24.PGT भारत में गरीबी और बेरोजगारी (Poverty and Unemployment in India)

भारत में गरीबी और बेरोजगारी (Poverty and Unemployment in India)
24.PGT भारत में गरीबी और बेरोजगारी (Poverty and Unemployment in India)
➡️ विश्व के कुछ सबसे गरीब देशों में भारत भी है। इसकी प्रति व्यक्ति आय विश्व के विकसित देशों की तुलना में अत्यन्त कम है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पीने के पानी, रोजगार के अवसर आदि की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। ➡️ गरीबी एक सापेक्ष अवधारणा है जो अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। ➡️ गरीबी की रेखा को भिन्न-भिन्न अर्थशास्त्रियों ने भिन्न-भिन्न परिभाषा दी है। सामान्य आधार के रूप प्रतिदिन प्रति व्यक्ति कैलोरी ऊर्जा की उपलब्धता को माना जाता है। भारत में 2383 कैलोरी ऊर्जा प्रति व्यक्ति प्रतिदिन है। ➡️ योजना आयोग ने सितम्बर 1989 में प्रोफेसर डी०वी० लगड़वाला की अध्यक्षता में गरीबी का अनुमान लगाने के लिए एक 'विशेषज्ञ ग्रुप' का गठन किया। इस ग्रुप ने जुलाई 1993 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। ➡️ इस ग्रुप ने 2400 कैलोरी उपभोग को सामान्य मापदण्ड माना तथा इसे सभी राज्यों से समान रूप से स्वीकार किये जाने की सिफारिश की। ➡️ अलग-अलग राज्यों से मानवीकृत वस्तु समूह (Standardised Commodity Basket) अपनाये जाने कि सिफारिस है। ➡️ लकड़वाला समिति के अध्ययन में चूँकि 14 वर्षों के लिए तैयार किये गये अनुमान एक ही कार्य पर आधारित है। अतः…