जनसंख्या पर विगत वर्षों में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(Previous
year objective type questions on population)
1. भारत में वर्तमान जनसांख्यिकीय संक्रमण सूचक है-
(A)
उच्च जनसंख्या वृद्धि संभाव्य परन्तु निम्न वास्तविक वृद्धि का
(B)
उच्च जनसंख्या वृद्धि संभाव्य परन्तु उच्च वास्तविक वृद्धि का
(C) आंशिक औद्योगीकृत अर्थव्यवस्था का
(D)
प्रतिरूपी वर्धमान नगरीकरण का
2. ऐसी जनसंख्या प्रायः किन देशों में मिलती है जिनमें उपयुक्त एवं
कुशल व्यक्तियों के अभाव में वहाँ के संसाधनों का प्रर्याप्त विकास
न हो पाया हो?
(A) सकल जनाधिक्य (Absolute Overpopulation)
(B)
सापेक्षिक जनाधिक्य (Relative Overpopulation)
(C)
सकल अल्प जनसंख्या (Absolute Under-population)
(D)
सापेक्षिक अल्प जनसंख्या (Relative Under-population)
3. किसने कहा है कि 'अनुकूलतम जनसंख्या वह है, जो प्रति व्यक्ति अधिकतम
आय प्रदान करती है?
(A)
माल्थस
(B)
सिजविक
(C) एडवर्थ
(D)
डाल्टन
4. 1 से 14 वर्ष के बच्चों की संख्या सर्वाधिक
निम्नलिखित में से कहाँ पायी जाती है?
(A) एशिया
(B)
यूरोप
(C)
अफ्रीका
(D)
आस्ट्रेलिया
5. निम्नलिखित में न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य है?
(A)
पंजाब
(B)
उत्तर प्रदेश
(C)
गोवा
(D) हरियाणा
6. भारत की जनसंख्या वृद्धि दर 2001-2011 के दशक में थी ?
(A)
24.86%
(B)
25.80%
(C) 17.7%
(D)
19.12%
7. जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत मे पुरुष और महिला
साक्षरता दर का अन्तराल है?
(A) 16.30 प्रतिशत का
(B)
16.68 प्रतिशत का
(C)
17.38 प्रतिशत का
(D)
17.68 प्रतिशत का
8. जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व
की जनसंख्या का-
(A)
16 प्रतिशत है
(B)
16.5 प्रतिशत है
(C) 17.5 प्रतिशत है
(D)
18 प्रतिशत है
9. जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत में 0-6 वर्ष के आयु
समूह के बच्चों का यौन अनुपात है?
(A)
912
(B)
913
(C) 919
(D)
915
10. जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत में सर्वाधिक साक्षरता
वाला जिला है?
(A)
आइजॉल (मिजोरम)
(B)
बीदर (कर्नाटक)
(C)
मलप्पुरम (केरल)
(D) सरचिप (मिजोरम)
11. वर्तमान भारत में जन्मदर तथा मृत्युदर से सम्बन्धित निम्न में से
कौन-सा कथन सही है?
(A)
जन्मदर उठ रही है तथा मृत्युदर गिर रही है।
(B)
जन्मदर गिर रही है तथा मृत्युदर उठ रही है।
(C) जन्म तथा मृत्युदर दोनों गिर रही है।
(D)
जन्म तथा मृत्युदर दोनों उठ रही है।
12. जनसंख्या के आयु-लिंग संगठन को निरूपित करने की सर्वोत्तम विधि
है।
(A)
सरल दण्ड आरेख
(B)
मिश्र पट्टी स्तम्भ आरेख
(C) पिरामिड आरेख
(D)
बहुरेखा आरेख
13. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी जनसंख्या घनत्व (2011) के अवरोही
क्रम (Descending Or- ders) में व्यवस्थित
कीजिए। सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए-
(1)
बिहार
(2)
केरल
(3)
उत्तरप्रदेश
(4)
पश्चिम बंगाल
(A)
1,3,2,4
(B)
4,1,3,2
(C) 1, 4, 2,3
(D)
2,4,1,3
14. वर्ष 2001 की तुलना में 2011 में 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के लिंगानुपात
में कितनी कमी हुयी ?
