कार्यालयी हिन्दी एवं रचनात्मक लेखन
(आलेख, फीचर, संपादकीय, संचार, जनसंचार और जनसंचार माध्यम)
विषय - हिन्दी (कोर)
प्रतिदर्श प्रश्नपत्र - वस्तुनिष्ठ 2022 2023
कक्षा - 11 पूर्णाक - 40 समय - 1 घंटे 30 मिनट
समान्य निर्देश:-
• सभी प्रश्न अनिवार्य है।
• प्रश्नों की कुल संख्या 40 है।
• प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक
निर्धारित हैं।
• प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से एक
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1 जनसंचार माध्यम में रिपोर्टर को हिंदी में
क्या कहते हैं ?
(1) संवाददाता
(2) कलाकार
(3) संपादक
(4) लेखक ।
2 समाचार लेखन की शैली क्या कहलाती है ?
(1) विवेचनात्मक शैली
(2) उल्टा पिरामिड शैली,
(3) संस्मरणात्मक शैली
(4) वर्णनात्मक शैली ।
3 रिपोर्ट में दी गयी जानकारी का स्वरूप कैसा
होना चाहिए ?
(1) काल्पनिक
(2) कथात्मक
(3) विस्तृत
(4) तथ्यात्मक और सच्ची घटना पर आधारित ।
4 निबंध का अंतिम भाग कहलाता है-
(1) भूमिका
(2) प्रस्तावना
(3) विषय-विस्ता
(4) निष्कर्ष ।
5 निबंध का एक अति आवश्यक गुण है-
(1) मौलिकता
(2) स्वतंत्रता
(3) बाध्यता
(4) उत्सर्गता ।
6 'पत्रकारिता' शब्द का आरंभ किस विधा से हुआ
है ?
(1) दूरदर्शनं
(2) समाचार-पत्र
(3) कलाकार
(4) रेडियो ।
7 जनसंचार माध्यमों के अंतर्गत
रेडियो एक विशेष ....... माध्यम है।
(1) दृश्य
(2) श्रव्य-दृश्य
(3) श्रव्य
(4) मुद्रित।
8 'अमर उजाला' समाचार पत्र है-
(1) हिन्दी का
(2) अंग्रेजी का
(3) उर्दू का
(4) नागपुरी का
9 किसी खास विषय पर सामान्य
लेखन से हट कर किया गया लेखन ....... कहलाता है ?
(1) काव्य लेखन,
(2) पत्र-लेखन,
(3) विशेष लेखन,
(4) कहानी लेखन ।
10 कार्यालयी पत्र
........ का ही एक रूप है।
(1) रिपोर्ट
(2) औपचारिक पत्र
(3) अनौपचारिक
(4) आलेख
11 समाचार लेखन में कितने 'ककार' होते हैं
?
(1) चार
(2) छः
(3) तीन
(4) आठ ।
12 आलेख का ही एक रूप है ?
(1) निबंध
(2) उपन्यास
(3) नाटक
(4) एकांकी।
13 निबंध का अर्थ क्या होता
है ?
(1) बाँधना
(2) घटाना
(3) तोड़ना
(4) जोड़ना ।
14 'माता के नाम पत्र' पत्र लेखन के किस भेद
के अंतर्गत आता है ?
(1) औपचारिक
(2) अनौपचारिक
(3) सरकारी
(4) अर्द्ध-सरकारी।
15 संपादकीय किसके द्वारा लिखा जाता है ?
(1) पत्रकार
(2) संपादक
(3) कवि
(4) साहित्यकार
16 जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना
माध्यम कौन-सा है ?
(1) रेडियो
(2) प्रिंट माध्यम
(3) टेलीविजन
(4) मोबाइल।
17 पत्रकारिता का मूल तत्व क्या है ?
(1) कल्पना
(2) संस्मरण
(3) जिज्ञासा
(4) नीति ।
18 निम्नांकित में से कौन-सा निबंध का एक भाग
है ?
(1) प्रस्तावना,
(2) कसौटी,
(3) खंड
(4) दृश्य
19 निबंध .......... साहित्य की एक विधा है-
(1) पद्य,
(2) गद्य.
(3) महाकाव्य,
(4) काव्य ।
20 'प्रार्थना-पत्र' में आपका विश्वासी लिखने
के बाद किसका हस्ताक्षर होता है ?
(1) प्रेषक का
(2) प्राप्तकर्ता का,
(3) प्रधानाचार्य का,
(4) संपादक का।
21 विद्यालय में अवकाश हेतु
दिए गए आवेदन में किसे संबोधित किया जाता है ?
