5.PGT उपयोगिता का अर्थ (Meaning of Utility)

उपयोगिता का अर्थ (Meaning of Utility)
5.PGT उपयोगिता का अर्थ (Meaning of Utility)
तुष्टिगुण ( उपयोगिता ) का अर्थ 👉किसी भी वस्तु का वह गुण जिसके द्वारा वस्तु मनुष्य की किसी न किसी आवश्यकता की पूर्ति होती है, तुष्टिगुण कहलाता है। 👉वस्तुओं के उस गुण को तुष्टिगुण या उपयोगिता कहते हैं जिससे मनुष्य की आवश्यकता की सन्तुष्टि होती है। 👉 श्रीमती जॉन रॉबिंसन के अनुसार - उपयोगिता वस्तुओं का वह गुण है जिसके फलस्वरूप लोग उसे खरी दा करते हैं। 👉तुष्टिगुण की निम्नलिखित विशेषतायें होती हैं - क. तुष्टिगुण मानव की आवश्यकता द्वारा उत्पन्न होती है। ख. तुष्टिगुण अमूर्त होती है। ग. इसमें नैतिकता का गुण निहित होता है। तुष्टिगुण सापेक्षिक होती है। घ. तुष्टिगुण वस्तुएँ और उपभोक्ता के सम्बन्ध पर निर्भर होती है। 👉तुष्टिगुण के भेद - सीमान्त तुष्टिगुण तथा कुल तुष्टिगुण । 👉 सीमान्त तुष्टिगुण - किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के प्रयोग से जिससे तुष्टिगुण में वृद्धि होती है उसे सीमान्त तुष्टिगुण कहते हैं। 👉 प्रो० के० ई० बो ल्डिंग के अनुसार - वस्तु की किसी मात्रा की सीमांत तुष्टिगुण कुल तुष्टिगुण में वृद्धि है जो कि उपभोग के एक और इकाई के परिणामस्वरूप प्राप्त होती है। 👉सीमान्त तुष्टिगुण धनात्मक (Positive), शून…