12th अंतरा 18. निर्मल वर्मा (जहाँ कोई वापसी नहीं) निर्मल
वर्मा (जहाँ कोई वापसी नहीं) प्रश्न 1. अमझर से आप क्या समझते हैं? अमझर गाँव में सूनापन क्यों है?
उत्तर
: 'अमझर' एक गाँव का नाम है जिसका अर्थ है-आम के पेड़ों से घिरा गाँव जहाँ आम झरते
हैं। पिछले कुछ वर्षों से इन पेड़ों पर सूनापन है। न कोई फल पकता है और न नीचे झरता
(गिरता) है। कारण पूछने पर पता चला कि जब से सरकारी घोषणा हुई है कि अमरौली प्रोजेक्ट
के अन्तर्गत नवागाँव के अनेक गाँव (जिनमें से एक गाँव अमझर भी है) उजाड़ दिए जाएँगे,
तब से न जाने कैसे आम के पेड़ सूखने लगे। आदमी उजड़ेगा तो पेड़ जीवित रहकर क्या करेंगे
? प्रश्न 2. आधुनिक भारत के 'नए शरणार्थी' किन्हें कहा गया है? अथवा
निर्मल वर्मा ने आधुनिक भारत में नए शरणार्थी किन्हें कहा है और क्यों?
स्पष्ट कीजिए। अथवा
'जहाँ
कोई वापसी नहीं लेख में लेखक ने आधुनिक भारत के नए शरणार्थी किन्हें कहा है और क्यों?
उत्तर
: औद्योगीकरण के कारण जिन लोगों को अपनी घर-जमीन छोड़कर निर्वासित होना पड़ा है, ऐसे
विस्थापित लोग ही आधुनिक भारत के नए शरणार्थी कहे गए हैं। अपने गाँव, घर, परिवेश से
हटने के बाद लोगों को ऐसे नये स्थान तलाशने पड़ते हैं…