A
खण्ड.A
में कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं,
इनमें से एक सही विकल्प का चयन कीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 1 अंक निर्धारित है।
1. दाँत का इनेमल किससे बना होता है?
(a)
कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(b)
कैल्शियम ऑक्साइड
(c)
कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम हाइड्रॉक्सीपोटाइट
2. एक विलयन कुचले हुए अण्डे के छिलकों के साथ अभिक्रिया करके एक गैस
बनाता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है। इस विलयन में शामिल है-
(a)
NaCl
(b) HCI
(c)
LiCl
(d)
KCl
3. एक तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाता
है। यह यौगिक जल में भी घुलनशील है। यह तत्व है-
(a) कैल्शियम
(b)
सिलिकॉन
(c)
कार्बन
(d)
लोहा
4. मानव पुरुषों में यौवन की आयु क्या है?
(a) 12-14
(b) 14-16
(c) 8-10
(d) 10-12
5. जब हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को कॉपर सल्फेट
के नीले घोल से गुजारा जाता है, तो अवक्षेप का रंग क्या होता है?
(a) काला
(b) नीला
(c) लाल
(d) पीला
6. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन
नहीं है?
(a) आसुत जल का उबलना
(b) चीनी का कारमेलाइजेशन
(c) पानी में नमक का विघटन
(d) इनमें से कोई नहीं
7. फूल का मादा प्रजनन भाग होता है-
(a) वर्तिकाग्र, अंडाशय, वर्तिका
(b) शैली, अंडाशय, थैलेमस
(c) वर्तिकाग्र, परागकोश, तंतु
(d) परागकोश, तंतु
8. मानव नेत्र की फोकस दूरी में परिवर्तन किसके
कारण होता है?
(a) सिलिअरी पेशियाँ
(b) कॉर्निया
(c) पुतली
(d) आईरिस
9. आकाश का नीला रंग किसके कारण होता है?
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का फैलाव
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
10. लेंस की शक्ति -4.0D होती है। लेंस की
प्रकृति क्या है?
(a) उत्तल
(b) समतल
(c) प्लानो उत्तल
(d) अवतल
11. मटर में, एक शुद्ध लंबे पौधे (TT) को एक
शुद्ध छोटे पौधे (tt) के साथ संकरित किया जाता है। F2 पीढ़ी में शुद्ध लंबे पौधों और
शुद्ध छोटे पौधों का अनुपात है-
(a) 1:3
(b) 3:1
(c) 1:1
(d) 2:1
12. एक वस्तु अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी
की दूरी पर रखी गई है जिसकी फोकस दूरी 25 सेमी है। वस्तु का आवर्धन क्या है?
(a) +5.0
(b)-5.0
(c) +0.20
(d)-0.20
13. खाद्य जाल के लिए निम्नलिखित में से क्या
सत्य है?
(a) प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा कम हो जाती है
(b) ऊर्जा विभिन्न स्तरों से होकर उत्तरोत्तर गति करती है
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. यदि किसी विशेष छोर से देखने पर परिनालिका
में धारा की दिशा वामावर्त है, तो परिनालिका का यह सिरा क्या होगा?
(a) उत्तरी ध्रुव
(b) पश्चिमी ध्रुव
(c) दक्षिणी ध्रुव
(d) पूर्वी ध्रुव
15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक सर्किट
में विद्युत शक्ति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है?
(a) VI
(b) I²/R
(c) V2/R
(d) I2R
16. जलीय द्रव (aqueous humor) और लेंस के
बीच का काला उदघाटन क्या कहलाता है?
(a) दृष्टिपटल
(b) परितारिका
(c) कॉर्निया
(d) पुतली
17. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वसा और तेल
युक्त खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक संग्रहीत करने के लिए उपयोग की जाती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) नियॉन
18. एक विद्युत जनरेटर परिवर्तित करता है-
(a)
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(b)
यांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में
(c)
विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
19. सामान्य दृष्टि वाले एक युवा वयस्क के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम
दूरी है-
(a)
25 मीटर
(b) 25 सेमी
(c)
20 सेमी
(d)
20 मीटर
20. मानव आँख किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब अपने -----बनाती है
(a) रेटिना
(b)
कॉर्निया
(c)
पुतली
(d)
परितारिका
21. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पादक का उदाहरण है?
