जनसंख्या जनांकिकी-प्रजननता व मर्त्यता (जन्मदर व मृत्युदर) POPULATION DEMOGRAPHIC - FERTILITY & MORTALITY)

जनसंख्या जनांकिकी-प्रजननता व मर्त्यता (जन्मदर व मृत्युदर) POPULATION DEMOGRAPHIC - FERTILITY & MORTALITY)
जनसंख्या जनांकिकी-प्रजननता व मर्त्यता (जन्मदर व मृत्युदर) POPULATION DEMOGRAPHIC - FERTILITY & MORTALITY)
किसी भी देश में जनसंख्या के आँकड़ों का अध्ययन करने में जनांकिकीय आँकड़ों का विशेष योगदान होजनांकिको मानव समाज को जनसंख्या अध्ययन सम्बन्धी ज्ञान की एक नवीन शाखा है। जनांकिकी सावी शताब्दी का विज्ञान माना गया है। जनांकिकी में हम विभिन्न जनसंख्या के आधार , घनत्व, विकास, वितरण, प्रवास एवं समंक तथा उन पर पड़ने वाले सामाजिक-आर्थिक प्रभावों का अध्ययन करते हैं। जनसंख्या प्रक्रियाओं में प्रमुख रूप से प्रजनन, मृत्युक्रम या मरणशीलता और प्रवास या देशान्तरण आदि को रखा जाता है। प्रो. बोग के जनांकिकी ने विषय क्षेत्र के बारे में लिखा है कि, “जनांकिकी पाँच प्रकार की जनांकिकीय प्रक्रियाओं- प्रजननता, मृत्युक्रम, विवाह, देशान्तरण एवं सामाजिक गतिशीलता का परिमाणात्मक अध्ययन है।" लेकिन प्रमुख रूप से जनसंख्या की तीन प्रक्रियायें- प्रजननता, मृत्युक्रम एवं देशांतरण ही जनसंख्या के आकार, संरचना तथा विभाजन को प्रभावित एवं निर्धारित करती हैं। यदि किसी समाज या समुदाय की जनसंख्या संरचना के किसी भी पक्ष में कोई परिवर्तन आता है तो ये तीनों प्रक्रियायें ही उसका प्रमुख कारण होती हैं। अतः यहाँ हम इन तीन प्रमुख जनांकिक…