(A)
15
(B)
14
(C) 13
(D)
12
15. स्वतंत्रोपरांत 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के लिंगानुपात में सर्वाधिक
कमी किस दशक में हुई?
(A)
1961-71
(B)
1971-81
(C) 1991-01
(D)
1981-91
16. 2001-2011 के दशक में 0-6 आयु वर्ग के लिंगानुपात में किस राज्य/के.प्र.
में सर्वाधिक कमी दर्ज की गयी?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B)
हिमाचल प्रदेश
(C)
राजस्थान
(D)
उत्तर प्रदेश
17. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(A) सिक्किम भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है।
(B)
2001-2011 के दौरान भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 15% से कम थी।
(C)
मिजोरम भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है।
(D)
केन्द्रशासित क्षेत्रों में से दिल्ली का महिला-पुरुष अनुपात सबसे अधिक है।
18. निम्नलिखित नगरों में से किसमें मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है?
(A)
बंगलौर में
(B)
चेन्नई में
(C) दिल्ली में
(D)
सूरत में
19. 2001-11 के दौरान निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने साक्षरता
दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
(A) बिहार ने
(B)
गुजरात ने
(C)
राजस्थान ने
(D)
उत्तर प्रदेश ने
20. 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत का द्वितीय सर्वाधिक
जनसंख्या वाला राज्य है?
(A)
आन्ध्र प्रदेश
(B)
बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D)
पश्चिम बंगाल
21. कथन (A) भारत में नगरीय गरीबी की जड़े ग्रामीण क्षेत्रों में निहित
हैं। कारण (R) ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर नीचा है?
(A) A तथा R दोनों सही तथा R, A का सही व्याख्या है।
(B)
A तथा R दोनों सही तथा R, A का सही व्याख्या नहीं है।
(C)
A सही है किन्तु R गलत है।
(D)
R गलत है किन्तु A सही है।
22. निम्न राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना अनुसार सबसे अधिक लिंग
अनुपात मिलता है?
(A)
असम
(B)
मिजोरम
(C)
महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
23. निम्नांकित राज्यों में से किसमें कुल जनसंख्या में ईसाइ का प्रतिशत
अधिक है?
(A)
केरल
(B)
मेघालय
(C)
मिजोरम
(D) नागालैण्ड
24. भारत में उच्च शिशु मृत्युदर (2011) संबंधित है?
(A)
बिहार
(B)
अरुणाचल प्रदेश
(C)
उड़ीसा
(D) मध्य प्रदेश
25. सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य है?
(A)
असोम
(B)
महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D)
उड़ीसा
26. 2011 की जनगणनानुसार न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर है।
(A)
पश्चिम बंगाल
(B)
तमिलनाडु
(C) नागालैण्ड
(D)
पंजाब
27. 2011 की जनगणना में अधिकतम जनसंख्या वृद्धि दर थी?
(A) दादर एवं नागर हवेली
(B)
मिजोरम
(C)
त्रिपुरा
(D)
नागालैण्ड
28. भारत का सबसे विरल जनघनत्व (2011) का राज्य कौन है?
(A)
जम्मू-कश्मीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C)
केरल
(D)
मिजोरम
29. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय औसत की तुलना में साक्षरता
दर (Literacy rate) कम है?
(A)
कर्नाटक
(B)
पश्चिम बंगाल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D)
महाराष्ट्र
30. भारत की जनगणना-2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में
से कौन सा राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला है?
(A)
जम्मू एवं कश्मीर में
(B) पंजाब में
(C)
हरियाणा में
(D)
गोवा में
31. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के प्रथम वर्ग के का योगदान कुल
नगरीय जनसंख्या में है-
(A)
44.40%
(B)
56.50%
(C)65.20%
(D) 70%
32. भारत मेंनिम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता
पाई जाती है?
(A)
महाराष्ट्र
(B)
मणिपुर
(C) केरल
(D)
गुजरात
33. निम्नलिखित में से किस केन्द्र शासित प्रदेश में आबादी का घनत्व
सबसे कम है?
