Class XII मनोविज्ञान (Psychology) 4. मनोवैज्ञानिक विकार (Psychological disorders)
मनोवैज्ञानिक विकार (Psychological disorders)
Class XII मनोविज्ञान (Psychology) 4. मनोवैज्ञानिक विकार (Psychological disorders) पाठ्यपुस्तक से अभ्यास प्रश्न प्रश्न 1. अवसाद और उन्माद से संबंधित लक्षणों की पहचाना कीजिए। उत्तर:
अवसाद-इसमें कई प्रकार के नकारात्मक भावदशा और व्यवहार परिवर्तन होते हैं। इनके लक्षणों
में अधिकांश गतिविधियों में रुचि या आनंद नहीं रह जाता है। साथ ही अन्य लक्षण भी हो
सकते हैं; जैसे-शरीर के भार में परिवर्तन, लगातार, निद्रा से संबंधित समस्याएँ, थकान,
स्पष्ट रूप से चिंतन करने में असमर्थता, क्षोभ, बहुत धीरे-धीरे कार्य करना तथा मृत्यु
और आत्महत्या के विचारों का आना, अत्यधिक दोष या निकम्मेपन की भावना का होना। उन्माद-इससे
पीड़ित व्यक्ति उल्लासोन्मादी, अत्यधिक सक्रिय, अत्यधिक बोलनेवाले तथा आसानी से चित्त-अस्थिर
हो जाते हैं, उन्माद की घटना या स्थिति स्वतः कभी-कभी ही दिखाई देती है, इनका परिवर्तन
अवसर अवसाद के साथ होता रहता है। प्रश्न 2. अतिक्रियाशील बच्चों की विशेषताओं का वर्णन कीजिए। अथवा,
आवेगशील बच्चों की विशेषताओं को लिखिए। उत्तर:
जो बच्चे आवेगशील (impulsive) होते हैं वे अपनी तात्कालिक प्रतिक्रियाओं पर नियंत्रण
नहीं कर पाते या काम करने से पहले सोच नहीं पाते। वे प्रतीक्षा करने में कठिनाई महसूस
करते …