(1) पिता जी को,
(2) संपादक. को,
(3) प्रधानाचार्य को
(4) मित्र को
22 सर्वप्रथम मुद्रण का प्रारंभ कहाँ हुआ
?
(1) जापान,
(2) अमेरिकी
(3) भारत
(4) चीन।
23 फिल्में जनसंचार के किस
माध्यम के अंतर्गत आता है ?
(1) श्रव्य माध्यम,
(2) दृश्य माध्यम,
(3) मुद्रित माध्यम,
(4) दृश्य-श्रव्य माध्यम ।
24 'संचार' शब्द की उत्पति 'चर' शब्द से हुई
है, चर का अर्थ है-
(1) रुकना,
(2) चलना,
(3) बैठना,
(4) हटना ।
25 भारत में टेलीविजन का प्रारंभ कब हुआ ?
(1) 15 सितम्बर 1959 में,
(2) 15 सितम्बर 1949 में,
(3) 15 सितम्बर 1939 में,
(4) 15 सितम्बर 1969 में।
26 मीडिया की भाषा में बीट किसे कहते हैं
?
(1) संवाददाताओं के बीच कार्य-विभाजन को,
(2) संवाददाताओं के बीच पारिश्रमिक विभाजन को,
(3) संवाददाताओं के बीच पद विभाजन को,
(4) संवादाताओं के बीच अवकाश विभाजन को ।
27 ऑल इंडिया रेडियो की विधिवत स्थापना किस
वर्ष हुई ?
(1) 1900 ई०,
(2) 1925 ई०,
(3) 1936 ई०.
(4) 1950 ई० ।
28 भारत की पहली मूक फिल्म किसने बनायी थी
?
(1) दादा भाई नौरोजी,
(2) दादा साहब फाल्के,
(3) सी० रामचन्द्र,
(4) इनमें कोई नहीं ।
29 'दूरदर्शन' नामक निकाय
की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(1) 1970 ई०
(2) 1980 ई०,
(3) 1976 ई०,
(4) 1950 ई०,
30 किस प्रकार के समाचारों में शब्द, ध्वनि
और दृश्य तीनों का मेल होता है ?
(1) रेडियो
(2) इंटरनेट
(3) फिल्म,
(4) टेलीविजन
31 वेबसाईट पर विशुद्ध पत्रकारिता
किसने शुरू की ?
(1) तहलका डॉटकॉम,
(2) रीडिफ,
(3) आजतक,
(4) हिन्दु ।
32 स्वरूप विस्तार की दृष्टि
से प्रतिवेदन कितने प्रकार के होते हैं ?
(1) पाँच,
(2) चार,
(3) दो
(4) तीन ।
33 भारत में कौन-सा समाचार पत्र इंटरनेट पर
उपलब्ध नहीं है ?
(1) स्टेट्समैन,
(2) पॉयनियर
(3) हिंदुस्तान टाइम्स
(4) केसरी ।
34 किसी समाचार के पहले अनुच्छेद या आरम्भिक
दो तीन पंक्तियों को उसका ......... कहते हैं।
(1) शीर्षक,
(2) मुखड़ा,
(3) निकाय
(4) निष्कर्ष
35 पत्रकारिता के विभिन्न आयामों में से एक
है-
(1) टेलीफोन,
(2) दूरदर्शन,
(3) संपादकीय
(4) फिल्म ।
36 निम्नांकित में से कौन संचार माध्यमों का
उपकरण नहीं है ?
(1) समाचार-पत्र,
(2) रेडियो,
(3) टेलीविजन
(4) महल ।
37 मुद्रण, ध्वनि, दृश्य, फिल्म आदि सभी प्रकार
के संचार माध्यमों का संगम ......... कहलाता है।
(1) इंटरनेट,
(2) समाचार-पत्र,
(3) आलेख
(4) निबंध ।
38 समाचार - लेखन में निम्नांकित में किनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है ?
(1) समाचार वाचक
(2) पाठक वर्ग,
(3) कथावाचक,
(4) संपादक मंडल ।
39 संचार शास्त्री विल्बर
ग्रॅम ने कहा है- "संचार अनुभवों की
.......... है।"
(1) जिम्मेदारी,
(2) साझेदारी
(3) हिस्सेदारी,
(4) बटाईदारी।
40 प्रिंट मीडिया को ......... के नाम से जाना
जाता है।
(1) रेडियो,
(2) टेलीविजन,
(3) समाचार-पत्र,
(4) फिल्म ।
41 हिन्दी का पहला समाचार पत्र किस वर्ष प्रकाशित
किया गया ?
