Class XI Economics Term-1 Important Objective Question
Class XI Economics Term-1 Important Objective Question
Class XI Economics Term-1 Important Objective Question Set-3 1.
जब व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को सन्तुष्ट करने के लिए वस्तुएँ खरीदता
है, वह कहलाता है- (a)
उत्पादक (b) उपभोक्ता (c)
व्यापारी (d)
सेवाप्रदाता 2.
जब कोई व्यक्ति लाभ के लिए वस्तुओं को बेचता है तो उसे कहा जाता
है- (a)
उत्पादक (b)
उपभोक्ता (c) विक्रेता (d)
सेवाधारी 3.
जब कोई व्यक्ति आय अथवा पारिश्रमिक प्राप्त करने हेतु दूसरों के लिए
कार्य करता है तो वह कहलाता है- (a) सेवाधारी (b)
उपभोक्ता (c)
उत्पादक (d)
व्यापारी 4.
निम्न में से कौन सेवाप्रदाता की श्रेणी में आता है? (a)
वकील (b)
डॉक्टर (c)
बैंकर (d) उपर्युक्त सभी 5.
निम्न में से आर्थिक क्रियाकलाप है- (a)
उपभोग (b)
उत्पाद (c)
वितरण (d) उपर्युक्त सभी 6.
सांख्यिकी में मात्रात्मक आँकड़ों का उदाहरण है- (a)
वर्ष 2009-10 में देश में गेहूँ का उत्पादन (b)
वर्ष 2009-10 में चावल का आयात (c)
वर्ष 2009-10 में बैंक में जमा में वृद्धि (d) उपर्युक्त सभी 7.
सांख्यिकी का महत्व है- (a)
आर्थिक समस्याओं को समझने में सहायक (b)
नीति निर्माण में सहायक