0.PGT अर्थव्यवस्था का ढांचा

PGT अर्थव्यवस्था का ढांचा

1. समष्टि अर्थशास्त्र के अभिकर्ता क्या करने का प्रयास करते हैं?

(a) लाभ कमाने पर

(b) जनता के कल्याण को अधिकतम करने का

(c) आर्थिक एजेन्ट के लक्ष्य की पूर्ति का

(d) इनमें से कोई नहीं

2. किस अर्थव्यवस्था में निजी स्वामित्व होता है?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) (a) एवं (c) दोनों

3. एक मिश्रित अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याओं का समाधान किसके द्वारा होता है?

(a) बाजार तंत्र द्वारा

(b) योजना तंत्र द्वारा

(c) कीमत पर नियंत्रण द्वारा

(d) इनमें से सभी

4. विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाएँ कैसी अर्थव्यवस्थाएँ हैं?

(a) पूँजीवादी

(b) समाजवादी

(c) मिश्रित

(d) इनमें से कोई नहीं

5. वस्तुओं और सेवाओं की कीमत और मात्राएँ किस अर्थशास्त्र की शाखा में निर्धारित होती हैं?

(a) समष्टि अर्थशास्त्र

(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र

(c) आदर्शात्मक विश्लेषण

(d) इनमें से सभी

6. 'इकोनॉमिक कसीक्वेंसेज ऑफ द पीस' किसके द्वारा लिखिते पुस्तक है?

(a) जॉन मेनार्ड कीन्स

(b) एडम स्मिथ

(c) डेविड रिकार्डो

(d) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न में कौन आर्थिक समस्या है?

(a) सीमित संसाधन

(b) अनंत इच्छायें

(c) आवश्यकता की पूर्ति के लिए सीमित संसाधनों का उत्कृष्ट उपयोग

(d) इनमें से कोई नहीं

8. अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन सरकार की भूमिका नहीं है?

(a) कानून लागू करवाना

(b) आधारभूत संरचनाओं का निर्माण

(c) लाभ कमाना

(d) सामाजिक कल्याण का कार्य करना

9. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का क्षेत्र क्या होता है?

(a) व्यक्तिगत उत्पादन स्तर

(b) व्यक्तिगत आय

(c) व्यक्तिगत कीमतें

(d) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का उत्पादन, आय तथा कीमतों का स्तर

10. निम्न में कौन महामंदी का लक्षण नहीं है?

(a) बढ़ती बेरोजगारी दर

(b) बाजार में वस्तुओं की माँग में कमी

(c) उत्पादन में गिरावट

(d) कीमत का बढ़ता स्तर

11. अर्थव्यवस्था में उत्पादन के संसाधनों का स्वामित्व किस क्षेत्र के पास होता है?

(a) सरकारी क्षेत्रक

(b) बाह्य क्षेत्रक

(c) उत्पादन क्षेत्रक

(d) परिवार क्षेत्रक

12. अर्थव्यवस्था में निवेश का कार्य किस क्षेत्रक द्वारा किया जाता है?

(a) सरकारी क्षेत्रक

(b) बाह्य क्षेत्रक

(c) उत्पादन क्षेत्रक (फर्मों)

(d) पारिवारिक क्षेत्रक

13. किसने कहा अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?

(a) रॉबिन्स

(b) मार्शल

(c) जे०के० मेहता

(d) एडम स्मिथ

14. 'माइक्रोज' जिसका अर्थ होता है छोटा, निम्न में कौन-सा शब्द है?

(a) अरबी

(b) ग्रीक

(c) जर्मन

(d) अंग्रेजी

15. सबसे पहले 'माइक्रो' शब्द का प्रयोग करने वाले हैं

(a) मार्शल

(b) बोल्डिंग

(c) केन्स

(d) रैगनर फ्रिश

16. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का सह-अस्तित्व होता है?

(a) पूँजीवादी

(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(c) समाजवादी

(d) इनमें से कोई नहीं

17. किस अर्थव्यवस्था में निजी सम्पत्ति के अस्तित्व एवं प्रधानता पायी जाती है?

(a) समाजवाद

(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(c) पूँजीवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

18. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?