(1) 1920 ई०,
(2) 1930 ई०.
(3) 1826 ई०
(4) 1830 ई० ।
42 आजादी के पूर्व छपने वाले
समाचार पत्रों में से एक है ?
(1) केसरी,
(2) जनसत्ता,
(3) अमर उजाला,
(4) दैनिक जागरण ।
43 टी० वी० चैनलों में तत्काल
प्रसारित समाचारों के प्रकारों में से एक है-
(1) ब्रेकिंग न्यूज,
(2) कार्टून न्यूज,
(3) मॉर्निंग न्यूज,
(4) इनमें कोई नहीं।
44 किसी विशेष विषय के विशेषज्ञ
और विश्लेषक को कहते हैं-
(1) विशेष संवाददाता,
(3) निष्पक्षता.
(2) वेबसाईट,
(4) ज्ञाता ।
45 रिपोर्ट को हिन्दी में कहते हैं--
(1) प्रतिस्थापन,
(2) प्रतिमान,
(3) प्रतिवेदन
(4) प्रतिकृति ।
46 समाचार पत्र की नीति, सोच और विचारधारा
की अभिव्यक्ति होती है-
(1) संपादकीय लेख में,
(2) पत्र लेखन में,
(3) निबंध लेखन में,
(4) इनमें कोई नहीं।
47 किसी लिखित सामग्री को
त्रुटि-विहीन करके उसको पढ़ने योग्य बनाना कहलाता है।
(1) काव्य-लेखन,
(2) कहानी लेखन,
(3) पत्र लेखन,
(4) संपादन।
48 रेडियो के द्वारा प्रसारित
समाचार किन माध्यमों से हम तक पहुँचता है?
(1) श्रव्य माध्यम
(2) प्रिंट माध्यम,
(3) दृश्य माध्यम,
(4) दृश्य और श्रव्य माध्यम ।
49 फीचर में तथ्यों की प्रस्तुती का ढंग
.......... होता है।
(1) नीरस,
(2) व्यापक
(3) मनोरंजक
(4) संकुचित
50 पत्र लेखन के मुख्यतः कितने प्रकार होते
है ?
(1) दो
(2) तीन,
(3) चार,
(4) पाँच
51 ऐसे पत्र जो माता पिता, भाई-बहन या मित्रजन
को लिखे जाते हैं कहे जाते है-
(1) कार्यालयी पत्र,
(2) व्यावसायिक पत्र,
(3) व्यक्तिगत पत्र,
(4) सामाजिक पत्र
52 'डिकोडिंग' को हिन्दी में अर्थ होता है-
(1) संप्रेषण,
(2) संचरण,
(3) कूटवाचन,
(4) विचरण।
53 सरकार के काम काज पर निगाह रखना और उनकी
गड़बड़ियों को उजागर करना कहलाता है।
(1) वॉचडॉग पत्रकारिता,
(2) खेल पत्रिका,
(3) अपराध पत्रकारिता,
(4) इनमें कोई नहीं।
54 समाचार लेखन के मुख्यतः कितने अंग होते
हैं ?
(1) एक,
(2) दो,
(3) चार,
(4) तीन
55 अच्छे आलेख के क्या गुण
होने चाहिए ?
(1) अरुचि पैदा करने का गुण,
(2) जिज्ञासा उत्पन्न करने की शक्ति,
(3) समस्या पैदा करने की क्षमता,
(4) निर्णय प कर पाने का ज्ञान ।
56 समाचार पत्र में साक्षात्कार
छापने की प्रणाली कब शुरू हुई ?
(1) सन् 1858,
(2) सन् 1859,
(3) सन् 1860,
(4) सन् 1862
57 उपन्यास रचना के तत्व
हैं-
(1) पाँच,
(2) छ
(3) सात,
(4) आठ ।
58 पी० टी० आई० क्या है
?
(1) समाचार एजेंसी,
(2) गुप्तचर विभाग,
(3) पुलिस
(4) साहित्यिक मंच।
59 अच्छे विज्ञापन की पृष्ठभूमि
में किसका हाथ होता है ?
(1) उत्पादनकर्ता का,
(2) अभिनेता का,
(3) लेखक का
(4) उपभोक्ता का
60 स्टिंग आपरेशन" किस पत्रकारिता का
एक रूप है ?