(A)
दमण और दीव
(B)
दादरा और नगर हवेली
(C) अंडमान और निकोबार
(D)
पुडुचेरी
34. 15वीं जनगणना में देश में सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर किस
राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश की दर्ज की गयी।
(A)
उत्तर प्रदेश
(B)
बिहार
(C) दादर एवं नगर हवेली
(D)
दमन दीव
35. 2001-11 के दशक में देश में न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर किस
राज्य केन्द्रशासित प्रदेश की दर्ज की गयी?
(A)
केरल
(B) नगालैण्ड
(C)
दिल्ली
(D)
लक्षद्वीप
36. योजना आयोग द्वारा 2011-12 में कितने राज्यों/के.प्र. में साक्षरता
दर 85 प्रतिशत से ऊपर करने का लक्ष्य था
जिसे 2011 के अनुसार प्राप्त कर लिया गया है?
(A) 10
(B)
11
(C)
12
(D)
13
37. जनगणना 2011 में कितने राज्यों की जनगणना वर्फ अवरूद्ध क्षेत्रों
के अनतर्गत की गयी है?
(A)
1
(B)
12
(C) 3
(D)
4
38. जनगणना 2011 में जनगणना हेतु किस विधि का उपयोग किया गया है?
(A) Extended de Facto (Synchronous)
(B)
de Facto (Synchronous)
(C)
de Facto (Non Synchronous)
(D)
इनमें से कोई नहीं
39. 2011 की जनगणनानुसार एक व्यक्ति प्रति किमी. जनघनत्व वाला देश का
एक मात्र जिला कौन-सा है?
(A)
दमन (दमन दीव)
(B) दिबांग घाटी (अरूणाचल प्रदेश)
(C)
सम्बा (जम्मू-कश्मीर)
(D)
लाहुल एवं स्थिति (हिमाचल प्रदेश)
40. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में ग्रामीण जनसंख्या का
प्रतिशत है-
(A) 68.80
(B)
76.7
(C)74.3
(D)
80.1
41. भारतीय राज्य जिसमें दस लाख आबदी वाला नगर नहीं है?
(A)
हरियाणा
(B)
झारखण्ड
(C)
केरल
(D) उड़ीसा
42. कूट (I) को कूट (II) से सुमेलित कीजिए।
कूट (I)
(i)
जनांकिकी संक्रमण की प्रथम अवस्था
(ii)
जनांकिकी संक्रमण की द्वितीय अवस्था
(iii)
जनांकिकी संक्रमण की तृतीय अवस्था
(iv)
जनांकिकी संक्रमण की चौथी अवस्था
कूट (II)
(1)
जनसंख्या में स्थिरता की दशा
(2)
मृत्युदर का हास व उच्च जन्मदर
(3)
उच्च मृत्युदर न उच्च जन्मदर
(4)
निम्न जन्म दर व निम्न मृत्युदर
|
(i) |
(ii) |
(iii) |
(iv) |
(A) |
3 |
2 |
4 |
1 |
(B) |
2 |
4 |
1 |
3 |
(C) |
4 |
1 |
3 |
2 |
(D) |
1 |
3 |
2 |
4 |
43. वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना के अंतर्गत कितने नवीन
जिलों के प्रशासनिक आँकड़े ज्ञात हुए?
(A)
42
(B)
45
(C) 47
(D)
इनमें से कोई नहीं
44. भारत में वर्तमान (2011) शिशु मृत्युदर है लगभग ?
(A)
120 प्रति हजार
(B)
100 प्रति हजार हजार
(C) 44 प्रति
(D)
30 प्रति हजार
45. कथन (A) जनसंख्या का आकार और इसकी संरचना सामाजिक परिवर्तन के लिए
उत्तरदायी है। कारण (R) उस व्यावसायिक समूह की प्रजनता, जिसमें पत्नियां अधिक लाभकारी
पेशों में लगी हैं, कम होती है. तुलना में उसी आर्थिक वर्ग में जहाँ ऐसा नहीं है।
कूट:
(A) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या है।
(B)
दोनों A तथा R सही है और R.A की सही व्याख्या नहीं है।
(C)
A सही है, किन्तु R गलत है।
(D)
A गलत है किन्तु R सही है।
46. जब जनसंख्या विशेषज्ञ 2016 के आस-पास भारत को मिलने वाली सम्भावित
'जनसांख्यिकीय बोनस' की बात करते हैं, तो उनका आशय निम्नलिखित में से किस तथ्य से है?