(a) घास
(b)
सूर्य की ओस वाला पौधा
(c)
गाय
(d)
जीवाणु
22. पौधों से परिपक्व पत्तियों और फलों का गिरना किसके कारण होता है?
(a)
ऑक्सिन
(b)
साइटोकाइनिन
(c) एब्सिसिक अम्ल
(d)
जिबरेलिन
23. शरीर का वह भाग जो तंत्रिका तंत्र से भेजे गए निर्देशों पर प्रतिक्रिया
करता है, उसे कहते हैं-
(a) प्रभावक
(b)
तंत्रिकाएँ
(c)
मांसपेशियाँ
(d)
ग्राही
24. कौन-सा रेफ्रिजरेंट ओजोन परत के क्षरण के लिए जिम्मेदार है?
(a)
FCC
(b) CFC
(c)
CCF
(d)
FCF
25. निम्नलिखित में से कौन जल के साथ अधिक अभिक्रियाशील है?
(a) सोडियम
(b)
मैग्नीशियम
(c)
एल्युमीनियम
(d)
लोहा
26. यौगिक CH3-CH2-CHO का नाम क्या है?
(a)
एथनाल
(b)
इथेनॉ
(c)
प्रोपेनॉल
(d) प्रोपेनल
27. अभिक्रिया C6H12O6(aq) + 6O2(aq)
→ 6CO₂(aq) + 6H2O (l) + ऊर्जा की पहचान कीजिए-
(a)
अपघटन
(b) ऊष्माक्षेपी
(c)
ऊष्माशोषी
(d)
विस्थापन
28. एक न्यूरॉन के भीतर सूचना कैसे प्रवाहित होती है?
(a) डेंड्राइट →कोशिका शरीर →अक्षतंतु →तंत्रिका अंत
(b)
डेंड्राइट →अक्षतंतु→
कोशिका शरीर →तंत्रिका अंत
(c)
अक्षतंतु→ डेंड्राइट →कोशिका
शरीर →तंत्रिका अंत
(d)
अक्षतंतु→ कोशिका शरीर→
डेंड्राइट →तंत्रिका अंत
29. तीन 'आर' (R) जो हमें दीर्घकालिक उपयोग के लिए प्राकृतिक संसाधनों
के संरक्षण में मदद करेंगे, वे हैं-
(a)
पुनर्चक्रण, पुनर्जनन, पुनः उपयोग
(b)
कम करना, पुनर्जनन, पुनः उपयोग
(c)
कम करना, पुनः उपयोग, पुनर्वितरण
(d) कम करना, पुनर्चक्रण, पुनः उपयोग
30. रंध्र छिद्र का खुलना और बंद होना इस पर निर्भर करता है-
(a)
ऑक्सीजन
(b)
तापमान
(c) द्वार कोशिकाओं में जल
(d)
CO₂
की सांद्रता
खण्ड-B
खण्ड
B में प्रश्न संख्या 31-38 अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्ही छह प्रश्नों
के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 2 अंक निर्धारित है।
31. कॉपर सल्फेट के घोल का रंग ------होता है, लेकिन जब इसमें लोहा
डुबोया जाता है तो यह ----- हो जाता है।
उत्तर
: नीला, हरा।
32. कारण बताइए :
आभूषण बनाने के लिए प्लेटिनम, सोना और चाँदी
का उपयोग किया जाता है।
उत्तर : चूँकि इन धातुओं का संक्षारण नहीं होता है ओर ये
कम क्रियाशील धातु हैं। इसलिए इनकी चमक लम्बे समय तक बनी रहती है।
33. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल
क्यों दिखता है?
उत्तर : यह प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का है।
34. कार्बन दो रूपों X और Y में मौजूद है।
X सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है, जबकि Y विद्युत का सुचालक है। X और Y की पहचान कीजिए।
उत्तर: X-हीरा और Y-ग्रेफाइट
35. मानव मस्तिष्क का कौन-सा अंग है-
(I) मस्तिष्क का मुख्य चिंतन भाग
(II) शरीर के संतुलन और मुद्रा को बनाए रखने
के लिए जिम्मेदार?