(a) साधनों का आवंटन

(b) साधनों का कुशलतम उपयोग

(c) आर्थिक विकास

(d) इनमें से सभी

19. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है

(a) व्यक्तिगत इकाई का

(b) आर्थिक समग्र का

(c) राष्ट्रीय आय का

(d) इनमें से कोई नहीं

20. एक व्यक्ति के पास संसाधन होते हैं

(a) असीमित

(b) सीमित

(c) न तो असीमित न सीमित

(d) या तो सीमित या असीमित

21. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के केन्द्रीय समस्या का समाधान होता है

(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा

(b) मूल-तंत्र द्वारा

(c) केन्द्रीय नियोजन द्वारा

(d) पूँजीपति द्वारा

22. वह तालिका जिसमें उपभोक्ता द्वारा विभिन्न कीमतों पर माँगी गई मात्राओं को दर्शाया जाता है, उसे कहते हैं

(a) बाजार माँग अनुसूचि

(b) उपभोक्ता माँग अनुसूचि

(c) बाजार पूर्ति अनुसूचि

(d) उत्पादक पूर्ति अनुसूचि

23. निम्नलिखित में कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ अर्थशास्त्र की अध्ययन सामग्री के अन्तर्गत सम्मिलित की जाती है?

(a) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(b) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

24. निम्नलिखित में से कौन उत्पति का साधन नहीं है?

(a) भूमि

(b) श्रम

(c) मुद्रा

(d) पूँजी

25. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?

(a) क्या उत्पादन हो?

(b) कैसे उत्पादन हो?

(c) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो?

(d) इनमें से सभी

26. व्यष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है—

(a) राष्ट्रीय आय का

(b) राष्ट्रीय उत्पादन का

(c) एक विशिष्ट फर्म का

(d) इनमें से सभी का

27. वह तालिका जिसमें उत्पादक द्वारा विभिन्न कीमतों पर बेची गई मात्राओं को दर्शाया जाता है, उसे कहते हैं

(a) बाजार माँग अनुसूचि

(b) उपभोक्ता माँग अनुसूचि

(c) बाजार पूर्ति अनुसूचि

(d) उत्पादक पूर्ति अनुसूचि

28. निम्न में किस अर्थव्यवस्था में कीमत एवं नियोजन तंत्र मिलकर केन्द्रीय समस्याओं का समाधान किया जाता है?

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

29. विभिन्न कीमतों पर बाजार में मौजूद सभी उत्पादकों द्वारा बेची जाने वाली मात्राओं को दर्शाने वाली तालिका को कहते हैं

(a) व्यक्तिगत माँग अनुसूची

(b) व्यक्तिगत पूर्ति अनुसूची

(c) बाजार पूर्ति अनुसूची

(d) बाजार माँग अनुसूची

30. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या नहीं.

(a) क्या उत्पादन हो

(b) विदेश व्यापार कैसे बढ़े

(c) किस विधि से उत्पादन हो

(d) किसके लिए उत्पादन हो

31. विभिन्न कीमतों पर बाजार में मौजूद सभी उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली मात्राओं को दर्शाने वाली तालिका को कहते हैं

(a) व्यक्तिगत माँग अनुसूचि

(b) व्यक्तिगत पूर्ति अनुसूचि

(c) बाजार पूर्ति अनुसूचि

(d) बाजार माँग अनुसूचि

32. अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है ?

(a) पूँजीवादी या बाजार अर्थव्यवस्था के रूप में

(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था के रूप में

(c) केन्द्रीकृत नियोजित या समाजवादी अर्थव्यवस्था के रूप में

(d) इनमें से सभी

33. लोग प्रयास करते हैं

(a) अपने संसाधनों का सबसे बेकार उपयोग करने का

(b) अपने संसाधनों का अच्छा उपयोग करने का

(c) अपने संसाधनों का सर्वोच्च रूप से उपयोग करने का

(d) इनमें से कोई नहीं

34. उपभोग के वक्त विभिन्न वस्तुओं का चयन करते वक्त एक उपभोक्ता विवेकशील होता है

(a) जब वह रुचि व अभिरुचियों के अनुरूप चयन करता है

(b) जब वह रुचि व अभिरुचियों के विरुद्ध चयन करता है।

(c) जब वह अपने रिश्तेदारों की रुचि अभिरुचियों के अनुरूप चयन करता है

(d) जब अपनी भावनाओं के अनुरूप चयन करता है

35. किसने कहा- “अर्थव्यवस्था कभी वास्तविक विज्ञान होता है और कभी आदर्श विज्ञान "

(a) मार्शल

(b) फ्रेडमैन

(c) कीन्स

(d) इनमें से कोई नहीं

36. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं?

