PART-1
प्रश्न 1. किस समिति की
अनुशंसा पर भारत में प्रथम बार पंचायती राज संस्थाओं का गठन किया गया था?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) गिरधारी लाल व्यास समिति
(c) सादिक अली समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से
कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है?
(a) दोहरी नागरिकता
(b) शक्तियों का विभाजन
(c) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था
(d) संविधान की सर्वोच्चता
प्रश्न 3. भारतीय संविधान के
द्वारा कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गये है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
प्रश्न 4. भारतीय संविधान का
कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन के लिए प्रावधान करता है?
(a) अनु० 320
(b) अनु० 321
(c) अनु० 322
(d) अनु० 324
प्रश्न 5. राज्य सभा में
प्रतिनिधित्व होता है
(a) केन्द्र का
(b) राज्यों का
(c) (a) और (b) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. भारतीय संघीय
व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है ?
(a) केन्द्र को
(b) राज्यों को
(c) जिलों को
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7. राज्य सभा में
मनोनीत सदस्यों की संख्या है
(a) 12
(b) 13
(c) 21
(d) 11
प्रश्न 8. भारत में पहला नगर
निगम स्थापित किया गया था?
(a) पटना
(b) मुंबई
(c) मद्रास
(d) कोलकाता
प्रश्न 9. किस राज्य को हाल
में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
प्रश्न 10. केन्द्र-राज्य
संबंधों में प्रमुख अड़चन क्या रही है?
(a) राज्यपाल की भूमिका
(b) अनुच्छेद 356
(c) राज्यों की केन्द्र पर निर्भरता
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 11. भारतीय संविधान का
73वाँ संशोधन सम्बन्धित है।
(a) ग्राम पंचायत से
(b) पंचायती राज से
(c) नगरपालिका से
(d) नगर निगम से
प्रश्न 12. भारत में
गैर-कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) मोरारजी देसाई
(c) वी० पी० सिंह
(d) आई० के० गुजराल
प्रश्न 13. सर्वोच्च न्यायालय
के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मंत्रिमंडल
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति
प्रश्न 14. भारतीय संविधान का
कौन-सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है ?
(a) अनु० 105
(b) अनु० 108
(c) अनु० 111
(d) अनु० 113
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से
कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) संघ लोक सेवा आयोग
(d) चुनाव आयोग
प्रश्न 16. भारतीय संविधान के
किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है ?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) निर्देशक सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. संविधान सभा के
अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ० अम्बेडकर
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ० राधा कृष्णन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. संविधान द्वारा
किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है ?
(a) अंग्रेजी
(b) उर्दू
(c) हिन्दी
(d) हिन्दुस्तानी
प्रश्न 19. भारत संयुक्त
राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?
(a) 1945 में
(b) 1947 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
प्रश्न 20. किस देश ने नाटो
में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया ?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) पश्चिम जर्मनी
(d) इटली
प्रश्न 21. सौराष्ट्र किस
राज्य का अंग है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
प्रश्न 22. किस देश के
प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई ?
(a) रूसी संघ
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
प्रश्न 23. दक्षेस (सार्क)
में कितने देश हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
प्रश्न 24. सुरक्षा परिषद में
स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 14
प्रश्न 25. पूना पैक्ट
संबंधित था
(a) दलित वर्ग से
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(c) संवैधानिक विकास से
(d) शैक्षिक सुधार से
प्रश्न 26. संयुक्त राष्ट्र
संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ है ?
(a) 111
(b) 112
(c) 115
(d) 120
प्रश्न 27. संविधान के किस
अनुच्छेद में केन्द्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है ?
(a) अनु० 245-255
(b) अनु० 240-250
(c) अनु० 352-360
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28. मुख्यमंत्री की
नियुक्ति कौन करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न 29. भारतीय संविधान
में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं ?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
प्रश्न 30. राज्यों के
संवैधानिक प्रमुख कौन है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) उप-मुख्यमंत्री
(d) विधान सभा के अध्यक्ष
प्रश्न 31. कौन संविधान
संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है ?
(a) 75वाँ
(b) 74वाँ
(c) 73वाँ
(d) 72वाँ
प्रश्न 32. किस देश का
संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ?
(a) यू० एस० ए०
(b) रूस
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) भारत
प्रश्न 33. किस वर्ष श्रीमती
इंदिरा गाँधी ने ‘आपात काल’ की घोषणा की?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1974
प्रश्न 34. भारतीय संविधान के
किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक तत्व निहित हैं ?
(a) भाग II
(b) भाग III
(c) भाग IV
(d) भाग V
प्रश्न 35. बजट का संबंध किस
पक्ष के साथ है ?
(a) आय
(b) व्यय
(c) आय एवं व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 36. भारत में वित्त
आयोग का कार्यकाल कितना है ?
(a) पाँच वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) छः वर्ष
(d) कोई सीमा नहीं
प्रश्न 37. बिहार विधान परिषद
के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष
प्रश्न 38. किस भारतीय राज्य
का अपना संविधान है ?
(a) मणिपुर
(b) नागालैण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
प्रश्न 39. मुस्लिम लीग की
स्थापना कब हुई थी?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
प्रश्न 40. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) मुस्लिम लीग
(c) बी० जे० पी०
(d) जनता पार्टी
प्रश्न 41. भारत में हरित
क्रांति के जनक कौन हैं ?
(a) एम० एस० स्वामीनाथन
(b) कुरियन
(c) यू० आर० राव
(d) बी० जी० देशमुख
प्रश्न 42. भारत की पहली
महिला राष्ट्रपति कौन थी ?
(a) राबड़ी देवी
(b) सोनिया गाँधी
(c) प्रतिभा पाटिल
(d) इंदिरा गाँधी
प्रश्न 43. केन्द्र में जनता
पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई ?
(a) 1975
(b) 1977
(c) 1979
(d) 1980
प्रश्न 44. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया ?
(a) जनता दल (यू)
(b) काँग्रेस
(c) बी० जे० पी०
(d) राजद
प्रश्न 45. 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(a) भारत
(b) काठमांडू
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
प्रश्न 46. सी० टी० बी० टी०
प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कब स्वीकारा गया ?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1997
(d) 1998
प्रश्न 47. भारत द्वारा दूसरा
सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?
(a) 1971
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1998
प्रश्न 48. भारत के प्रथम
प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) अम्बेडकर
(b) सरदार पटेल
(c) पं० नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
PART-2
प्रश्न 1. संयुक्त राष्ट्र
संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे ?
(a) बान की मून
(b) यू थांट
(c) कोफी अन्नान
(d) बुतरस घाली
प्रश्न 2. ग्राम कचहरी का
प्रधान कौन होता है ?
(a) सरपंच
(b) मुखिया
(c) वार्ड सदस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. संयुक्त राज्य
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(a) बिल क्लिंटन
(b) जॉर्ज बुश
(c) डोनाल्ड ट्रम्प
(d) बराक ओबामा
प्रश्न 4. योजना आयोग के पदेन
अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. वर्चस्व के बारे
में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) इसका अर्थ किसी एक देश की सुवाई या प्राबल्य है
(b) इस शब्द का इस्तेमाल प्राचीन यूनान में एथेन्स की प्रधानता
को चिह्नित करने के लिए किया जाता था
(c) वर्चस्वशील देश की सैन्यशक्ति अजेय होती है
(d) वर्चस्व की स्थिति नियत होती है, जिसने
एक बार वर्चस्व कायम कर लिया उसने हमेशा के लिए वर्चस्व कायम कर लिया
प्रश्न 6. राज्य पुनर्गठन
आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1953 ई.
(b) 1955 ई.
(c) 1956 ई.
(d) 1958 ई.
प्रश्न 7. भारत तथा पाकिस्तान
के बीच 1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ ?
(a) फरक्का समझौता
(b) आगरा समझौता
(c) शिमला समझौता
(d) लाहौर समझौता
प्रश्न 8. भारत में वर्तमान
में कुल कितने संघशासित प्रदेश हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
प्रश्न 9. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. भारतीय जनता
पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1977
(b) 1980
(c) 1982
(d) 1984
प्रश्न 11. काँग्रेस मुक्त
भारत का नारा भारत में किसने दिया है ?
(a) राम मनोहर लोहिया
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) जे० पी०
(d) मुलायम सिंह
प्रश्न 12. ताशकन्द समझौता कब
हुआ था?
(a) 1962
(b) 1964
(c) 1966
(d) 1968
प्रश्न 13. गुट निरपेक्ष
आन्दोलन की नींव किस सम्मेलन में पड़ी?
(a) बांडुंग सम्मेलन
(b) बेलग्रेड सम्मेलन
(c) काहिरा सम्मेलन
(d) लुसाका सम्मेलन
प्रश्न 14. भारत में द्वितीय
आम चुनाव कब हुआ था ?
(a) 1952
(b) 1955
(c) 1957
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. भारत में द्वितीय
पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1951
(b) 1956
(c) 1961
(d) 1965
प्रश्न 16. संयुक्त राष्ट्र
अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?