उत्तर : (i) अग्रमस्तिष्क
(ii) अनुमस्तिष्क।
36. निम्नलिखित गैसों के अभिलाक्षणिक परीक्षण
लिखिए-
(a) CO2 (b) SO2
उत्तर: (a) चूने जल को दुधिया कर देती है।
(b) इसकी गंध सड़े अंडे की तरह होती है।
37. इसमें उपस्थित कार्यात्मक समूहों को लिखिए-
(A) प्रोपेनोन
(B) प्रोपेनल
(C) प्रोपेनॉल
(D) प्रोपेनोइक एसिड
उत्तर : (A) कीटोन (B) ऐल्डिहाइड (C) ऐल्कोहॉल (D) कार्बोक्सिलिक
अम्ल।
38. निम्नलिखित भागों में रक्त के प्रकार
(ऑक्सीजनयुक्त/ऑक्सीजनरहित) का नाम बताइए और उस मार्ग का भी उल्लेख कीजिए जिसके माध्यम
से वे रक्त ले जाते हैं
(I) फुफ्फुसीय धमनी
(II) महाशिरा
उत्तर : (I) फुफ्फुसीय धमनी
रक्त का प्रकार: ऑक्सीजनरहित रक्त
मार्ग: हृदय के दाएँ निलय से
→ फेफड़ों
(Lungs) की ओर
कार्य: फेफड़ों तक ऑक्सीजनरहित रक्त ले जाकर उसे ऑक्सीजनयुक्त
बनवाना
(II) महाशिरा (Vena Cava)
रक्त का प्रकार: ऑक्सीजनरहित रक्त
मार्ग: शरीर के विभिन्न भागों से
→ हृदय
के दाएँ अलिंद (Right Atrium) तक
कार्य: पूरे शरीर से अशुद्ध (ऑक्सीजनरहित) रक्त को हृदय में
वापस लाना
खण्ड- C
खण्ड C' में प्रश्न संख्या 39-46 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं।
इनमें से किन्हीं छह प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 3 अंक निर्धारित
है।
39. सफेदी करने के लिए पदार्थ 'X' के विलयन
का उपयोग किया जाता है।
(i) पदार्थ X का नाम लिखिए और उसका सूत्र लिखिए।
(ii) ऊपर (i) में वर्णित पदार्थ X की जल के
साथ अभिक्रिया लिखिए।
उत्तर : (i) X-चूना, सूत्र CaO
(ii) CaO + H2O →
Ca (OH)2 + उष्मा
40. यदि दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे
को एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती हैं, तो क्या विरोधाभास उत्पन्न होगा? इस आधार पर समझाइए
कि चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को कभी क्यों नहीं प्रतिच्छेद कर सकतीं।
उत्तर : हाँ, विरोधाभास उत्पन्न होगा। प्रतिच्छेद बिन्दु
पर चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएँ हो जायेंगी, जो संभव नहीं है।
41. आपके पास दो विलयन X और Y हैं। विलयन
X का Ph मान 6 है और Y का 8, इनमें से किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्यादा
है? इनमें से कौन-सा विलयन अम्लीय है और कौन-सा क्षारीय ?
उत्तर : X-विलयन में H+ आयन की सान्द्रता अधिक होगी। X-अम्लीय और Y-क्षारीय है।
42. (a) फ्यूज तार का उपयोग विद्युत उपकरणों की सुरक्षा कैसे करता है?
(b) एक विद्युत बल्ब के प्रतिरोध की गणना कीजिए जो 220V विद्युत स्त्रोत
से जुड़ने पर 10A धारा प्रवाहित करता है?
उत्तर
: (a) जब किसी कारण से परिपथ में धारा का मान बढ़ जाता है, तो फ्यूज तार गल कर टूट
जाता है क्योंकि फ्यूज तार का गलनांक परिपथ में लगे विद्युन्मय तार से कम होता है।
फ्यूज तार के टूट जाने से परिपथ भंग हो हो जाती है और विद्युत उपकरण नष्ट होने से से
बच जाता है।
(b)
यहाँ, V = 220 वोल्ट, I = 10A, R =?