(a) जे०बी०से०

(b) मार्शल

(c) पीगू

(d) कैनन

37. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती

(a) व्यक्तिगत इकाई

(b) छोटे-छोटे चर

(c) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण

(d) उपर्युक्त सभी

38. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है

(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

(b) आय विश्लेषण में

(c) समष्टि अर्थशास्त्र में

(d) इनमें से कोई नहीं

39. व्यष्टि अर्थशास्त्र का वैकल्पिक नाम है

(a) आय सिद्धान्त

(b) उपभोक्ता सिद्धान्त

(c) कीमत सिद्धान्त

(d) उत्पादक सिद्धान्त

40. व्यष्टि अर्थशास्त्र की शाखाएँ कौन-सी है ?

(a) वस्तु कीमत निर्धारण

(b) साधन कीमत निर्धारण

(c) आर्थिक कल्याण

(d) उपर्युक्त सभी

41. उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन हैं?

(a) भूमि

(b) श्रम

(c) पूँजी

(d) उपर्युक्त सभी

42. आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं व्यष्टि और समष्टि में निम्न में किसने विभाजित किया?

(a) मार्शल

(b) रिकार्डों

(c) रैगनर फ्रिश

(d) इनमें से कोई नहीं

43. " अर्थशास्त्र चयन का तर्कशास्त्र कहा है" किसने कहा है?

(a) हिक्स

(b) कीन्स

(c) रॉबिन्स

(d) मार्शल

44. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे?

(a) जे०बी० से

(b) माल्थस

(c) एडम स्मिथ

(d) जॉन रॉबिन्सन

45. अर्थशास्त्र की कल्याण सम्बन्धी परिभाषा के जन्मदाता थे

(a) एडम स्मिथ

(b) मार्शल

(c) रॉबिन्स

(d) सेम्युल्सन

46. किसके अनुसार अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है ?

(a) ए० मार्शल

(b) पॉल सेम्युलसन

(c) जे०एस० मिल

(d) एडम स्मिथ

47. व्यष्टि अर्थशास्त्र में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाती है?

(a) व्यक्तिगत परिवार

(b) व्यक्तिगत फर्म

(c) व्यक्तिगत उद्योग

(d) इनमें से सभी

48. अंग्रेजी का शब्द 'मैक्रो' ग्रीक भाषा मैक्रोज से लिया गया जिसका अर्थ है

(a) सूक्ष्म

(b) व्यापक

(c) व्यक्तिगत

(d) इनमें से कोई नहीं

49. किस अर्थव्यवस्था में कीमत यंत्र के आधार पर निर्णय लिये जाते है?

(a) समाजवादी

(b) पूँजीवादी

(c) मिश्रित

(d) इनमें से कोई नहीं

50. समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है?

(a) राष्ट्रीय आय

(b) पूर्ण रोजगार

(c) कुल उत्पादन

(d) उपर्युक्त सभी

51. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है?

(a) चुनाव की

(b) उपभोक्ता चयन की

(c) फर्मचयन की

(d) इनमें से कोई नहीं

52. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) हमारी आवश्यकताएँ सदा संसाधनों से अधिक होती हैं।

(b) हमारे संसाधन सदा आवश्यकताओं से अधिक होते हैं।

(c) संसाधनों के वैकल्पिक प्रयोग नहीं होते।

(d) इच्छाओं के वैकल्पिक प्रयोग होते हैं।

53. उस भौतिक समस्या का नाम बताइये जिसके कारण अर्थशास्त्र अध्ययन की एक विषय सामग्री के रूप में उभरा है।

(a) निर्धनता

(b) बेरोजगारी

(c) दुर्लभता

(d) उपरोक्त सभी

54. निम्नलिखित में से किसे व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत अध्ययन किया जायेगा?

(a) कपड़ा उद्योग

(b) बेरोजगारी

(c) प्राथमिक क्षेत्र

(d) उपरोक्त सभी

55. निम्नलिखित में से किसे समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत अध्ययन किया जायेगा?

