GEOGRAPHY MODEL QUESTION PAPER Set-7 Term-1(2021-22)

GEOGRAPHY MODEL QUESTION PAPER Set-7 Term-1(2021-22)
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची, झारखंड प्रथम सावधिक परीक्षा 2021-2022 मॉडल प्रैक्टिस प्रश्न-पत्र पाठ - 7 कक्षा -12 विषय - भूगोल माह - दिसम्बर समय -1 घंटा 30 मिनट सामान्य निर्देश :- > सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है। > कुल 76 प्रश्न है। > प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। > प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन करें। > गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जायेंगे। सामान्य निर्देश- निर्देशानुसार निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखिए। मानव बस्ती 1. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं? (A) नौसेना पत्तन (B) तेल पत्तन (C) विस्तृत पत्तन (D) औद्योगिक पत्तन 2. किसी झील के चारों ओर बसा अधिवास किस प्रतिरूप में आयेगा (A) आयताकार (B) अरीय (C) वृत्ताकार (D) तारा 3. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है (A) केरल में (B) कर्नाटक में (C) तमिलनाडु में (D) आंध्र प्रदेश में 4. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है (A) कोलकाता को दिल्ली से (B) कानपुर को पोरबंदर से (C) गुवाहा