उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
Q1. एक आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के लिए माँग की लोच (e) हर बिंदु
पर होती है (A)
e= 0 (B) e = 1 (C)
e = ∞ (D)
e = स्थिर राशि Q2. पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं
मूल्य (P) के बीच संबंध है- (A)
P > AR > MR (B)
P < AR < MR (C)
(AR =P) > MR (D) P= AR = MR Q3. उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य है (A)
संसाधनों को इकट्ठा करना (B)
उत्पादन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना (C)
उत्पादन के खतरे को वहन करना (D) इनमें सभी Q4. कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्ट करेगी, जब (A) प्रौद्योगिकीय प्रगति हो (B)
आगतों की कीमतों में कमी हो (C)
प्रति इकाई कर लगाया जाए (D) केवल (A) एवं (B) Q5. इनमें से किस संसाधन को भूमि के अंतर्गत नहीं रख सकते? (A)
नदी (B)
जंगल (C)
खदान (D) मशीन Q6. निम्न में से कौन चल लागत नहीं है? (A)
कच्चे माल की लागत (B) मजदूरी (C)
इंधन पर खर्च (D)
ऋण पर ब्याज Q7. किसी फर्म का मूल्यवर्धित होना है (A)
उत्पादन का मूल्य मध्यवर्ती वस्तओं का मूल्य (B)
उत्पादन के किसी चरण में कारको का निवल योगदान (C)
कर के कारण वस्तु के मूल्य में वृद्धि (D) केवल (A) एवं (B) Q8. कॉब-डगलस उत्पादन फ…