(a) उपभोक्ता व्यवहार

(b) राष्ट्रीय आय

(c) कीमत सिद्धान्त

(d) कल्याण अर्थशास्त्र

56. बाजार अर्थव्यवस्था में उत्पादन ........... के लिए किया जाता है।

(a) लाभ

(b) समाज कल्याण

(c) सेवा

(d) सरकारी जिम्मेदारी

57. " क्या उत्पादन किया जाए" का निर्णय लेने के लिए सिद्धान्त क्या है?

(a) जहाँ समग्र उपयोगिता अधिकतम हो ।

(b) जहाँ बिना किसी को बतर किये किसी को बेहतर न किया जा सके

(c) जहाँ लागत न्यूनतम हो

(d) उपरोक्त सभी

58. कैसे उत्पादन किया जाए " का निर्णय लेने के लिए सिद्धान्त क्या है?

(a) जहाँ समग्र उपयोगिता अधिकतम हो

(b) जहाँ बिना किसी को बतर किये किसी को बेहतर न किया जा सके

(c) जहाँ लागत न्यूनतम हो

(d) उपरोक्त सभी

59. किसके लिए उत्पादन किया जाए " का निर्णय लेने के लिए सिद्धान्त क्या है?

(a) जहाँ समग्र उपयोगिता अधिकतम हो।

(b) जहाँ बिना किसी को बतर किये किसी को बेहतर न किया जा सके

(c) जहाँ लागत न्यूनतम हो

(d) उपरोक्त सभी

60. केन्द्रीय योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय समस्या का समाधान

(a) कीमत तंत्र

(b) सामाजिक तंत्र

(c) सरकार द्वारा नियुक्त केन्द्रीय अधिकारी

(d) इनमें से कोई भी द्वारा किया जाता है।

61. बाजार अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय समस्या का समाधान ........ द्वारा किया जाता है।

(a) कीमत तंत्र

(b) सामाजिक तंत्र

(c) सरकार द्वारा नियुक्त केन्द्रीय अधिकारी

(d) इनमें से कोई भी

62. PP वक्र बाई ओर कब खिसकेगा?

(a) जब संसाधनों में वृद्धि हो

(b) जब तकनीक में सुधार हो

(c) जब संसाधनों का विनाश हो

(d) जब संसाधनों का अल्प / अकुशल उपयोग हो रही हो।

63. एक अर्थव्यवस्था में शिक्षा का महत्व जानकर लोगों ने अपने बच्चों की शिक्षा पर बहुत ध्यान देना शुरू कर दिया। इससे उत्पादन संभावना वक्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) PP वक्र दाँई ओर खिसकेगा

(b) PP वक्र बाँई ओर खिसकेगी

(c) PP चक्र से नीचे उत्पादन होगा

(d) PP चक्र से ऊपर उत्पादन होगा

64. PP वक्र नतोदर क्यों होता है?

(a) अवसर लागत के कारण

(b) सीमान्त अवसर लागत के कारण

(c) बढ़ती हुई सीमान्त अवसर लागत के कारण

(d) उपरोक्त कोई भी

65. संसाधनों के कारण पूर्ण रोजगार के बावजूद एक अर्थव्यवस्था PP वक्र से नीचे कार्यशील हो सकती है यदि

(a) संसाधन प्राकृतिक हो

(b) संसाधन मानवकृत हो

(c) संसाधनों का कुशल प्रयोग न हो रहा हो

(d) तकनीक पुरानी हो

प्रo 66- 68 के उत्तर निम्नलिखित चित्र के आधार पर दें।

66. बिन्दु 'A' क्या दर्शाता है?

(a) संसाधनों का अल्प एवं अकुशल प्रयोग

(b) संसाधनों का पूर्ण एवं कुशलतम प्रयोग

(c) तकनीक में सुधार

(d) अप्राप्य संयोग

67. बिन्दु 'B' क्या दर्शाता है?

(a) संसाधनों का अल्प एवं अकुशल प्रयोग

(b) संसाधनों का पूर्ण एवं कुशलतम प्रयोग

(c) तकनीक में सुधार

(d) अप्राप्य संयोग

68. बिन्दु 'U' क्या दर्शाता है?

(a) संसाधनों का अल्प एवं अकुशल प्रयोग

(b) संसाधनों का पूर्ण एवं कुशलतम प्रयोग

(c) तकनीक में सुधार

(d) अप्राप्य संयोग

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare