सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था (Government Budget and Economy)
Class XII 7.सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था (Government Budget and Economy)
प्रश्न . सरकारी बजट के घटकों के नाम लिखिए। उत्तर – सरकारी बजट के
मुख्यतः दो घटक होते हैं - i) राजस्व बजट तथा ii) पूँजीगत बजट प्रश्न :- सरकारी बजट
से आप क्या समझते हैं ? इसके मुख्य तत्व क्या है ? उत्तर
:- सरकारी बजट एक वित्तीय वर्ष ( अप्रैल
1 से मार्च 31 तक ) की अवधि के दौरान
सरकार की प्राप्ति यों ( आय ) तथा
सरकार के व्यय के अनुमानों का विवरण होता है । सरकारी बजट के दो
मुख्य तत्व ( घटक ) है (1) बजट प्रा प्तियां :- बजट प्राप्ति यों से अभिप्राय एक वित्तीय वर्ष में सरकार को
सभी साधनों से प्राप्त होने वाली अनुमानित मौद्रिक आय से है । बजट प्राप्तियों का विस्तृत रूप से दो भागों में वर्गीकरण किया
जाता है । (a) राजस्व प्राप्तियां
:-
सरकार की राजस्व प्राप्तियां वे मौद्रिक प्राप्तियां हैं जिनके फलस्वरूप न तो कोई दे यता उत्पन्न होती है और न ही परिसंपत्तियों में कमी होती है । (b) पूंजीगत प्राप्तियां
:- पूंजीगत प्राप्तियां वे मौद्रिक प्राप्तियां हैं जिनसे सरकार
की दे यता उत्पन्न होती है या परिसंपत्ति कम होती है । (2) बजट व्यय :- बजट व्यय से अभिप्राय
सरकार द्वारा एक वित्तीय वर्ष में 'विकास तथा विकासेतर' या
'योजन…