सूत्र
से V = RI
43. अपघटक क्या हैं? पारिस्थितिकी तंत्र से उनकी अनुपस्थिति में क्या
होगा?
उत्तर
: किसी पारितंत्र में उपस्थित जीवाणु और कवक जैसे मृतजीवी सूक्षमजीवों को अपघटक कहते
हैं। यह पारितंत्र को संतुलित करने का कार्य करता है। अपघटक जटिल कार्बनिक पदार्थों
को सरल अकार्बनिक पदार्थों में बदल देता है जो मिट्टी द्वारा अवशोषित हो जाते हैं।
मिट्टी से इसे पेड़-पौधें ग्रहण कर लेते हैं।
44. 5 सेमी लंबाई वाली एक वस्तु 30 सेमी वक्रता त्रिज्या वाले उत्तल
दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर रखी गई है। प्रतिबिंब की स्थिति, उसकी प्रकृति और
साइज ज्ञात कीजिए।
u=-20cm,
v =? प्रकृति =?, h2 =?
दर्पण सूत्र से, `\frac1v+\frac1u=\frac1ƒ`
`\Rightarrow\frac1v=\frac1ƒ-\frac1u`
`\Rightarrow\frac1{15}+\frac1{20}=\frac{4+3}{60}=\frac7{60}`
`⸫v=\frac{60}7cm`
आवर्धन सूत्र – `\frac{h_2}{h_1}=-\frac vu`
`\frac{h_2}5=-\frac{\frac{60}7}{-20}=\frac{60}7\times\frac1{20}=\frac{3}7`
`⸫h_2=\frac{3\times5}7=\frac{15}7=2.14cm`
प्रकृति
– v का मान धनात्मक और u के संख्यात्मक मान से छोटा है।
⸫ प्रतिबिम्ब
आभासी, सीधा एवं वस्तु से छोटा बनता है।
45. मिश्र धातु और संलय को परिभाषित करें। पीतल और काँसे के मुख्य घटक
लिखिए।
उत्तर
: दो या दो से अधिक घातुओं आवा घातु एवं अधातु के समांग मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैं।
जैसे- स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु में जब एक धातु पारा होता है, तब उसे अमलगम (संलय)
कहते हैं।
पीतल
का घटक - ताँबा एवं जिंक
काँसा
का घटक - ताँबा एवं टिन विज्ञान
46. एक लंबे मटर के पौधे (TT) और एक बौने मटर
के पौधे (tt) के बीच संकरण से F1 पीढ़ी में सभी लंबे पौधे उत्पन्न हुए।
विश्लेषण कीजिए कि F1 पीढ़ी में कोई बौना पौधा क्यों नहीं दिखाई दिया।
उत्तर : मटर के लंबे पौधे (TT) तथा बौने पौधे (tt) में संकरण
(परागण) के द्वारा उत्पन्न पौधे लंबे (Tt) पाये गये। इससे निष्कर्ष निकला कि Tt में
T प्रभावी लक्षण है तथा। अप्रभावी लक्षण है। F1 पीढ़ी में सभी लंबे पौधे
उत्पन्न होना बताता है कि लम्बाई प्रभावी लक्षण है।

खण्ड-D
खण्ड-D में प्रश्न संख्या 47-52 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं।
इनमें से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न का मान 5 अंक निर्धारित
है।
47. (a) कार्बन सबसे अधिक संख्या में यौगिक
क्यों बनाता है?
(b) इनमें से कुछ को संतृप्त और कुछ को असंतृप्त
यौगिक क्यों कहा जाता है?
(c) इन दोनों में से कौन अधिक अभिक्रियाशील
है?
(d) निम्नलिखित यौगिकों के नाम लिखिए-
(i) CH3-CH2-Br
(ii) CH3-CH2- CH2-
CH2-C= CH
उत्तर : (A) कार्बन की संयोजकता 4 है, इसलिए कार्बन इलेक्ट्रॉनों
का साझा कर यौगिक बनाते हैं। कार्बन में श्रृंखलन गुण होता है। कार्बन के यौगिक समावयवता
प्रदर्शित करते है। कार्बन परमाणु आपस में एवं दूसरे तत्व के परमाणु से एक द्वि या
त्रि-आबंध से जुड़ता है। इन्हीं सब कारणों से कार्बन के यौगिक अधिक होते हैं।
(B) कार्बन यौगिक में जब कार्बन अणु एकल बंध से संतुष्ट होती
है तो उसे संतृप्त कहते हैं और जब द्वि अथवा त्रिबंध से संतुष्ट होती है, तो उसे असंतृप्त
यौगिक कहते हैं।
(C) असंतृप्त यौगिक अधिक क्रियाशील होते हैं।
(D) (i) ब्रोमो एथेन (ii) यह युक्तिसूत्र अधूरा (गलत) है।
48. (i) विद्युत चुंबक क्या है? इसके दो उपयोग
बताइए।
(ii) विद्युत चुंबक कैसे बनता है, यह दर्शाने
के लिए एक नामांकित आरेख बनाइए।
(iii) विद्युत चुंबक बनाने में प्रयुक्त नरम
लोहे के क्रोड का उद्देश्य बताइए।
(iv) यदि विद्युत चुंबक का पदार्थ स्थिर है,
तो उसकी शक्ति बढ़ाने के दो तरीके बताइए।
उत्तर : (i) विद्युत चुम्बक कच्चे लोहे के क्रोड पर बहुत
अधिक लपेटन वाली ताँबे की कुण्डली होती है। जब तक इसमें धारा प्रवाहित होती रहती है,
यह चुम्बक की तरह व्यवहार करता है।
उपयोग- (i) विद्युत घंटी में
(ii) माइक्रोफोन, टेलीफोन इत्यादि में
(ii)

(iii)
नरम लोहे का क्रोड में धारा प्रवाहित करने से स्थाई चुम्बक नहीं बनता है जबकि पक्के
लोहे के क्रोड में धारा प्रवाहित करने से स्थाई चुम्बक बन जाता है।
(iv)
चालक तार की लपेटनों की संख्या बढ़ा कर और प्रवाहित धारा की वोल्टता बढ़ा कर।
49. दो तार A और B समान लंबाई, भिन्न अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाले
हैं और एक ही धातु से बने हैं।
(a) (i) उस गुण का नाम बताइए जो दोनों तारों के लिए समान है।
(ii) उस गुण का नाम बताइए जो दोनों तारों के लिए भिन्न है।
(b) यदि तार A का प्रतिरोध तार B के प्रतिरोध का चार गुना है, तो गणना
कीजिए-
(i) तारों के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफलों का अनुपात और
(ii) तारों की त्रिज्याओं का अनुपात।
उत्तर
: (a) (i) दोनों तारों की लम्बाई और प्रकृति
(ii)
अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल अर्थात मुटाई
(b)
माना तार A की त्रिज्या r1 एवं अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A1
है और तार B की त्रिज्या r2 एवं अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A2
है।
प्रश्न से, lA = lB और RA = 4RB
(i) `R_A=\rho\frac{I_A}{A_1}`और `R_B=\rho\frac{I_B}{A_2}`
RA
= 4RB
`\Rightarrow\rho\frac{I_A}{A_1}=4\rho\frac{I_B}{A_2}`
`\Rightarrow\frac{1}4=\frac{A_1}{A_2}`
⸫ A1
: A2 = 1 : 4
`(ii)A_1=\pi r_1^2` और `A_2=\pi r_2^2`
`\Rightarrow\frac{1}4=\frac{r_1^2}{r_2^2}`
`\Rightarrow\frac{r_1}{r_2}=\sqrt{\frac{1}4}=\frac{1}2`
⸫ r1
: r2 = 1 : 2
50. (a) यदि हम एक ही पोषी स्तर के सभी जीवों को मार दें तो क्या होगा?
(b) ओज़ोन परत को होने वाला नुकसान चिंता का विषय क्यों है? इस क्षति
को सीमित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
उत्तर
: (a) किसी आहार श्रृंखला के एक पोषी स्तर के सभी जीवों को समाप्त कर देने पर पारिस्थितिक
संतुलन बिगड़ जायेगा। आहार श्रृंखला में प्रत्येक पोषी स्तर एक दूसरे से आहार संबंध
से जुड़ा है अतः एक पोषी स्तर के सभी जीवों को समाप्त कर देने से आहार श्रृंखला का
क्रम टूट जायेगा। जिससे खाद्य शृंखला में ऊर्जा का प्रवाह रुक जाएगा तथा पर्यावरणीय
समस्याएँ उत्पन्न होगी।
(b) ओजोन परत की क्षति से सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणें
पृथ्वी की सतह तक पहुँच जाएँगी, इसलिए इस परत की क्षति हमारे लिए चिंता का विषय है।
ओजोन परत की क्षति को सीमित करने के उपाय :
1. क्लोरोफ्लुओरो कार्बन रसायनों का उपयोग न करके।
2. एरोसोल रसायनों का उपयोग कम से कम करके।
3. सुपरसोनिक विमानों का उपयोग कम करना।
51. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 10 सेमी है।
लेंस से कितनी दूरी पर बिंब रखा जाए कि उसका वास्तविक और उल्टा प्रतिबिंब लेंस से
20 सेमी दूर बने? य यदि बिंब 2 सेमी ऊँचा हो, तो बनने वाले प्रतिबिंब का आकार क्या
होगा? चित्र में एक किरण की सहायता से, इस स्थिति में लेंस द्वारा बनने वाले प्रतिबिंब
को दर्शाया गया है।
उत्तर : यहाँ, f = 10 cm, u =? v = 20 cm, h1=
2 cm
⇒ लेंस सूत्र से, `\frac1v-\frac1u=\frac1ƒ`
`\Rightarrow\frac1v-\frac1ƒ=\frac1u`
`\Rightarrow\frac1{20}-\frac1{10}=\frac1u`
`\Rightarrow\frac{1-2}{20}=\frac1u`
`\Rightarrow\frac{-1}{20}=\frac1u`
⸫ u =
-20cm
आवर्धन सूत्र – `\frac{h_2}{h_1}=\frac vu`
`\Rightarrow\frac{h_2}2=\frac{20}{-20}=-1`
⸫ h2 = -2 cm
52. मानव हृदय के माध्यम से रक्त के दोहरे
परिसंचरण और प्रवाह का वर्णन करें।
उत्तर : मनुष्य में रक्त को एक बार शुद्ध अवस्था में, और
एक बार अशुद्ध अवस्था में, अर्थात् दो बार हृदय से होकर गुजरना पड़ता है। इसे दोहरा
परिसंचरण कहते हैं।
शिराओं द्वारा शरीर के विभिन्न भागों से अशुद्ध रक्त हृदय
में लाया जाता है। हृदय उसे शुद्ध होने के लिए अलग मार्ग से फुफ्फुस में भेज देता है
जहाँ कार्बन डाइऑक्साइड बाहर विसरित हो जाती है और ऑक्सीजन रक्त में आ जाती है। इस
प्रकार ऑक्सीजनयुक्त रक्त पुनः हृदय में आता है जिसे पम्प कर हृदय शरीर के अंगों में
पहुँचा देता है।
दोहरे रक्त परिसंचरण से शरीर में उच्च दक्षतापूर्ण आक्सीजन की पूर्ति होती है। इससे हमारे शरीर को निरंतर ऊर्जा प्राप्त होती रहती है।
Question Solution
Class 10 Social Science All Subjects Model Question Answer 2025-26
Class 10 Social Science SET-5 Sumudran Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Social Science SET-4 Sumudran Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Social Science SET-3 Sumudran Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Social Science SET-2 Sumudran Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Social Science SET-1 Sumudran Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Social Science Jac Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Hindi-A Jac Model Paper Solution 2025-26
Class 10 Economics All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer
Class 10 Civics (नागरिकशास्त्र) All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer
Class 10 History (इतिहास) All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer
Class 10 Geography (भूगोल) All Chapter MVVI Objective & Subjective Questions Answer
Class 10 Science Jac Model Paper 2024-25
Class 10 Social Science Jac Model Paper 2024-25
Class 10 Hindi (A) Jac Model Paper Solution 2024-25
10th Hindi Jac Model Question Solution,2022-23