(A) जनसंख्या में उत्पादनकारी आयु समूह में वृद्धि
(B)
सकल जनसंख्या में असाधारण कमी
(C)
जन्मदर और मृत्युदर दोनों में मी
(D)
अच्छी प्रकार से संतुलित लिंग अनुपात
47. निम्नलिखित में से कौन सा बिन्दु राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के अन्तर्गत
निर्मित 10 वर्षीय कार्ययोजना का अंग नहीं है?
(A) स्वयं सहायता समूहों की उच्चतर संलग्नता
(B)
निःशुल्क एवं अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा
(C)
विवाहों एवं गर्भधारण का अनिवार्य पंजीकरण
(D)
ऐसे पुरूषों के लिए विशेष पुरस्कार जो अन्त्य परिवार नियोजन उपायों का उपयोग करते हों।
48. अनुकूलतम जनसंख्या सिद्धान्त की प्रवर्तक थे?
(A)
डार्विन
(B)
माल्थस
(C) डाल्टन
(D)
हेनरी
49. समान जनसंख्या घनतव दर्शाने वाली रेखा है।
(A)
आइसोबार
(B)
आइसोलाइन
(C) पाइक्निक
(D)
आइसोधर्म
50. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला प्रमुख कारक है।
(A) औद्योगिक विकास
(B)
सामाजिक विकास
(C)
जलवायु
(D)
प्रशासनिक व्यवस्था
51. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई?
(A)
लार्ड डफरिन के कार्यकाल में
(B)
लार्ड लिटन के कार्यकाल में
(C)
मेयों के कार्यकाल में
(D) लार्ड रिपन के कार्यकाल में
52. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था।
(A)
जे. क्लार्क
(B)
जी.टी. दिवार्थी
(C) एफ. डब्ल्यू. नोटेस्ट्रीन
(D)
जे. जे. स्पेंगलर
53. केरल में उच्च साक्षरता का कारण है?
(A)
सुदृढ अर्थव्यवस्था
(B)
पिछड़ी जातियों की अनुपस्थिति
(C) सुविकसित सामाजिक
(D)
उच्च नगरीकृत समाज अवसंरचना
54. जनसंख्या दिवस है।
(A) 11 जुलाई
(B)
23 सितम्बर
(C)
24 अक्टूबर
(D)
1 दिसम्बर
55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, एक वर्ष के दौरान संशोधित जन्मदर
को दर्शाता है।
(A)
प्रति 1000 त्रियों पर जन्में शिशुओं की संख्या
(B) प्रति 1000 व्यक्तियों पर जन्में शिशुओं की संख्या
(C)
प्रति 1000 स्त्रियों पर जीवित जन्में शिशुओं की संख्या
(D)
प्रति 1000 व्यक्तियों पर जीवित जन्में शिशुओं की संख्या
56. भारत में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि दर रही
(A)
1951-1961
(B) 1961-1971
(C)
1971-1981
(D)
1981-1991
57. किस धार्मिक समूह का सर्वाधिक भाग नगरीय है।
(A) जैन
(B)
ईसाई
(C)
बौद्ध
(D)
हिन्दू
58. सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाला राज्य है।
(A)
मध्य प्रदेश
(B)
असम
(C)
बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
59. जनगणना : 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला केन्द्रशासित प्रदेश
हैं।
(A)
चण्डीगढ़
(B)
पुदुचेरी
(C) दिल्ली
(D)
लक्षद्वीप
60. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित क्षेत्र में स्त्रियों
की साक्षरता सर्वाधिक है।
(A)
दिल्ली
(B)
पुदुचेरी
(C) लक्षद्वीप
(D)
दमन एवं दीव
61. भारत की गिनती "जनांकिकीय लाभांश" (डेमोग्राफिक डिविडेंड)
वाले देश के रूप में की जाती है। ऐसा इसीलिए
है क्योंकि
(A)
यहाँ 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(B) यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(C)
यहाँ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है।
(D)
यहाँ की कुल जनसंख्या अधिक है।
62. 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत में न्यूनतम यौन
अनुपात पाया जाता है।
(A)
चण्डीगढ़ में
(B) दमन एवं दीव में
(C)
दादरा एवं नगर हवेली में
(D)
हरियाणा में
63. 2001-2011 के दशक में 0-6 आयु वर्ग के लिंगानुपात में किस राज्य/के.प्र.