(1) विशेषीकृत पत्रकारिता
(2) एडवोकेसी पत्रकारिता,
(3) वॉचडॉग पत्रकारिता,
(4) खोजपरक पत्रकारिता ।
61 सचिवालय के सभी पत्र लिखे जाते हैं-
(1) उत्तम पुरुष में,
(2) मध्यम पुरुष में,
(3) अन्य पुरुष में,
(4) तीनों पुरुष में
62 संचार भाषा में किन तत्वों
की प्रचुरता है ?
(1) संकेताक्षरों, कूटपदों की
(2) दृश्यों की,
(3) ध्वनि की
(4) इनमें कोई नहीं ।
63 अपने सगे-संबंधियों, मित्रों, रिश्तेदारों
आदि को लिखे जाने वाले पत्र को क्या कहते हैं ?
(1) औपचारिक पत्र,
(2) अनौपचारिक पत्र,
(3) सरकारी पत्र,
(4) इनमें कोई नहीं।
64 संचार के मुद्रण माध्यम में किसे शामिल
किया जाता है ?
(1) समाचार-पत्र,
(2) पत्रिकाएँ
(3) पम्फलेट्स,
(4) इनमें सभी ।
65 मुद्रण का जन्म कहाँ पर
868 ई० में हुआ था ?
(1) फ्रांस में
(2) चीन में,
(3) इंग्लैण्ड में,
(4) भारत में।
66 औपचारिक पत्र में किन पत्रों को शामिल किया
जाता है ?
(1) संपादकीय पत्र
(2) शिकायती पत्र,
(3) व्यावसायिक पत्र,
(4) इनमें सभी ।
67 समाचार-पत्र की आय का प्रमुख स्रोत क्या
है ?
(1) समाचार-पत्र की बिक्री,
(2) विज्ञापन,
(3) (1) और (2) दोनों,
(4) इनमें कोई नहीं ।
68 पत्र लेखन क्या है ?
(1) विज्ञान,
(2) कला,
(3) कला और विज्ञान दोनों
(4) इनमें कोई नहीं ।
69 खोजपरक पत्रकारिता से
आशय है-
(1) गहरी छान-बीन के पश्चात् सूचना प्रदान
करना
(2) गहरी छान-बीन के पूर्व सूचना प्रदान करना.
(3) बिना छान-बीन के सूचना प्रदान करना,
(4) सूचना देकर छानबीन प्रदान करना।
70
'शिकायती पत्र पत्र लेखन के किस भेद के अंतर्गत शामिल है ?
(1) अनौपचारिक पत्र,
(2) औपचारिक पत्र,
(3) अनौपचारिक और औपचारिक दोनों
(4) अनौपचारिक और औपचारिक कोई नहीं ।
71 1931 में पहली बोलती फिल्म बनी।
(1) सत्यहरिश्चन्द्र,
(2) आलमआरा,
(3) देवदास
(4) पथेर पांचाली ।
72 व्यक्तिगत पत्रों के कलेवर के कितने प्रकार
होते हैं ?
(1) पाँच,
(2) चार,
(3) तीन,
(4) दो।
73 आवेदन-पत्र को अन्य किस नाम से जाना जाता
है ?
(1) निजी पत्र,
(2) ज्ञापन,
(3) आधिकारिक पत्र,
(4) इनमें कोई नहीं।
74 'Reminder' को हिन्दी में क्या कहते हैं
?
(1) कार्यालयादेश,
(2) शासनादेश,
(3) अनुस्मारक,
(4) स्मृति-पत्र।
75 अपने से छोटों को पत्र में क्या संबोधन
किया जाता है ?
(1) पूजनीय,
(2) महोदय,
(3) चिरंजीवी,
(4) महाशय ।
76 किसी एक विषय पर सर्वांगपूर्ण
तथा सम्यक लिखित विचार ......... कहलाता है।
(1) प्रतिवेदन
(2) समाचार
(3) संपादन,
(4) आलेख ।
77 कथा शैली की बजाय विवेचन
और विश्लेषण शैली का प्रयोग कर लिखित विचार प्रस्तुत करना कहलाता है-
(1) आलेख
(2) प्रतिवेदन
(3) समाचार
(4) संपादन।
78 समाचार पत्र में छः ककारों
में से पहला स्थान किसका है ?
(1) कब,
(2) कहाँ
(3) कौन,
(4) क्या।
79 देश विदेश में होने वाली घटना को संकलित
करके उन्हें समाचार के रूप में संपादित करने की विधा .... कहते हैं।
(1) पत्र - लेखन,
(2) आलेख
(3) पत्रकारिता,
(4) निबंध-लेखन
80 हिंन्दी का पहला समाचार पत्र सबसे पहले
कहाँ प्रकाशित हुआ ?
(1) कोलकाता,
(2) मुम्बई
(3) मद्रास,
(4) बंगलोर।
81. भारत में रेडियो की शुरुआत ……………के आसपास
हो गयी थी।
(1) 1800 ई०,
(2) 1892 ई०,
(3) 1900 ई०.
(4) 1905 ई० ।
82 मुद्रण-माध्यम का एक स्वरूप है-
(1) रेडियो,
(2) टेलीविजन,
(3) फिल्म,
(4) समाचार-पत्र |
83 सरकारी पत्र में विषय का उल्लेख किया जाता
है-
(1) संबोधन के उपरांत,
(2) पत्रांक व दिनांक के उपरांत,
(3) संबोधन से पूर्व,
(4) स्वनिर्देश के पूर्व ।
84 श्रेष्ठ प्रतिवेदन के गुण है-
(1) प्रतिवेदन पूरी तरह से स्पष्ट और पूर्ण
होने चाहिए।
(2) प्रतिवेदन आलंकारिक एवं मुहावरेदार होने चाहिए।
(3) प्रतिवेदन सत्य, प्रामाणिक एवं विश्वसनीय नहीं होने चाहिए।
(4) प्रतिवेदन का शीर्षक आवश्यक नहीं होना चाहिए।
85 किसी घटना अथवा किसी आयोजन के संबंध में
लिखित विवरण प्रस्तुत करना क्या कहलाता है ?
(1) आवेदन
(2) प्रतिवेदन
(3) स्ववृत्त,
(4) कार्यसूची ।
86 किसी रोचक विषय पर मनोरंजक ढंग से लिखा
गया विशिष्ट आलेख क्या कहलाता है ?
(1) निबंध,
(2) फीचर,
(3) प्रतिवेदन
(4) कहानी।
87 फीचर की भाषा ……….. होती है।
(1) सांकेतिक,
(2) कलात्मक,
(3) प्रतीकात्मक
(4) मौखिक ।
88 लोकतंत्र के अविभाज्य अंग के रूप में किसे
जाना जाता है ?
(1) पत्रकारिता,
(2) अध्ययन,
(3) साहित्य-लेखन,
(4) रोजगार।
89 एफ० एम० रेडियो की शुरुआत कब हुई ?
(1) जुलाई 1977 में,
(2) जुलाई, 1967 में,
(3) जुलाई 1987 में,
(4) जुलाई 1997 में
90 समाचार-पत्र की आय का प्रमुख स्रोत क्या
है ?
(1) समाचार-पत्र की बिक्री,
(2) विज्ञापन,
(3) (1) और (2) दोनों,
(4) इनमें कोई नहीं।
91 किस प्रारूप में 'सम्बोधन' और 'स्वनिर्देश
नहीं होता ?
(1) ज्ञापन,
(2) सरकारी पत्र,
(3) अर्थ- शासकीय पत्र
(4) अनुस्मारक ।
92 किसी बैठक के लिए प्रस्तावित कार्यों की
क्रमबद्ध सूची क्या कहलाती है ?
(1) रिपोर्ट,
(2) आदेश,
(3) स्ववृत,
(4) कार्यसूची।
93. प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या
यांत्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना कहलाता है-
(1) संचार
(2) जनसंचार
(3) समाचार,
(4) फीचर ।
94 समाचार सामग्री की अशुद्धियाँ को दूर करके
पठनीय एवं प्रकाशन योग्य बनाना कहलाता है-
(1) रिपोर्टिंग,
(2) संपादन,
(3) प्रकाशन,
(4) वाचन ।
95 सूचनाओं का संकलन एवं संपादन कर पाठकों
तक पहुँचाना क्या कहलाता है ?
(1) संचार,
(2) पत्रकारिता
(3) कार्यवृत्त
(4) प्रसारण।
96 निम्नांकित में से कौन-सा निबंध का एक भाग
हो सकता है ?
(1) भूमिका
(2) खंड
(3) चित्र,
(4) कल्पना ।
97 भाव प्रधान निबंध में किसकी प्रधानता होती
है ?
(1) विचार
(2) तथ्य,
(3) भावना,
(4) कल्पना ।
98 निबंध लेखन में ……. विचारों की अभिव्यक्ति
होती है ?
(1) मौलिक
(2) सराहनीय
(3) अनुकृत,
(4) विकृत ।
99 समाचार पत्र के संपादक के नाम लिखे गए पत्र
में संबोधन हेतु किस शब्द का प्रयोग प्रचलित है ?
(1) महोदय,
(2) प्रिय,
(3) महानुभाव,
(4) बंधु।
100 साप्ताहिक पत्रिका सप्ताह में कितनी बार
प्रकाशित होता है-
(1) दो बार,
(2) तीन बार,
(3) एक बार,
(4) चार बार।
101 विज्ञान वरदान अथवा अभिशाप विषय पर निबंध
लिखने के लिए आप किस शैली का प्रयोग करेंगे ?
(1) वर्णनात्मक शैली,
(2) विचारात्मक शैली,
(3) भावात्मक शैली, I
(4) व्याख्यात्मक शैली
102 निबंध लेखन के माध्यम से निबंध लेखक के
किस गुण को परखा जा सकता है ?
(1) ज्ञान और अनुभव,
(2) सोच और जागरूकता,
(3) बोध और संयम्,
(4) ज्ञान और जिज्ञासा ।
103 भारत की ऋतुएँ" विषय पर निबंध लिखने
के लिए आप किस शैली का प्रयोग उचित समझते हैं ?
(1) वर्णनात्मक शैली,
(2) विचारात्मक शैली
(3) भावात्मक शैली,
(4) व्याख्यात्मक शैली।
104 मुद्रित माध्यमों का सबसे बड़ी विशेषता
है-
(1) स्थायित्व
(2) गतिशिलता,
(3) श्रव्यता,
(4) सांकेतिकता ।
105 रिपोर्ट में दी गई जानकारी का स्वरूप कैसा
होना चाहिए ?
(1) काल्पनिक
(2) कथात्मक,
(3) विस्तृत,
(4) तथ्यात्मक तथा सच्ची घटना पर आधारित ।
106 पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूल भाव
सक्रिय रहता है ?
(1) संवेदना,
(2) जिज्ञासा.
(3) प्रतिस्पर्धा,'
(4) आर्थिक तंगी।
107 सिनेमा और रंगमंच की तरह रेडियो एक दृश्य
माध्यम नहीं बल्कि ……….. है ।
(1) श्रव्य माध्यम,
(2) दृश्य-श्रव्य माध्यम,
(3) मुद्रित माध्यम,
(4) मुद्रित एवं दृश्य माध्यम।
108 निम्नांकित में से क्या कार्यालयी पत्र
की एक विशेषता हो सकती है ?
(1) विस्तार,
(2) संक्षिप्ता,
(3) विश्लेषणात्मकता,
(4) कथात्मकता ।
109 रिपोर्ट में दी गई जानकारी का स्वरूप कैसा
होना चाहिए ?
(1) कथात्मक,
(2) काल्पनिक,
(3) तथ्यात्मक,
(4) मिथक ।
110 रिपोर्ट का अर्थ है-
(1) घटना की ठीक-ठीक सूचना,
(2) घटना के पूर्व का निर्देश,
(3) घटना के पाश्चात् की कार्रवाई,
(4) घटना के कारण का विश्लेषण ।
111 जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कार्य क्या
है ?
(1) सूचना देना और शिक्षित करना,
(2) लोगों को सुझाव देना,
(3) आर्थिक सहायता एवं विकास प्रदान करना,
(4) राजनैतिक मार्गदर्शन एवं सुधार प्रदान करना ।
112 सरकारी पत्रों में संबोधन के लिए किन शब्दों
का प्रयोग किया जाता है ?
(1) महोदय / महोदया,
(2) भवदीय / आपका विश्वासपात्र,
(3) प्रिय / श्री.
(4) आपका शुभचिंतक
113 जब कोई कार्यालयी पत्र एक साथ अनेक राज्यों,
मंत्रालयों, विभागों, अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को भेजा जाता है तो उसे कहते हैं-
(1) परिपत्र या गश्ती पत्र.
(2) सूचना,
(3) अधिसूचना,
(4) शुद्धिपत्र |
114 प्रथम प्रेस आयोग का गठन कब किया गया
?
(1) सन् 1952,
(2) सन् 1954,
(3) सन् 1956,
(4) सन् 1960.
115 कामकाजी हिन्दी का अन्य प्रचलित नाम क्या
है ?
(1) व्यावहारिक हिन्दी,
(2) प्रयोजनमूलक हिन्दी,
(3) कार्यालयी हिन्दी,
(4) इनमें सभी
116 निम्न में पत्राचार का कौन-सा प्रकार है
?
(1) पारिवारिक,
(2) सरकारी,
(3) व्यावसायिक,
(4) इनमें सभी ।
117 संचार क्रांति के फलस्वरूप किस प्रारूप
का प्रयोग अब बंद हो गया है ?
(1) अधिसूचना,
(2) घोषणा,
(3) तार,
(4) रेडियोग्राम
118 पत्रकार निम्न में से कौन-सी पदवी धारण
करता है ?
(1) लोकसेवक,
(2) लोक प्रतिनिधि,
(3) लोकनायक,
(4) इनमें सभी।
119 संचार की प्रक्रिया जब बड़े पैमाने पर
होती है तब उसे क्या कहते हैं ?
(1) जनमाध्यम,
(2) मीडिया
(3) जनसंचार,
(4) संप्रेषण ।
120 फीचर किस प्रकार का विधा मानी जाती है
?
(1) विषय प्रधान,
(2) समस्या प्रधान,
(3) व्यक्ति प्रधान,
(4) पात्र प्रधान ।
121 निबंध लेखन का प्रमुख भाग या अंग है-
(1) प्रस्तावना या भूमिका,
(2) मध्य भाग या विषय का विस्तार,
(3) निष्कर्ष या उपसंहार,
(4) इनमें सभी।
122 उपन्यास रचना का पहला और अनिवार्य तत्व
है-
(1) पात्र योजना एवं चरित्र चित्रण,
(2) देशकाल एवं वातावरण,
(3) कथानक या कथा वस्तु,
(4) भाषाशैली।
123 मल्टीमीडिया का उपयोग किस क्षेत्र में
होता है ?
(1) शिक्षा में
(2) व्यवसाय में,
(3) चिकित्सा एवं विज्ञापन में,
(4) इनमें सभी ।
124 जनसंचार का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
(1) सूचनाओं को परस्पर बाँटना,
(2) विचारों की अभिव्यक्ति,
(3) जिज्ञासाओं का समाधान,
(4) इनमें सभी ।
125 वर्तमान पत्रकारिता का स्वरूप क्या है
?
(1) क्षेत्रीय,
(2) प्रदेशीय,
(3) राष्ट्रीय
(4) अंतर्राष्ट्रीय
126 सरकारी अधिकारियों के मध्य सरकारी काम
में व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले पत्र क्या कहलाते हैं ?
(1) शासकीय पत्र,
(2) अर्द्ध-शासकीय पत्र,
(3) अनुस्मारक,
(4) ज्ञापन।
127 हिन्दी के प्रथम दैनिक समाचार-पत्र का
नाम क्या है ?
(1) समाचार सुधादर्षण,
(2) धर्मप्रकाश
(3) सत्यदीपक,
(4) कविवचन सुधा ।
128 रचनात्मक लेखन में भाषा का सबसे पुराना
रिश्ता किससे है ?
(1) कोड
(2) संदेश,
(3) प्रतीक.
(4) इनमें कोई नहीं।
129 पत्राचार को सर्वाधिक प्रभावित किसने किया
?
(1) इंटरनेट ने,
(2) कोरियर सर्विस ने,
(3) मोबाइल फोन ने,
(4) कंप्यूटर ने।
130 संपादक, व्यापारी, प्रधानाचार्य, पदाधिकारी
आदि को लिखे जाने वाले पत्र क्या कहलाते हैं ?
(1) व्यापारिक पत्र.
(2) औपचारिक पत्र,
(3) अनौपचारिक पत्र,
(4) शासकीय पत्र |
131 ध्यानाकर्षण पत्र का एक अन्य नाम है-
(1) आवेदन पत्र,
(2) ज्ञापन,
(3) अनुस्मारक,
(4) चेतावनी।
132 विज्ञान, आतंकवाद आदि निबंध किस श्रेणी
में आते हैं ?
(1) विचारात्मक
(2) भावात्मक.
(3) वर्णनात्मक
(4) विश्लेषणात्मक ।
133 साहित्यिक अभिव्यक्ति में रचनात्मक लेखन
का माध्यम है-
(1) विचार
(2) बोली.
(3) भाषा,
(4) रंग ।
134 फीचर लेखन में कितने आयाम होते हैं ?
(1) चार,
(2) तीन
(3) दो
(4) एक ।
135 विचारों के आदान प्रदान की इनमें से सबसे
प्राचीन शैली कौन-सी है ?