(a) जार्ज वाशिंगटन
(b) जार्ज बुश
(c) अब्राहम लिंकन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. राष्ट्रीय विकास
परिषद का अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न 18. विश्व श्रम संगठन
का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) पेरिस
(c) लंदन
(d) जिनेवा
प्रश्न 19. भारत के प्रथम
शिक्षामंत्री कौन थे?
(a) डॉ० बी० आर० अम्बेदकर
(b) के० एम० मुंशी
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(d) अबुल कलाम आजाद
प्रश्न 20. योजना आयोग का गठन
कब हुआ?
(a) 1948
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1951
प्रश्न 21. यूरोपीय संघ के
सदस्यों की मुद्रा क्या है ?
(a) यूरो
(b) डॉलर
(c) रुपया
(d) येन
प्रश्न 22. निम्नलिखित में से
कौन एक राज्य नहीं है ?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. उत्तर प्रदेश में
किस दल की सरकार है ?
(a) समाजवादी दल
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) भाजपा
(d) काँग्रेस
प्रश्न 24. भारत-चीन युद्ध कब
हुआ?
(a) 1962
(b) 1963
(c) 1964
(d) 1965
प्रश्न 25. सार्क का मुख्यालय
कहाँ है ?
(a) नई दिल्ली
(b) इस्लामाबाद
(c) काठमाण्डू
(d) ढाका
प्रश्न 26. बांग्लादेश का
निर्माण किस वर्ष हुआ?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1973
प्रश्न 27. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया था ?
(a) राजीव गाँधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इंदिरा गाँधी
(d) मोरारजी देसाई
प्रश्न 28. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) राज नारायण
(c) के० एम० मुंशी
(d) जार्ज फर्नाडीस
प्रश्न 29. “विश्व मानवाधिकार दिवस” कब मनाया जाता है ?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 10 दिसम्बर
(c) 24 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 30. निम्नलिखित में से
कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है ?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) थाईलैण्ड
प्रश्न 31. सिक्किम भारत का
सहवर्ती राज्य कब बना?
(a) 1974
(b) 1975
(c) 1980
(d) 1986
प्रश्न 32. भारतीय राष्ट्रीय
काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) इंदिरा गाँधी
(d) सोनिया गाँधी
प्रश्न 33. भारत में 1940 के
दशक के अंतिम सालों में किसके निर्देशन में परमाणु कार्यक्रम शुरू हुआ?
(a) होमी जहाँगीर भाभा
(b) अब्दुल कलाम
(c) सी० वी० रमण
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 34. बिहार के प्रथम
मुख्यमंत्री कौन थे ?
(a) अनुग्रह नारायण सिंह
(b) श्रीकृष्ण सिंह
(c) कर्पूरी ठाकुर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 35. तेलुगु देशम
पार्टी किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न 36. अमेरिका के किस
राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है।
(a) बराक ओबामा
(b) बिल क्लिटन
(c) जार्ज बुश
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 37. संविधान सभा के
अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ० अम्बेडकर
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ० राधाकृष्णन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 38. काँग्रेस ने किस
प्रकार का समाजवाद अपनाया ?
(a) मार्क्सवादी
(b) ब्रिटेन का लोकतांत्रिक समाजवाद
(c) गाँधी का सर्वोदय
(d) लेनिन का साम्यवाद
प्रश्न 39. प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी किस दल के हैं ?
(a) काँग्रेस
(b) शिवसेना
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) जनता पार्टी
प्रश्न 40. दिल्ली के
मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल किस दल के हैं ?
(a) भाजपा
(b) आम आदमी पार्टी
(c) लोक दल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 41. संविधान द्वारा
किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) हिन्दुस्तानी
प्रश्न 42. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य
था ?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) छठी
प्रश्न 43. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
प्रश्न 44. भारत संयुक्त
राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना ?
(a) 1945 में
(b) 1947 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
प्रश्न 45. शिमला समझौते पर
भारत के किस प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 46. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया ?
(a) राजीव गाँधी
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) मनमोहन सिंह
(d) नरेन्द्र मोदी
प्रश्न 47. काँग्रेस फॉर
डेमोक्रेसी के संस्थापक नेता कौन था ?
(a) बहुगुणा
(b) सत्पथी
(c) जगजीवन राम
(d) राम विलास पासवान
प्रश्न 48. सम्पूर्ण क्रांति
आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) कर्पूरी ठाकुर
(b) चन्द्रशेखर
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इनमें से कोई नहीं
PART-3
प्रश्न 1. जनता पार्टी,
जनसंघ, काँग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन काँग्रेस अप्रैल, 1977 में विलय कर कौन
पार्टी बनाए ?
(a) जनता दल
(b) जनता पार्टी
(c) स्वतंत्र पार्टी
(d) लोक दल
प्रश्न 2. सौराष्ट्र किस
राज्य का अंग है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
प्रश्न 3. अकाली
आन्दोलनकारियों की क्या माँग थी ?
(a) अलग पंजाब
(b) खालिस्तान राज्य
(c) पृथक राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4. मेधा पाटेकर का नाम
किस आंदोलन से जुड़ा है ?
(a) प्रदूषण रोको
(b) टेहरी बाँध विरोध
(c) नर्मदा बचाओ
(d) चिपको
प्रश्न 5. पहला पिछड़ा आयोग
का अध्यक्ष कौन था ?
(a) कालेलकर
(b) बी० पी० मण्डल
(c) अम्बेडकर
(d) मुंगेरी लाल
प्रश्न 6. 1988 में स्थापित जनता दल का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) चन्द्रशेखर
(c) वी० पी० सिंह
(d) लालू प्रसाद
प्रश्न 7. जी-77 में कौन-से
देश आते हैं ?
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) विकासशील
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 8. पहले गुटनिरपेक्ष
सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(a) वाजपेयी
(b) नेहरू
(c) पटेल
(d) कामराज
प्रश्न 9. किस देश ने NATO
में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया ?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) पश्चिम जर्मनी
(d) इटली
प्रश्न 10. 1917 में रूस में साम्यवादी राज्य की स्थापना किसने की ?
(a) लेनिन
(b) मार्क्स
(c) एंजिल्स
(d) स्टालिन
प्रश्न 11. भारत-पाकिस्तान के
बीच ताशकंद समझौता कब हुआ था ?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1970
(d) 1971
प्रश्न 12. भारतीय संविधान
में 42वाँ संशोधन कब हुआ?
(a) 1971 में
(b) 1976 में
(c) 1977 में
(d) 1978 में
प्रश्न 13. ‘देश में आन्तरिक गड़बड़ी’ के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई
?
(a) 1971 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1977 में
प्रश्न 14. भारत में
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काट कर पहला राज्य कौन बना ?
(a) नागालैण्ड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
प्रश्न 15. बोडोलैण्ड
स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है ?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
प्रश्न 16. सुन्दर लाल
बहुगुणा का नाम किस आन्दोलन से जुड़ा है ?
(a) कृषक आन्दोलन
(b) मानवाधिकार
(c) श्रमिक आन्दोलन
(d) चिपको आन्दोलन
प्रश्न 17. भारतीय जनता
पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है ?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) भारतीय क्रांति दल
(c) भारतीय लोकदल
(d) भारतीय जनता दल
प्रश्न 18. पहला गुट-निरपेक्ष
सम्मेलन कहाँ हुआ?
(a) नई दिल्ली में
(b) बेलग्रेड में
(c) काहिरा में
(d) हवाना में
प्रश्न 19. दो ध्रुवीयता का
क्या अर्थ है ?
(a) अमेरिका का प्रभुत्व
(b) सोवियत संघ का प्रभुत्व
(c) अमेरिका और सोवियत संघ का प्रतिद्वन्द्वी
प्रभुत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20. भारतीय राजनीतिक
दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है ?
(a) एक-दलीय व्यवस्था
(b) द्वि-दलीय व्यवस्था
(c) बहु दलीय व्यवस्था
(d) एकल-दल प्रभुत्व व्यवस्था
प्रश्न 21. प्रेस्त्रोयका एवं
ग्लासनोस्त के मंत्र किसने दिये ?
(a) लेनिन
(b) स्टालिन
(c) क्रुश्चेव
(d) गोर्वाचेव
प्रश्न 22. दूसरी दुनिया के
देशों में किस प्रकार के देश आते हैं ?
(a) पूंजीवादी देश
(b) साम्यवादी देश
(c) विकासशील देश
(d) गुट-निरपेक्ष देश
प्रश्न 23. एकध्रुवीय विश्व
किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ?
(a) सोवियत रूस
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
प्रश्न 24. निम्नलिखित में से
कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(a) मलेशिया
(b) इन्डोनेशिया
(c) भारत
(d) थाइलैण्ड
प्रश्न 25. दक्षेस का पहला
सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
प्रश्न 26. संयुक्त राष्ट्र
संघ के कितने अंग हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छ:
प्रश्न 27. संयुक्त राष्ट्र
संघ के तत्वावधान में निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना?
(a) 1945 में
(b) 1952 में
(c) 1959 में
(d) 1966 में
प्रश्न 28. भूमण्डलीकरण किस
विचारधारा पर टिका है ?
(a) समाजवाद
(b) साम्यवाद
(c) उदारवाद
(d) अराजकतावाद
प्रश्न 29. निम्नलिखित में से
कौन भूमण्डलीकरण का आलोचक नहीं है ?
(a) फ्रक
(b) वालरस्टीन
(c) चोवस्की
(d) मनमोहन सिंह
प्रश्न 30. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का सम्बंध किससे है ?
(a) विश्व युद्ध
(b) शीत युद्ध
(c) तनाव शैथिल्य
(d) उत्तर-शीत युद्ध
प्रश्न 31. तनाव शैथिल्य का
दौर कब शुरू हुआ ?
(a) 1945 के बाद
(b) 1960 के बाद
(c) 1970 के बाद
(d) 1980 के बाद
प्रश्न 32. सोवियत संघ का
विघटन कब हुआ?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1991
(d) 2000
प्रश्न 33. परमाणु अप्रसार
संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया ?
(a) उत्तरी कोरिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) ईरान
प्रश्न 34. निम्नलिखित में से
कौन जम्मू-कश्मीर का आतंकवादी संगठन नहीं है ?
(a) लश्कर-ए-तोयबा
(b) आल-जिहाद
(c) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
(d) तालिबान
प्रश्न 35. बोडो सुरक्षा बल
किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) प० बंगाल
प्रश्न 36. अखिल भारतीय किसान
काँग्रेस की स्थापना किसने की ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार पटेल
(d) चौधरी चरण सिंह
प्रश्न 37. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबंधन में निम्नलिखित में कौन दल
शामिल नहीं है ?
(a) काँग्रेस
(b) राष्ट्रवादी काँग्रेस
(c) राजद
(d) भाजपा
प्रश्न 38. सार्क का मुख्यालय
कहाँ है ?
(a) नई दिल्ली
(b) इस्लामाबाद
(c) काठमाण्डू
(d) ढाका
प्रश्न 39. ‘चिपको आंदोलन’ से कौन संबंधित है ?
(a) मेधा पाटकर
(b) सुनीता नारायण
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 40. काँग्रेस में
विभाजन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1968
(b) 1969
(c) 1970
(d) 1971
प्रश्न 41. मंडल कमीशन की सिफारिशों
को किसने लागू किया ?
(a) वी० पी० सिंह
(b) चरण सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) इंदिरा गाँधी
प्रश्न 42. “गैर-काँग्रेसवाद” का नारा किसने दिया ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) मोरारजी देसाई
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) राज नारायण
प्रश्न 43. भारत में नई
आर्थिक नीति किस वर्ष शुरू की गई ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
प्रश्न 44. भारत के दूसरे
राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) जाकिर हुसैन
(b) राधाकृष्णन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) आर० वेंकटरमन
प्रश्न 45. भारत में हरित
क्रांति के जनक कौन हैं ?
(a) एम० एस० स्वामीनाथन
(b) यू० आर० राव
(c) कुरियन
(d) बी० जी० देशमुख
प्रश्न 46. बहुजन समाज पार्टी
की स्थापना किसने की थी ?
(a) मायावती
(b) कांशी राम
(c) अम्बेडकर
(d) जगजीवन राम
प्रश्न 47. जनता दल
(यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है ?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 48. जनसंघ के संस्थापक
कौन थे ?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) आडवाणी
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) दीन दयाल उपाध्याय
PART-4
प्रश्न 1. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत
किया गया ?
(a) 1948
(b) 1949
(c) 1950
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे
?
(a) के० एम० मुंशी
(b) डॉ० बी० आर० अंबेडकर
(c) सरदार पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच
हस्ताक्षरित हुआ ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और यू० एस० ए०
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना
की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल
क्या था ?
(a) 1951-1956
(b) 1956-1961
(c) 1961-1966
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ
था ?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1952
प्रश्न 7. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने
1966 में ‘ताशकंद समझौते’ पर हस्ताक्षर किया था ?
(a) परवेज मुशर्रफ
(b) जनरल जिया-उल-हक
(c) अयूब खान
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित
हुआ ?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1973
प्रश्न 9. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन
थे ?
(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(b) डॉ० जाकिर हुसैन
(c) वी० वी० गिरि
(d) डॉ० शंकर दयाल शर्मा
प्रश्न 10. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय
आपातकाल लगाया जाता है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368
प्रश्न 11. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत
के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) चरण सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. “संपूर्ण क्रांति” का नारा किसने
दिया ?
(a) आचार्य कृपलानी
(b) राज नारायण
(c) चन्द्रशेखर
(d) जय प्रकाश नारायण
प्रश्न 13. “बीस-सूत्री कार्यक्रम’ किस प्रधानमंत्री
से संबंधित है ?
(a) राजीव गाँधी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) वी० पी० सिंह
(d) आई० के० गुजराल
प्रश्न 14. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री
कौन थी ?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) राबड़ी देवी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद्
नहीं है ?
(a) सुनीता नारायण
(b) मेधा पाटकर
(c) आर० के० पचौरी
(d) अरविंद केजरीवाल
प्रश्न 16. डी० एम० के किस राज्य की क्षेत्रीय
पार्टी है ?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) केरल
(d) तमिलनाडू
प्रश्न 17. यू० एस० ए० के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
पर हमला कब किया गया था ?
(a) 9 सितंबर, 2001
(b) 11 सितंबर, 2001
(c) 9 सितंबर, 2002
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित
है ?
(a) बाल श्रम
(b) मानवाधिकार
(c) पर्यावरण
(d) शिक्षा
प्रश्न 19. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना
कब हुई ?
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1953
(d) 1956
प्रश्न 20. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय
कहाँ अवस्थित है ?
(a) जेनेवा
(b) बर्लिन
(c) न्यूयार्क
(d) हेग
प्रश्न 21. दक्षेस की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1987
प्रश्न 22. इंग्लैण्ड का वर्तमान प्रधानमंत्री
कौन है ?
(a) जॉन मेजर
(b) टोनी ब्लेयर
(c) थेरेसा मे
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. 1975 में राष्ट्रव्यापी आंदोलन
का नेतृत्व किसने दिया था ?
(a) वी० पी० सिंह
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) चन्द्रशेखर
प्रश्न 24. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल
कितने राज्य हैं ?
(a) 49
(b) 50
(c) 51
(d) 52
प्रश्न 25. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?
(a) 1988 ई०
(b) 1989 ई०
(c) 1990 ई०
(d) 1991 ई०
प्रश्न 26. इंदिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष
हुई ?
(a) 1983 ई०
(b) 1984 ई०
(c) 1985 ई०
(d) 1986 ई०
प्रश्न 27. नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य की पार्टी
है ?
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) नागालैण्ड
(d) त्रिपुरा
प्रश्न 28. अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित
है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) गुजरात
प्रश्न 29. सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष
से लागू हुआ ?
(a) 2004 ई०
(b) 2005 ई०
(c) 2006 ई०
(d) 2007 ई०
प्रश्न 30. लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस
वर्ष हुआ ?
(a) 1965 ई०
(b) 1966 ई०
(c) 1967 ई०
(d) 1968 ई०
प्रश्न 31. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब
हुआ ?
(a) 1973 ई०
(b) 1974 ई०
(c) 1975 ई०
(d) 1976 ई०
प्रश्न 32. भारत में वर्तमान में कुल कितने
संघशासित प्रदेश हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
प्रश्न 33. 1952 में किस संगठन की स्थापना
हुई थी ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद
के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 364
प्रश्न 35. गुट निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन
नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था ?
(a) 1982 ई०
(b) 1983 ई०
(c) 1984 ई०
(d) 1985 ई०
प्रश्न 36. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत
किस प्रधानमंत्री ने की ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरसिम्हा राव
(c) राजीव गाँधी
(d) वी० पी० सिंह
प्रश्न 37. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव
बान की-मून किस देश के हैं ?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया
प्रश्न 38. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर-निकायों
को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(a) 72वाँ
(b) 73वाँ
(c) 74वाँ
(d) 75वाँ
प्रश्न 39. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं
को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया?
(a) प० बंगाल
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु
प्रश्न 40. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने
की थी ?
(a) बी० आर० अम्बेदकर
(b) कांशी राम
(c) मायावती
(d) राम विलास पासवान
प्रश्न 41. भारत में वर्तमान में कुल कितने
राष्ट्रीय दल हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
प्रश्न 42. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1997 ई०
(b) 1998 ई०
(c) 1999 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 43. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य
कौन नहीं है ?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपिन्स
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
प्रश्न 44. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक
कौन थे ?
(a) लियाकत अली
(b) ए० ओ० ह्यूम
(c) एस० एन० बनर्जी
(d) जी० के० गोखले
प्रश्न 45. 1975 में आपातकाल की घोषणा करनेवाले
भारतीय राष्ट्रपति का नाम है
(a) नीलम संजीव रेड्डी
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) जाकीर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 46. 6 दिसंबर, 1992 को निम्न में से
कौन-सी घटना हुई ?
(a) गोधरा काण्ड
(b) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
(c) जनता दल का गठन
(d) रा० ज० ग० सरकार का गठन
प्रश्न 47. शीत युद्ध के संबंध में निम्न में
से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) दो महाशक्तियों के बीच विचारों की होड़
(b) अमेरिका सोवियत संघ और उनके मित्र देशों के बीच प्रतिस्पर्धा
(c) नि:शस्त्रीकरण की होड़
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ युद्ध में सम्मिलित
प्रश्न 48. भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते
हैं ?
(a) निजी अर्थव्यवस्था
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
PART-5
प्रश्न 1. गुट निरपेक्षता का अर्थ है
(a) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना
(b) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना
(c) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
(d) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना
प्रश्न 2. भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे
दी गई है ?
(a) महात्मा गांधी
(b) पं० जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे
?
(a) पं० नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) डॉ० राधाकृष्णन
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 4. शिमला समझौता पर 3 जुलाई, 1972 को
किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
(a) जुलफिकार अली भुट्टो और इंदिरा गांधी
(b) अटल बिहारी वाजपेयी और चीन के प्रधानमंत्री
(c) जवाहरलाल नेहरू और कोसीजीन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. स्टालिन संविधान कब लागू हुआ ?
(a) 1936
(b) 1924
(c) 1977
(d) 1999
प्रश्न 6. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर
आतंकवादियों का हमला कब हुआ ?
(a) 11 सितंबर, 2001
(b) 11 नवंबर, 2003
(c) 21 जुलाई, 2005
(d) 30 अक्टूबर, 2008
प्रश्न 7. भारत का वायु प्रदूषित नगर है/हैं
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) कानपुर
(d) सभी नगर
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य
है ?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) नेपाल
(c) बिहार
(d) राष्ट्र संघ
प्रश्न 9. छात्र आंदोलन की शुरुआत कहाँ से
हुई ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) मद्रास
(d) महाराष्ट्र
प्रश्न 10. निम्न में से कौन-सा शहर किसी-न-किसी
देश की राजधानी नहीं है ?
(a) चेन्नई
(b) बगदाद
(c) तेहरान
(d) डरबन
प्रश्न 11. काँग्रेस के एकदलीय प्रभुत्व कायम
करने में निम्न में किस बात का योगदान नहीं था?
(a) ऐतिहासिक विरासत
(b) राजनीतिक विकल्प का अभाव
(c) नायक पूजा के प्रति झुकाव
(d) कानूनी प्रावधान
प्रश्न 12. भारत विभाजन के श्रेय किस गवर्नर
जनरल को दिया जाता है ?
(a) लॉर्ड वेवेल
(b) लॉर्ड माउण्टबेटेन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
प्रश्न 13. किस देशी रियासत के विरुद्ध भारत
सरकार को विलय हेतु बल का प्रयोग करना पड़ा?
(a) जूनागढ़
(b) हैदराबाद
(c) त्रावनकोर
(d) मणिपुर
प्रश्न 14. 1956 में भारतीय राज्यों के पुनर्गठन
का आधार क्या बनाया गया ?
(a) भाषा
(b) भौगोलिक क्षेत्र
(c) जाति का धर्म
(d) देशी रियासत की पृष्ठभूमि
प्रश्न 15. कश्मीर समस्या के संदर्भ में कौन-सा
कथन गलत है ?
(a) कश्मीर द्वारा भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर किया
गया
(b) अन्य भारतीय क्षेत्रों की तरह कश्मीर के लोग चुनाव में
भाग लेते हैं
(c) कश्मीर का एक भाग पाकिस्तान के नियंत्रण में है
(d) सरकार द्वारा कश्मीर में मानवाधिकार का
हनन किया जाता है
प्रश्न 16. इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल
की घोषणा कब की थी ?
(a) 18 मई, 1975
(b) 25 जून, 1975
(c) 5 जुलाई, 1975
(d) 10 अगस्त, 1975
प्रश्न 17. समकालीन विश्व-व्यवस्था के बारे
में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) ऐसी कोई विश्व-सरकार मौजूद नहीं जो देशों
के व्यवहार पर अंकुश रख सके
(b) अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अमेरिका की चलती है
(c) विभिन्न देश एक-दूसरे पर बल प्रयोग कर रहे हैं
(d) जो देश अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं उन्हें
संयुक्त राष्ट्रसंघ कठोर दंड देता है
प्रश्न 18. पंचशील के पाँच सिद्धांत किसके
द्वारा घोषित किए गए थे ?
(a) लालबहादुर शास्त्री
(b) राजीव गाँधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
प्रश्न 19. निम्नलिखित में कौन-सा सोवियत संघ
के विघटन का परिणाम नहीं है ?
(a) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारधारात्मक युद्ध की
समाप्ति
(b) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल की उत्पत्ति
(c) विश्व व्यवस्था के शक्ति-संतुलन में परिवर्तन
(d) मध्यपूर्व में संकट
प्रश्न 20. यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना
हुई
(a) 1957 में
(b) 1992 में
(c) 2005 में
(d) 2006 में
प्रश्न 21. परंपरागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन
तत्व हैं ?
(a) शक्ति -संतुलन
(b) गठबंधन की राजनीति
(c) सामूहिक सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 22. निम्नलिखित में समूचे पर्यावरण
को कौन सुरक्षा देता है ?
(a) ओजोन मंडल
(b) वायुमंडल
(c) सौर्यमंडल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ
का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?
(a) स्टालिन
(b) कोसिजिन
(c) पुतीन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 24. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर
हमला किया ?
(a) कुवैत
(b) इराक
(c) ईरान
(d) तेहरान
प्रश्न 25. किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता
कायम हुआ ?
(a) रूसी संघ
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
प्रश्न 26. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के
रूप में मनाया गया ?
(a) 1954
(b) 1962
(c) 1988
(d) 2006
प्रश्न 27. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने
की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28. दक्षिण एशिया का कौन-सा देश नस्लीय
उग्रवाद से पीड़ित है ?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) भारत
प्रश्न 29. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक
संकट है ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
प्रश्न 30. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा
अंग कौन है ?
(a) सुरक्षा परिषद्
(b) महासभा
(c) सचिवालय
(d) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
प्रश्न 31. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई
?
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में
प्रश्न 32. विश्व के देशों के बीच व्यापार
संबंधों के लिए कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 33. किस संधि में परमाणु परीक्षण को
पूर्णतया वर्जित किया गया है ?
(a) परमाणु अप्रसार
(b) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध
(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 34. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा
कब की गई ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
प्रश्न 35. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा
अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) रेड क्रॉस सोसाइटी
(b) एमनेस्टी इन्टरनेशनल
(c) यूनिसेफ
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 36. उत्तराखंड में किस दल की सरकार
है ?
(a) काँग्रेस
(b) भाजपा
(c) समाजवादी दल
(d) आप
प्रश्न 37. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री
कौन हैं ?
(a) बेनजीर भुट्टो
(b) नवाज शरीफ
(c) परवेज मुशरफ
(d) इमरान खान
प्रश्न 38. “गैर-काँग्रेसवाद” का नारा किसने
दिया ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) मोरारजी देसाई
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) राज नारायण
प्रश्न 39. भारत में नई आर्थिक नीति किस वर्ष
शुरू की गई ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
प्रश्न 40. राज्यों के पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष
कौन थे ?
(a) गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) के.एम. पन्निकर
(c) पण्डित हृदय नाथ कुंजरू
(d) न्यायमूर्ति फजल अली
प्रश्न 41. भारत ने पहला सफल परमाणु परीक्षण
कब किया ?
(a) 1963
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1998
प्रश्न 42. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण
किया ?
(a) 1962
(b) 1964
(c) 1965
(d) 1966
प्रश्न 43. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद
के अन्तर्गत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368
प्रश्न 44. विश्व में शान्ति बनाए रखने का
दायित्व किस पर है ?
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद
(c) आर्थिक व सामाजिक परिषद्
(d) महासचिव
प्रश्न 45. मण्डल कमीशन रिपोर्ट की सिफारिशों
को किस प्रधानमंत्री ने लागू किया ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) मोरार जी देसाई
(c) चरण सिंह
(d) वी० पी० सिंह
प्रश्न 46. किसे नए सामाजिक आन्दोलन की श्रेणी
में नहीं रखा जा सकता?
(a) चिपको आन्दोलन
(b) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(c) टेहरी बाँध आन्दोलन
(d) गृह स्वराज्य आन्दोलन
प्रश्न 47. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी
का नया नाम है ?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) भारतीय क्रान्ति दल
(c) भारतीय लोक दल
(d) भारतीय जनता दल
प्रश्न 48. भारत में गठबन्धन की सरकार के पहले
प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) वी० पी० सिंह
(b) देवगौड़ा
(c) इन्द्रकुमार गुजराल
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
PART-6
प्रश्न 1. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट
बनाया ?
(a) नाटो
(b) सीटो
(c) सेन्टो
(d) वारसा सन्धि
प्रश्न 2. 1955 के वारसा सन्धि में कौन-सा
देश सदस्य नहीं था ?
(a) सोवियत संघ
(b) पोलैण्ड
(c) पश्चिमी जर्मनी
(d) पूर्वी जर्मनी
प्रश्न 3. 1917 में रूस में समाजवादी राज्य
की स्थापना किसने की ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) फ्रेडरिक एंजिल्स
(c) लेनिन
(d) स्टालिन
प्रश्न 4. परमाणु अप्रसार सन्धि पर किस राज्य
ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं ?
(a) ईरान
(b) उत्तरी कोरिया
(c) भारत
(d) चीन
प्रश्न 5. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद
है ?
(a) बांग्लादेश
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
प्रश्न 6. यू० एन० ओ० निःशस्त्रीकरण आयोग कब
बना?
(a) 1945
(b) 1952
(c) 1960
(d) 1965
प्रश्न 7. पर्यावरण सुरक्षा के लिए सबसे पहला
अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) क्योटो
(c) स्टॉकहोम
(d) न्यूयार्क
प्रश्न 8. कौन भारतीय व्यक्ति भारत का प्रथम
गर्वनर जनरल था?
(a) सी० आर० दास
(b) सी० राजगोपालाचारी
(c) पं० जवाहर लाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. किस देश ने सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार
का सर्वाधिक बार प्रयोग किया ?
(a) यू० एस० ए०
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) चीन
प्रश्न 10. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग
बना ?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11. भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे
?
(a) जाकिर हुसैन
(b) राधाकृष्णन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) आर० वेंकटरमन
प्रश्न 12. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन
हैं ?
(a) एम० एस० स्वामीनाथन
(b) यू० आर० राव
(c) कुरियन
(d) बी० जी० देशमुख
प्रश्न 13. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने
की थी ?
(a) मायावती
(b) कांशी राम
(c) अम्बेडकर
(d) जगजीवन राम
प्रश्न 14. केन्द्र में जनता पार्टी किस वर्ष
सत्ता में आई ?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1978
प्रश्न 15. ए० आई० ए० डी० एम० के किस राज्य
की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
प्रश्न 16. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति
थे?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) सोवियत संघ
(d) चीन
प्रश्न 17. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?
(a) 1988 ई०
(b) 1989 ई०
(c) 1990 ई०
(d) 1991 ई०
प्रश्न 18. लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस
वर्ष हुआ ?
(a) 1965 ई०
(b) 1966 ई०
(c) 1967 ई०
(d) 1968 ई०
प्रश्न 19. भारत एवं बांग्लादेश के बीच फरक्का
समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ?
(a) 1967 में
(b) 1971 में
(c) 1996 में
(d) 2000 में
प्रश्न 20. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन
हुआ था?
(a) क्योटो
(b) रियो दे जानीरो
(c) न्यूयार्क
(d) लंदन
प्रश्न 21. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता
पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1953 में
(d) 1954 में
प्रश्न 22. 1955 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई
सम्मेलन हुआ था?
(a) जकार्ता में
(b) बांदुंग में
(c) सिंगापुर में
(d) हांगकांग में
प्रश्न 23. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों
में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया?
(a) 42वाँ
(b) 44वाँ
(c) 65वाँ
(d) 73वाँ
प्रश्न 24. 11 सितम्बर, 2001 को निम्नलिखित
में से कौन-सी घटना घटी?
(a) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(b) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(c) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 25. निम्नलिखित में से कौन एक गुट-निरपेक्ष
आन्दोलन के जनक नहीं थे?
(a) सुकर्णों
(b) अराफात
(c) मार्शल टीटो
(d) पंडित नेहरू
प्रश्न 26. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने
की थी?
(a) मायावती
(b) बी० आर० अम्बेडकर
(c) पंडित नेहरू
(d) काशीराम
प्रश्न 27. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में
सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किया ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) फ्रांस
प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश
नाटो का सदस्य है ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) भारत
(d) ब्रिटेन
प्रश्न 29. 2010 के बिहार विधान सभा चुनावों
में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) जनता दल (यू)
(b) कांग्रेस
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) भारतीय जनता पार्टी
प्रश्न 30. मैकमोहन रेखा क्या है ?
(a) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(b) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 31. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन
थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 32. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह
का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) बी० पी० सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) चन्द्रशेखर
प्रश्न 33. ‘बाम्बे प्लान’ के बारे में निम्नलिखित
में कौन-सा बयान सही नहीं है ?
(a) यह भारत के आर्थिक भविष्य का ब्लू-प्रिंट था
(b) इसमें उद्योगों के ऊपर राज्य के स्वामित्व
का समर्थन किया गया था
(c) इसकी रचना कुछ अग्रणी उद्योगपतियों ने की थी
(d) इसमें नियोजन के विचार का पुरजोर समर्थन किया था।
प्रश्न 34. भारत ने शुरुआती दौर में विकास
की जो नीति अपनाई उसमें निम्नलिखित में से कौन-सा विचार शामिल नहीं था ?
(a) नियोजन
(b) उदारीकरण
(c) सहकारी खेती
(d) आत्मनिर्भरता
प्रश्न 35. 1971 ई० के ‘ग्रैंड अलायंस’ के
बारे में कौन-सा कथन ठीक है ?
(a) इसका गठन गैर-कम्युनिस्ट और गैर-काँग्रेसी
दलों ने किया था
(b) इसके पास एक स्पष्ट राजनीतिक तथा विचारधारात्मक कार्यक्रम
था
(c) इसका गठन सभी गैर-काँग्रेसी दलों ने एकजुट होकर किया
था
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 36. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का
सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया ?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न 37. किसने कहा है सम्प्रदायवाद फासीवाद
का रूप है ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) बी० आर० अम्बेदकर
प्रश्न 38. गठबंधन सरकारों के आने से संसदीय
व्यवस्था में क्या प्रमुख खामियाँ आयी हैं ?
(a) राष्ट्रपति की कमजोर स्थिति
(b) प्रधानमंत्री की सबल स्थिति
(c) सामूहिक उत्तरदायित्व को अवहेलना
(d) क्षेत्रीय दलों का उत्कर्ष
प्रश्न 39. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की
स्थापना किसने की ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) चौधरी चरण सिंह
प्रश्न 40. किसने कहा कि महिलाओं को सार्वजनिक
क्षेत्र में काम करने का अधिकार नहीं है?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) मिल
(d) मार्क्स
प्रश्न 41. यह किस आंदोलन का नारा है “निजी
सार्वजनिक है, सार्वजनिक निजी है” ?
(a) किसानों के आंदोलन
(b) महिलाओं के आंदोलन
(c) मजदूरों के आंदोलन
(d) पर्यावरण की सुरक्षा के आंदोलन
प्रश्न 42. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही तथा
प्रतिबद्ध न्यायपालिका की धारणा को किसने जन्म दिया?
(a) इंदिरा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) मोरारजी देसाई
(d) जवाहरलाल नेहरू,
प्रश्न 43. निम्नलिखित में से कौन-सा आपातकालीन
घोषणा के संदर्भ में मेल नहीं खाता है ?
(a) सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान
(b) 1974 का रेल हड़ताल
(c) नक्सलवादी आंदोलन
(d) शाह आयोग की रिपोर्ट के निष्कर्ष
प्रश्न 44. किस वर्ष स्टॉकहोम में मानव पर्यावरण
का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन हुआ था ?
(a) 1967
(b) 1971
(c) 1975
(d) 1972
प्रश्न 45. सोवियत संघ के विभाजन के बाद रूस
का प्रथम निर्वाचन राष्ट्रपति कौन था ?
(a) ब्रेजनेव
(b) येल्तसीन
(c) स्टालीन
(d) गोर्बाचेब
प्रश्न 46. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य
कौन नहीं है ?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपिन्स
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
प्रश्न 47. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक
कौन थे ?
(a) लियाकत अली
(b) ए० ओ० ह्यूम
(c) एस० एन० बनर्जी
(d) जी० के० गोखले
प्रश्न 48. दस सूत्री कार्यक्रम किसके द्वारा
शुरू किया गया ?
(a) पं० जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इंदिरा गाँधी
(d) राजीव गाँधी
PART-7
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क
का सदस्य है ?
(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) जापान
(d) भारत
प्रश्न 2. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता
है ?
(a) 10 दिसम्बर को
(b) 8 मार्च को
(c) 1 दिसम्बर को
(d) 2 अक्टूबर को
प्रश्न 3. निम्न में से कौन एक देश नहीं है
?
(a) म्यांमार
(b) भारत
(c) हांगकांग
(d) चीन
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन एक सोवियत
संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है ?
(a) सी० आई० एस० का जन्म
(b) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
(c) शीत युद्ध की समाप्ति
(d) मध्य-पूर्व में संकट
प्रश्न 5. ‘यूरो’ क्या है ?
(a) सार्क देशों की मुद्रा
(b) पाकिस्तान की नई मुद्रा
(c) यूरोपीय संघ के सदस्यों की मुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. निम्नलिखित में कौन-सा एक मानवाधिकार
संगठन है ?
(a) इन्टरपोल
(b) एमनेस्टी इण्टरनेशनल
(c) डब्ल्यू० एच० ओ०
(d) यूनीसेफ
प्रश्न 7. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित
है
(a) जिनेवा में
(b) पेरिस में
(c) दिल्ली में
(d) लंदन में
प्रश्न 8. किस आन्दोलन ने आन्ध्र क्षेत्र के
लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी ?
(a) विशाल आन्ध्र आन्दोलन
(b) तेलंगाना आन्दोलन
(c) रेड रिबन आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में
कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) इसकी स्थापना 1953 में की गई थी
(b) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम
पारित किया गया
(c) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी
(d) सभी कथन असत्य हैं
प्रश्न 10. किसने ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त’
का प्रतिपादन किया ?
(a) गाँधी
(b) नेहरू
(c) जिन्ना
(d) पटेल
प्रश्न 11. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता
है ?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 10 दिसम्बर
(c) 24 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना
कब हुई ?
(a) 1985 ई०
(b) 1885 ई०
(c) 1905 ई०
(d) 1906 ई०
प्रश्न 13. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना
कब हुई ?
(a) 1953 ई०
(b) 1955 ई०
(c) 1956 ई०
(d) 1958 ई०
प्रश्न 14. स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय
काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) सोनिया गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. भारत तथा पाकिस्तान के बीच
1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ ?
(a) फरक्का समझौता
(b) आगरा समझौता
(c) शिमला समझौता
(d) लाहौर समझौता
प्रश्न 16. सबका साथ, सबका विकास का नाग किसने
दिया था।
(a) अखिलेश यादव
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) राहुल गाँधी
प्रश्न 17. संविधान में 42वाँ संशोधन कब हुआ
?
(a) 1971
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1978
प्रश्न 18. काँग्रेस पार्टी का केन्द्र में
प्रभुत्व कब तक रहा ?
(a) 1974-1977 तक
(b) 1947-1970 तक
(c) 1947-1960 तक
(d) 1947-1990 तक
प्रश्न 19. भारतीय विदेशी नीति के विकास में
प्रथम प्राथमिकता किससे संबंधित थी ?
(a) उद्योग
(b) स्वतंत्रता
(c) राष्ट्रीय हित
(d) कृषि
प्रश्न 20. संविधान के किस संशोधन द्वारा शक्तियों
के केन्द्रीयकरण का प्रयास किया गया ?
(a) 24वाँ संविधान संशोधन
(b) 42वाँ संविधान संशोधन
(c) 44वाँ संविधान संशोधन
(d) 52वाँ संविधान संशोधन
प्रश्न 21. 1977 में पहली बार केन्द्र में
गैर-काँग्रेसी सरकार बनवाने का मुख्य श्रेय किन्हें दिया जाता है ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) मोरारजी देसाई
(c) जगजीवन राम
(d) कृपलानी
प्रश्न 22. जल, जंगल और जमीन के नारे से संबंधित
आंदोलन कौन-सा है ?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) नवराल आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू
करने का निर्णय किस प्रधानमंत्री के काल में हुआ?
(a) चौधरी चरण सिंह
(b) वी० पी० सिंह
(c) एच० डी० देवगौड़ा
(d) चन्द्रशेखर
प्रश्न 24. पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण
के संदर्भ में न्यायपालिका का निर्देश क्या है ?
(a) आरक्षण नहीं दिया जाए
(b) आरक्षण को समय सीमा में बांधा जाए
(c) क्रीमी लेयर से ऊपर वाले को आरक्षण न दिए
जाए
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 25. विधायिका में महिलाओं को कितना
प्रतिशत आरक्षण देने हेतु विधेयक पर लम्बे समय से संसद में निर्णय नहीं हो पाया है
?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 33 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
प्रश्न 26. राष्ट्रीय महिला आयोग के गठन का
निर्णय कब लिया गया ?
(a) 1975
(b) 1990
(c) 1985
(d) 2005
प्रश्न 27. वैश्वीकरण के चलते विश्व का स्वरूप
हो गया है
(a) वैश्विक गाँव
(b) मुक्त बाजार
(c) अंतर्राष्ट्रीय विचार मंच
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28. वर्ल्ड सोसल फोरम की प्रथम बैठक
निम्नलिखित में किस देश में हुई ?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) नैरोबी
प्रश्न 29. भारत ने लंबे संघर्ष के बाद स्वतंत्रता
पायी
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 15 अगस्त, 1948
(d) 26 जनवरी, 1951
प्रश्न 30. सोवियत गुट से सबसे पहले कौन-सा
देश अलग हुआ ?
(a) पोलैंड
(b) युगोस्लाविया
(c) पूर्वी जर्मनी
(d) अल्बानिया
प्रश्न 31. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई
महासचिव कौन थे?
(a) बान की मून
(b) यू थांट
(c) कोफी अन्नान
(d) बुतरस घाली
प्रश्न 32. एम० एस० स्वामीनाथन का संबंध था
(a) श्वेत क्रांति से
(b) नीली क्रांति से
(c) आपरेशन फ्लड
(d) हरित क्रांति से
प्रश्न 33. भारतीय विदेश नीति का आधार स्तम्भ
है
(a) विश्वशांति
(b) शांति सह अस्तित्व
(c) पंचशील
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 34. निम्नलिखित में से किस देश ने
‘खुले द्वार की नीति’ अपनाई ?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
प्रश्न 35. निम्नलिखित में कौन-सा एक मानवाधिकार
संगठन है ?
(a) इन्टरपोल
(b) एमनेस्टी इण्टरनेशनल
(c) डब्ल्यू० एच० ओ०
(d) यूनीसेफ
प्रश्न 36. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित
है।
(a) जेनेवा में
(b) पेरिस में
(c) दिल्ली में
(d) लंदन में
प्रश्न 37. किसने ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त’
का प्रतिपादन किया ?
(a) गांधी
(b) नेहरू
(c) जिन्ना
(d) पटेल
प्रश्न 38. 1989 में किसने राष्ट्रीय नार्वा
सरकार का नेतृत्व किया ?
(a) वी० पी० सिंह
(b) इंदिरा गांधी
(c) देवीलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 39. 1967 ई० के चुनावों के बारे में
निम्नलिखित में कौन-कौन से बयान सही हैं ?
(a) काँग्रेस लोकसभा के चुनाव में विजयी रही, लेकिन कई राज्यों
में विधानसभा के चुनाव वह हार गई
(b) काँग्रेस लोकसभा के चुनाव भी हारी और विधानसभा के भी
(c) कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला,
लेकिन उसने दूसरी पार्टियों के समर्थन से एक गठबंधन सरकार बनाई
(d) काँग्रेस केंद्र में सत्तासीन रही और उसका बहुमत भी बढ़ा
प्रश्न 40. 1971 ई० के चुनावों के बारे में
निम्नलिखित में से कौन-कौन से बयान सही हैं ?
(a) इस चुनाव से पहले से ही काँग्रेस विभाजन
के कारण इंदिरा गाँधी की सरकार अल्पमत में आ गई
(b) इस चुनाव में चुनावी मुकाबला काँग्रेस (आई) और जनता दल
में था
(c) इस चुनाव के दौरान इंदिरा गाँधी ने पूरी तरह प्रिवी पर्स
की समाप्ति संबंधी अपने विचार को बिल्कुल त्याग दिया था
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 41. संविधान ने किस भाषा को राजभाषा
का दर्जा दिया है ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) हिन्दुस्तानी
प्रश्न 42. शीत युद्ध के बारे में निम्नलिखित
में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) यह संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ और उसके साथी देशों
के बीच की एक प्रतिस्पर्धा थी
(b) यह महाशक्तियों के बीच विचारधाराओं को लेकर एक युद्ध
था
(c) शीत युद्ध ने हथियारों की होड़ शुरू की
(d) अमेरिका और सोवियत संघ सीधे युद्ध में
शामिल थे
प्रश्न 43. न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
पर आतंकवादियों का हमला हुआ था
(a) सितंबर 2001
(b) सितंबर 2003
(c) सितंबर 2005
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 44. निम्न में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष
आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता.?
(a) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने
में समर्थ बनाना
(b) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इंकार करना
(c) वैश्विक मामलों में आर्थिक तटस्थता की
नीति अपनाना
(d) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित
करना
प्रश्न 45. भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर
क्यों नहीं करता है ?
(a) इसे भेदभाव पूर्ण मानता है
(b) इससे गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होगी
(c) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 46. किस राजनीतिक दल में 1975 में आपातकालीन
घोषणा का स्वागत किया था?
(a) जनसंघ
(b) अकाली दल
(c) डी० एम० के०
(d) सी० पी० आई
प्रश्न 47. परम्परागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन
से तत्त्व हैं ?
(a) शक्ति संतुलन
(b) गठबंधन की राजनीति
(c) सामूहिक सुरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 48. भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ
था
(a) 25 जून, 1975 में
(b) 6 अप्रैल, 1980 में
(c) 25 जुलाई, 1978 में
(d) 6 मार्च, 1982 में
PART-8
प्रश्न 1. किसने कहा “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध
अधिकार है” ?
(a) सरदार पटेल
(b) भगत सिंह
(c) तिलक
(d) चन्द्रशेखर आजाद
प्रश्न 2. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या
थी ?
(a) 1951-56
(b) 1952-57
(c) 1947-52
(d) 1955-60
प्रश्न 3. शिव सेना किस प्रांत में सक्रिय
है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
प्रश्न 4. शीतयुद्ध का अंत कब हुआ ?
(a) 1991
(b) 1891
(c) 2001
(d) 2002
प्रश्न 5. गोलकनाथ मुकदमा कब आया ?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1970
(d) 1960
प्रश्न 6. सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू हुआ
?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
प्रश्न 7. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा
पर आधारित है ?
(a) उदारवाद
(b) साम्यवाद
(c) गाँधीवाद
(d) लोकतांत्रिक समाजवाद
प्रश्न 8. कौन सैनिक गठबंधन सोवियत संघ से
संबंधित था ?
(a) नाटो
(b) सीआटो
(c) वारसा पैक्ट
(d) सेन्टो
प्रश्न 9. सुभाषचन्द्र बोस का जन्म कब हुआ
?
(a) 23 जनवरी, 1897
(b) 25 जनवरी, 1898
(c) 30 जनवरी, 1897
(d) 25 जनवरी, 1897
प्रश्न 10. “भारतीय विविधता में एकता का देश
है।” किसने कहा ?
(a) गाँधीजी
(b) नेहरूजी
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) सरदार पटेल
प्रश्न 11. शॉक थेरेपी को अपनाया गया
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1989 में
(d) 1992 में
प्रश्न 12. लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है
(a) श्रीलंका का
(b) पाकिस्तान का
(c) भारत का
(d) रूस का
प्रश्न 13. 1971 में भारत ने अपना पहला परमाणु
परीक्षण कहाँ किया ?
(a) पोखरन
(b) बीकानेर
(c) मिर्जापुर
(d) त्रिवेन्द्रम
प्रश्न 14. गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष
बना ?
(a) 1967
(b) 1987
(c) 1985
(d) 1980
प्रश्न 15. NATO की स्थापना किस वर्ष की गई
?
(a) 1948
(b) 1967
(c) 1949
(d) 1950
प्रश्न 16. योजना आयोग कौन-सा निकाय है ?
(a) संवैधानिक निकाय
(b) गैर-संवैधानिक निकाय
(c) व्यक्तिगत निकाय
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. संयुक्त राष्ट्रसंघ के चार्टर में
किस व्यवस्था को स्थान दिया गया है ?
(a) सत्ता का संतुलन
(b) शांति स्थापना
(c) शांति निर्णय
(d) सामूहिक सुरक्षा
प्रश्न 18. डॉ० मनमोहन सिंह सरकार के गठबंधन
का क्या नाम है ?
(a) संप्रग
(b) राजग
(c) पंजाब गठबंधन
(d) सभी
प्रश्न 19. ‘गरीबी हटाओ’ के नारे ने किस चुनाव
को अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया ?
(a) 1971 का मध्यावधि चुनाव
(b) 1967 का चौथा चुनाव
(c) 1957 का दूसरा चुनाव
(d) 1962 का तीसरा चुनाव
प्रश्न 20. मेधा पाटकर का नाम किंस आंदोलन
से जुड़ा है ?
(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) टेहरी बाँध रोको आंदोलन
(d) पर्यावरण प्रदूषण रोको आंदोलन
प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन-सा सोवियत
संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?
(a) संयुक्त सैन्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारात्मक
लड़ाई का अंत
(b) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी० आई० एस०) का जन्म
(c) विश्व व्यवस्था के शक्ति-संतुलन में बदलाव
(d) मध्य-पूर्व में संकट
प्रश्न 22. गुटनिरपेक्ष आंदोलन की नींव किस
सम्मेलन में पड़ी ?
(a) बांडुंग सम्मेलन
(b) बेलग्रेड सम्मेलन
(c) काहिरा सम्मेलन
(d) लुसाका सम्मेलन
प्रश्न 23. भारत में 1940 के दशक के अंतिम
सालों में किसके निर्देशन में परमाणु कार्यक्रम शुरू हुआ ?
(a) होमी जहाँगीर भाभा
(b) अब्दुल कलाम
(c) सी० वी० रमण
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 24. तेलुगु देशम किस राज्य का क्षेत्रीय
दल है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल
प्रश्न 25. ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ
का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?
(a) स्टालिन
(b) कोसिजिन
(c) पुतीन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 26. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर
हमला किया ?
(a) कुवैत
(b) इराक
(c) ईरान
(d) तेहरान
प्रश्न 27. किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता
कायम हुआ ?
(a) रूसी संघ
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
प्रश्न 28. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के
रूप में मनाया गया ?
(a) 1954
(b) 1962
(c) 1988
(d) 2006
प्रश्न 29. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने
की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 30. दक्षिण एशिया का कौन-सा देश नस्लीय
उग्रवाद से पीड़ित है ?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) भारत
प्रश्न 31. भारत में चुनाव आयोग का गठन कब
हुआ ?
(a) जनवरी 1950
(b) फरवरी 1950
(c) जून 1950
(d) अगस्त 1950
प्रश्न 32. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक
संकट है ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
प्रश्न 33. भारत में विदेश नीति के संचालक
हैं
(a) डॉ० मनमोहन सिंह
(b) यशवंत सिन्हा
(c) वी० पी० सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 34. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा
अंग कौन है ?
(a) सुरक्षा परिषद्
(b) महासभा
(c) सचिवालय
(d) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
प्रश्न 35. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई
?
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में
प्रश्न 36. विश्व के देशों के बीच व्यापार
संबंधों के लिए कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 37. किस संधि में परमाणु परीक्षण को
पूर्णतया वर्जित किया गया है ?
(a) परमाणु अप्रसार
(b) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध
(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 38. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा
कब की गई ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
प्रश्न 39. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा
अंतर्राष्ट्रीय संगठन है ?
(a) रेड क्रॉस सोसाइटी
(b) एमनेस्टी इन्टरनेशनल
(c) यूनिसेफ
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 40. पंजाब समस्या के समाधान हेतु राजीव
गाँधी ने पंजाब के किस नेता के साथ समझौता किया था ?
(a) सुरजीत सिंह वरनाला
(b) प्रकाश सिंह बादल
(c) हरचरण सिंह लौंगोवाल
(d) अरविन्दर सिंह
प्रश्न 41. कांशीराम किस राजनीतिक दल के संस्थापक
थे ?
(a) बहुजन समाज पार्टी
(b) लाल सेना
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) लोक जनशक्ति पार्टी
प्रश्न 42. वैश्वीकरण के बारे में कौन-सा कथन
सही है ?
(a) वैश्वीकरण का संबंध सिर्फ वस्तुओं की आवाजाही से है
(b) वैश्वीकरण में मूल्यों का संघर्ष नहीं होता
(c) वैश्वीकरण के अंग के रूप में सेवाओं का महत्व गौण है
(d) वैश्वीकरण का संबंध विश्वव्यापी पारस्परिक
जुड़ाव से है
प्रश्न 43. जवाहरलाल नेहरू का देहान्त कब हुआ
?
(a) 17 मई, 1964
(b) 30 मई, 1964
(c) 27 मई, 1964
(d) 28 मई, 1964
प्रश्न 44. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर
जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) राजगोपालाचारी
(c) कामराज
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 45. निम्न में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष
आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(a) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने
में समर्थ बनाना।
(b) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इंकार करना।
(c) वैश्विक मामलों में आर्थिक तटस्थता की
नीति अपनाना।
(d) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित,
करना।
प्रश्न 46. भारत में एकदलीय प्रभुत्व का दौर
किस दल के नेतृत्व में चला ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) भारतीय जनसंघ
(c) जनता पार्टी
(d) समाजवादी पाटी
प्रश्न 47. काँग्रेस पार्टी को भंग कर लोक
सेवक संघ गठित करने का सुझाव किसने दिया था?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम० एन० राय
(c) महात्मा गाँधी
(d) अरविन्द घोष
प्रश्न 48. पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित
की गई ?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
Part
9
प्रश्न 1. 1974 का छात्र आंदोलन कहाँ हुआ
?
(a) बिहार में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) बंगाल में
(d) मद्रास में
प्रश्न 2. बिहार आंदोलन का नेतृत्व किसने किया
?
(a) कर्पूरी ठाकुर ने
(b) जयप्रकाश नारायण ने
(c) सत्येन्द्र नारायण सिंह ने
(d) विश्वनाथ प्रताप सिंह ने
प्रश्न 3. बिहार में नीतिश सरकार किस वर्ष
शराब बन्दी कानून लागू किया था ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2014
(d) 2015
प्रश्न 4. देश में घटित 26-11-2008 की घटना
किससे संबंधित है ?
(a) क्षेत्रवाद
(b) जातिवाद
(c) नक्सलवाद
(d) आतंकवाद
प्रश्न 5. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता
का आदर्श क्यों रखा गया ?
(a) सामाजिक विकास हेतु
(b) सामाजिक न्याय हेतु
(c) स्वतंत्रता हेतु
(d) राष्ट्रीय एकता हेतु
प्रश्न 6. संविधान में भारत के किस राज्य को
विशेष दर्जा प्राप्त है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 7. नीति आयोग की स्थापना कब हुई थी
?
(a) 2014
(b) 2006
(c) 2015
(d) 2017
प्रश्न 8. बिहार में सर्वप्रथम किस मुख्यमंत्री
ने शराब बन्दी लागू किया था ?
(a) नीतिश कुमार
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) लालू प्रसाद
(d) जगन्नाथ मिश्रा
प्रश्न 9. स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार में
गृहमंत्री कौन था ?
