0.PGT अर्थव्यवस्था का ढांचा
1. समष्टि अर्थशास्त्र के अभिकर्ता क्या करने का प्रयास करते हैं? (a)
लाभ कमाने पर (b) जनता के कल्याण को अधिकतम करने का (c)
आर्थिक एजेन्ट के लक्ष्य की पूर्ति का (d)
इनमें से कोई नहीं 2. किस अर्थव्यवस्था में निजी स्वामित्व होता है? (a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था (b)
समाजवादी अर्थव्यवस्था (c)
मिश्रित अर्थव्यवस्था (d)
(a) एवं (c) दोनों 3. एक मिश्रित अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याओं का समाधान किसके
द्वारा होता है? (a)
बाजार तंत्र द्वारा (b)
योजना तंत्र द्वारा (c)
कीमत पर नियंत्रण द्वारा (d) इनमें से सभी 4. विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाएँ कैसी अर्थव्यवस्थाएँ हैं? (a)
पूँजीवादी (b)
समाजवादी (c) मिश्रित (d)
इनमें से कोई नहीं 5. वस्तुओं और सेवाओं की कीमत और मात्राएँ किस अर्थशास्त्र की शाखा
में निर्धारित होती हैं? (a)
समष्टि अर्थशास्त्र (b) व्यष्टि अर्थशास्त्र (c)
आदर्शात्मक विश्लेषण (d)
इनमें से सभी 6. 'इकोनॉमिक कसीक्वेंसेज ऑफ द पीस' किसके द्वारा लिखिते पुस्तक है?
(a) जॉन मेनार्ड कीन्स (b)
एडम स्मिथ (c)
डेविड रिकार्डो (d)
इनमें से कोई नहीं 7. निम्न में कौन आर्थिक समस्या है? (a)
सीमित संसाधन (b)
अनंत इच्छायें (c) आवश्यकता …