में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गयी?
(A) पंजाब
(B)
महाराष्ट्र
(C)
जम्मू-कश्मीर
(D)
राजस्थान
64. जनगणना 2011 के अंतर्गत "गृह सूचीकरण एवं आवासीय जनगणना"
की प्रश्नावली में कुल कितने प्रश्न थे?
(A)
32
(B)
33
(C)
34
(D) 35
65. भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के - अनुसार निम्नलिखित में
से किस राज्य में शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक
है?
(A) छत्तीसगढ़
(B)
हरियाणा
(C)
उत्तर प्रदेश
(D)
पंजाब
66. निम्नलिखित में से कौन से कथन भारतीय जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों
के अनुसार सत्य हैं? सही उत्तर के चयन के
लिए नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए -
(1)
लक्षद्वीप में सबसे कम जनसंख्या पाई जाती है
(2)
चण्डीगढ़ में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
(3)
अरूणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
(4)
दादरा एवं नगर हवेली में जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि पाई गई है।
(A)
1 एवं 2
(B)
1, 2 एवं 3
(C)
2,3 एवं 4
(D) 1,3 एवं 4
67. निम्नलिखित नगरों में से कौन राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश में अवस्थित
है?
1.
अम्बाला
2.
खुर्जा
3.
रेवाड़ी
4.
रोहतक
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(A)
केवल 1 तथा 2
(B) केवल 3 तथा 4
(C)
केवल 1, 2 तथा 3
(D)
केवल 2,3 तथा 4
68. भारत के साक्षर राज्यों का अवरोही क्रम (2011) हैं।
(A)
केरल, गोवा, गुजरात, मिजोरम
(B)
मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा, गुजरात
(C) केरल, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा
(D)
पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, गोवा
69. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही है।
(A)
भारत में सर्वोच्च जनसंख्या घनत्व उत्तर प्रदेश में है।
(B)
भारत में सर्वोच्च स्त्री पुरुष अनुपात हिमाचल प्रदेश में है।
(C)
भारत में सर्वोच्च जनसंख्या वृद्धिदर पश्चिम बंगाल में है।
(D) भारत में निम्नतम साक्षरता दर बिहार में है।
70. भारत के किस राज्य में स्त्री-पुरुष अनुपात अधिक है?
(A)
आन्ध्र प्रदेश
(B)
कर्नाटक
(C) केरल
(D)
तमिलनाडु
71. 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत
भारत के किस राज्य में है?
(A)
सिक्किम
(C)
बिहार
(B) हिमाचल प्रदेश
(D)
उड़ीसा
72. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक जनघनत्व वाला प्रदेश
कौन-सा है।
(A)
केरल
(B)
राजस्थान
(C) बिहार
(D)
उत्तर प्रदेश
73. अधोलिखित में महिला साक्षरता का न्यूनतम प्रतिशत पाया जाता है।
(A)
तमिलनाडु
(C)
सिक्किम
(B) बिहार
(D)
राजस्थान
74. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या धन्त्त्व
अधिकतम है?
(A)
केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C)
उत्तर प्रदेश
(D)
बिहार
75. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से देश का दूसरा
सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(A)
बिहार
(B)
बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D)
राजस्थान
76. विश्व की जनसंख्या में भारत का हिस्सा है?
(A)
14%
(B)
15%
(C) 17.5%
(D)
13%
77. सर्वाधिक लिंगानुपात किस प्रदेश में है?
(A)
दिल्ली
(B)
अण्डमान निकोबार
(C)
लक्षद्वीप
(D) पुडुचेरी
78. साक्षरता दर की गणना के लिए आयु सीमा है।
(A)
3 वर्ष से ऊपर
(B)
5 वर्ष से ऊपर
(C) 7 वर्ष से ऊपर
(D)
14 वर्ष से ऊपर
79. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त के अनुसार भारतीय जनसंख्या है।
(A)
I अवस्था की ओर
(B)
II अवस्था की ओर
(C) III अवस्था की ओर
(D) IV अवस्था की ओर