(a) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(b) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(c) जगजीवन राम
(d) डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी
प्रश्न 10. 1917 में रूस में समाजवादी राज्य
की स्थापना किसने की ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) फ्रेडरिक एंजिल्स
(c) लेनिन
(d) स्टालिन
प्रश्न 11. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा
पर आधारित है ?
(a) उदारवाद
(b) साम्यवाद
(c) लोकतांत्रिक समाजवाद
(d) गाँधीवाद
प्रश्न 12. शीतयुद्ध काल में वारसा पैक्ट का
संबंध किस गठबंधन से था ?
(a) सोवियत गठबंधन
(b) अमेरिकी गठबंधन
(c) गुटनिरपेक्ष गठबंधन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. किसने पेरेस्त्रोइका और ग्लासनोस्त
की नीति प्रतिपादित की ?
(a) लियोनिड ब्रेजनेव
(b) निकिता खुश्चेव
(c) मिखाईल गोर्वाचोव
(d) बोरिस येल्तसीन
प्रश्न 14. सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति
कौन थे ?
(a) जोसेफ स्टालीन
(b) कोसीजीन
(c) वुल्गानीन
(d) मिखाईल गोर्वाचोव
प्रश्न 15. सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार
संपन्न देश कौन नहीं है ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) जापान
प्रश्न 16. पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी को विभाजित
करनेवाली बर्लिन की दिवाल कब गिरा दी गई ?
(a) 1989
(b) 1990
(c) 1991
(d) 1992
प्रश्न 17. चीन द्वारा विदेश व्यापार हेतु
खुले द्वार की नीति कब अपनाई गई ?
(a) 1975
(b) 1978
(c) 1985
(d) 1990
प्रश्न 18. 1992 में विश्व पर्यावरण के मुद्दे
पर पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(a) रियो द जनेरियो
(b) न्यूयार्क
(c) जेनेवा
(d) टोकियो
प्रश्न 19. भारतीय संसद पर आक्रमण किया गया
था।
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2001
(d) 2002
प्रश्न 20. नरेन्द्र मोदी की सरकार में गृहमंत्री
कौन हैं ?
(a) श्रीराम नाथ कोविंद
(b) श्री लालकृष्ण आडवाणी
(c) श्री राजनाथ सिंह
(d) श्री मुरली मनोहर जोशी
प्रश्न 21. भारत व पाकिस्तान के मध्य कारगिल
युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1999
(d) 1998
प्रश्न 22. भारत व श्रीलंका के बीच मुक्त व्यापार
समझौता कब लागू हुआ ?
(a) मार्च, 2000
(b) जून, 2000
(c) मार्च, 1999
(d) मार्च, 1998
प्रश्न 23. भारत की विकास की योजना में प्रथम
प्राथमिकता किससे संबंधित है ?
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) आधारभूत संरचना
(d) विदेश नीति
प्रश्न 24. आत्मनिर्भरता, सामाजिक न्याय तथा
गरीबी के उन्मूलन के साथ ही आर्थिक विकास रूपी उद्देश्य केवल निम्न के भीतर ही संभव
है
(a) तानाशाही
(b) राजतंत्र
(c) अराजकता
(d) लोकतंत्रात्मक ढाँचा
प्रश्न 25. यूरोपीय संघ के घड़े में कितने
सितारे हैं ?
(a) 13
(b) 12
(c) 14
(d) 15
प्रश्न 26. साम्यवादी चीन का उदय कब हुआ ?
(a) 1949
(b) 1939
(c) 1957
(d) 1849
प्रश्न 27. शीतयुद्ध सबसे बड़ा प्रतीक थी
(a) बर्लिन दीवार का खड़ा किया जाना
(b) 1989 में पूर्वी जर्मनी की आम जनता द्वारा बर्लिन दीवार
का गिराया जाना
(c) जर्मनी में द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व एडोल्फ हिटलर
के नेतृत्व में नाजी पार्टी का उत्थान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 28. देश का कौन राजनीतिक दल लोकसभा
के प्रथम आम चुनाव में 16 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रहा है ?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) सी० पी० आई०
(c) स्वतंत्र पार्टी
(d) गणतंत्र परिषद्
प्रश्न 29. भारत के आर्थिक विकास की योजना
अर्थात् ‘बाम्बे प्लान’ में कितने उद्योगपति थे ?
(a) दस
(b) आठ
(c) पाँच
(d) तीन
प्रश्न 30. स्वतंत्रता के बाद भारत के समक्ष
राष्ट्रनिर्माण की कौन-सी चुनौती थी ?
(a) विविधताओं से भरे भारतीय समाज को एकता के सूत्र में बांधे
रखने की चुनौती
(b) लोकतंत्र को बनाए रखने की चुनौती
(c) आर्थिक विकास और गरीबी उन्मूलन की चुनौती
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 31. 1967 के चुनाव के संबंध में निम्नलिखित
कथनों में कौन सही है ?
(a) कांग्रेस लोकसभा के चुनाव में विजयी रही,
लेकिन अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव में हार गई।
(b) कांग्रेस लोकसभा और विधान सभा दोनों चुनाव हार गई।
(c) कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला, लेकिन अन्य
राजनीतिक दलों के गठबंधन से सरकार का निर्माण किया।
(d) केन्द्र में कांग्रेस सत्तासीन रही और उसका प्रभाव भी
बढ़ा।
प्रश्न 32. निम्नलिखित में कौन कथन सही है
?
(a) 25 जून, 1975 की इंदिरा गांधी ने आपातकाल की उद्घोषणा
की
(b) आपातकाल के दौरान सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल
में बंद कर दिया गया
(c) लोकनायक जयप्रकाश ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 33. ‘भारतीय किसान यूनियन’ किस प्रदेश
के किसानों का संगठन था ?
(a) उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के किसानों का
(b) बिहार और झारखंड के किसानों का
(c) गुजरात के किसानों का
(d) दक्षिण भारत के किसानों का
प्रश्न 34. ई० बी० रामास्वामी नायकर ‘पेरियार’
ने किस आंदोलन का नेतृत्व किया ?
(a) द्रविड़ आंदोलन का
(b) ताड़ी-विरोधी आंदोलन का
(c) बिहार आंदोलन का
(d) उपर्युक्त सभी का
प्रश्न 35. वैश्वीकरण के अन्य नाम हैं
(a) भूमंडलीकरण
(b) विश्वव्यापी कारण
(c) वैश्वीकरण
(d) सभी
प्रश्न 36. 6 दिसम्बर, 1992 को इनमें से कौन-सी
घटना हुई ?
(a) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
(b) जनता दल का गठन
(c) राजग सरकार का गठन
(d) गोधरा काण्ड
प्रश्न 37. राजीव गाँधी की हत्या कब हुई ?
(a) अक्टूबर, 1984
(b) मई, 1991
(c) जुलाई, 1993
(d) अगस्त, 1996
प्रश्न 38. संयुक्त राष्ट्र का व्यापार व विकास
सम्मेलन कब स्थापित हुआ ?
(a) 1945 में
(b) 1950 में
(c) 1964 में
(d) 1977 में
प्रश्न 39. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने नयी
विश्व व्यवस्था का चित्र प्रस्तुत किया ?
(a) रिचर्ड निक्सन
(b) जिम्मी कार्टर
(c) रोनाल्ड रीगन
(d) जार्ज बुश
प्रश्न 40. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों
के बीच हुआ ?
(a) भारत व नेपाल
(b) भारत व पाकिस्तान
(c) भारत व बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान व बांग्लादेश
प्रश्न 41. दक्षिण एशिया के किस राज्य में
माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
प्रश्न 42. किस देश ने 2003 में संयुक्त राष्ट्रसंघ
की उपेक्षा करके इराक पर आक्रमण किया ?
(a) अमरीका
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) रूस
प्रश्न 43. भारत व पाकिस्तान के बीच ताशकन्द
का समझौता कराने में किस सोवियत नेता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(a) स्टालिन
(b) खुश्चेव
(c) कोसीजिन
(d) वेजनेव
प्रश्न 44. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने गुटनिरपेक्षता
को एक आंदोलन का रूप दिया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मोरारजी देसाई
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) इंदिरा गाँधी
प्रश्न 45. सद्दाम हुसैन को कब पकड़ा गया
?
(a) 13 दिसम्बर, 2003
(b) 25 अक्टूबर, 2004
(c) 13 जनवरी, 2003
(d) 27 अक्टूबर, 2004
प्रश्न 46. पूर्वी जर्मनी के लोगों ने बर्लिन
दीवार गिरायी थी
(a) 1946 ई० में
(b) 1947 ई० में
(c) 1989 ई० में
(d) 1991 ई० में
प्रश्न 47. लेनिन का जीवन काल माना जाता है
(a) 1870-1924
(b) 1870-1954
(c) 1870-1934
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 48. दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा देश
कौन है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
प्रश्न 49. एक साथ कितने निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण
किया गया ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
प्रश्न 50. CTBT का पूर्ण रूप लिखिए।
उत्तर: Comprehensive Test Ban Treaty
प्रश्न 51. ASEAN का पूर्ण लिखिए।
उत्तर: Association for South Asian Nations
प्रश्न 52. UNESCO का पूर्ण रूप लिखिए।
उत्तर: United Nations Educational Scientific and
Cultural Organisation