(1) इंटरनेट,
(2) फैक्स,
(3) टेलीफोन,
(4) पत्राचार।
136 मीडिया की भाषा में 'बीट' का आशय है-
(1) संवादाताओं को सम्मानित करना,
(2) संवादाताओं के बीच कार्य विभाजन करना
(3) संवादाताओं को अवकाश पर भेजना,
(4) संवादाताओं को भुगतान करना ।
137 आलेख एक विधा है-
(1) गद्य लेखन की,
(2) लघु कथा की,
(3) नाटक की,
(4) उपन्यास की।
138 जनसंचार का श्रव्य-माध्यम कौन-सा है ?
(1) दूरदर्शन,
(2) समाचार-पत्र,
(3) रेडियो
(4) पत्रिकाएँ।
139 फीचर के लिए हिन्दी में कौन-सा शब्द प्रयुक्त
होता है ?
(1) रूपक,
(2) विज्ञापन,
(3) समाचार,
(4) संपादकीय
140 प्रतिवेदन अंग्रेजी के किस शब्द का हिन्दी
रूपांतरण है ?
(1) न्यूज,
(2) फीचर,
(3) रिपोर्ट,
(4) एडिटिंग ।
141 समाचार-पत्र किस जनसंचार माध्यम का एक
रूप हैं ?
(1) दृश्य-श्रव्य माध्यम,
(2) प्रिंट माध्यम,
(3) श्रव्य माध्यम,
(4) इनमें कोई नहीं ।
142 उल्टा पिरामिड शैली का प्रयोग निम्न में
से किस लेखन में होता है ?
(1) पत्र लेखन में,
(2) निबंध लेखन में,
(3) समाचार वाचन में,
(4) समाचार लेखन में।
143 हिन्दी में पहला समाचार-पत्र का क्या नाम
है ?
(1) अमर उजाला,
(2) उदंत मार्तड
(3) दैनिक जागरण,
(4) हिन्दुस्तान
144 समाचार-पत्र में कितने प्रकार के ककारों
का प्रयोग किया जाता है ?
(1) एक.
(2) दो,
(3) चार
(4) छः ।
145 संचार का सबसे नवीन और लोकप्रिय माध्यम
है-
(1) समाचार-पत्र,
(2) रेडियो,
(3) इंटरनेट,
(4) टेलीविजन
146 सूचनाओं का संकलन कर संपादक तक पहुँचाने
की जिम्मेदारी किसकी होती है ?
(1) पत्रकार,
(2) संपादक,
(3) लेखक
(4) खिलाड़ी।
147 संचार प्रक्रिया की शुरुआत कहाँ से होती
है ?
(1) श्रोता या संचारक,
(2) माध्यम,
(3) प्राप्तकर्ता
(4) संदेश।
148 'जनसंचार' के लिए अंग्रेजी में कौन-सा
शब्द प्रयुक्त होता है ?
(1) कम्युनिकेशन,
(2) मास कम्युनिकेशन,
(3) रिपोर्ट,
(4) रिमाइंडर
149 प्रिंट माध्यम के आविष्कार का श्रेय किसको
है ?
(1) गुटेनबर्ग,
(2) रेनेसा,
(3) युगल किशोर,
(4) मार्कोनी ।
150 टेलीविजन की रजत जयंती कब मनाई गई ?
(1) 1974,
(2) 1964,
(3) 1984,
(4) 1994.
151 भारत में आकाशवाणी कितनी भाषाओं में कार्यक्रम
प्रस्तुत करती है ?
(1) 20,
(2) 24,
(3) 28,
(4) 22.
152 जनसंचार का सबसे नया और लोकप्रिय माध्यम
है ?
(1) समाचार-पत्र.
(2) इंटरनेट,
(3) किताब,
(4) टेलीविजन
153 फीचर में तथ्यों की प्रस्तुति का ढंग कैसा
होता है ?
(1) नीरस,
(2) व्यापक,
(3) मनोरंजक,
(4) संकुचित ।
154 मुद्रित माध्यमों की सबसे बड़ी सीमा क्या
है ?
(1) मनोरंजन का अभाव,
(2) तुरंत घटी घटनाओं की प्रस्तुति का अभाव,
(3) प्रामाणिकता का अभाव,
(4) वितरण का अभाव ।
155 आलेख एक विधा है-
(1) गद्य लेखन की,
(2) लघुकथा लेखन की,
(3) रिपोर्ट लेखन की.
(4) पद्य लेखन की।
156 संचार प्रक्रिया में 'डीकोडिंग' का क्या
अर्थ है ?
(1) प्राप्त संदेश में निहित अर्थ को समझना,
(2) संदेश की भाषा का चयन करना,
(3) प्राप्तकर्ता द्वारा दिया गया फिडबैक,
(4) संचार प्रक्रिया में उत्पन्न बाधा ।