Class 11th Economics Model Set-2 2022-23

Class 11th Economics Model Set-2 2022-23
Class 11th Economics Model Set-2 2022-23
बाजार गेस पेपर पर आधारित, राँची (झारखंड) मॉडल प्रश्न-पत्र सेट-2 फाईनल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 2023 मॉडल प्रश्न पत्र (MCQ) कक्षा 11 विषय - अर्थशास्त्र पूर्णांक- 40 सामान्य निर्देश > कुल 40 प्रश्न हैं। > सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य हैं। > प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। > प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए। > गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे। 1. साख्यिकी का पिता किसे कहते हैं? (a) एडम स्मिथ (b) गाटफ्रायड आकेनवाल (c) एल्फ्रेड मार्शल (d) पॉल सैम्युल्सन ANSWER= (b) गाटफ्रायड आकेनवाल Check Answer 2. प्राथमिक आँकड़े हैं (a) मूल (b) पूर्व में संग्रहित (c) व्यवस्थित आँकड़ेल (d) प्रकाशित आँकड़े ANSWER= (a) मूल Check Answer 3. कॉलम और पंक्तियों के रूप में समंकों की क्रमबद्ध व्यवस्था को कहते हैं (a) सारणीयन (b) वर्गीकरण (c) अनुसंधान (d) इनमें से कोई नहीं ANSWER= (a) सारणीयन Check Answer 4. बहुलक वह मूल्य है जिसकी आवृत्ति होती है (a) शून्य (b) अनंत (c) अधिकतम (d) न्यूनतम ANSWER= (c) अधिकतम Check Answer