Class XII (Political Science) 1. राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियाँ (Challenges of Nation Building)

1. राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियाँ
Class XII (Political Science) 1. राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियाँ (Challenges of Nation Building)
1. राष्ट्र-निर्माण की चुनौतियाँ प्रश्न 1. भारत - विभाजन के बारे में निम्नलिखित में कौन - सा कथन गलत है। (अ) भारत - विभाजन “द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त" का परिणाम था। (ब) धर्म के आधार पर दो प्रान्तों-पंजाब और बंगाल का बँटवारा हुआ। (स) पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान में संगति नहीं थी। (द) विभाजन की योजना में यह बात भी शामिल थी कि दोनों देशों के बीच आबादी की अदला-बदली होगी। प्रश्न 2. निम्नलिखित सिद्धान्तों के साथ उचित उदाहरणों का मेल करें। ( अ ) धर्म के आधार पर देश की सीमा का निर्धारण (1) पाकिस्तान और बांग्लादेश ( ब ) विभिन्न भाषाओं के आधार पर देश की सीमा का निर्धारण (2) भारत और पाकिस्तान ( स ) भौगोलिक आधार पर किसी देश के क्षेत्रों का सीमांकन (3) झारखण्ड और छत्तीसगढ़