Jac Board Class 12 Hindi Elective Arts/Science/Commerce 2023 Answer key

Jac Board Class 12 Hindi Elective Arts/Science/Commerce 2023 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

ANNUAL INTERMEDIATE EXAMINATION - 2023

HINDI - A ( CORE ) Arts

( Compulsory )

Total Time: 3 Hours 20 minute

Full Marks : 80

सामान्य निर्देश:

इस प्रश्न पुस्तिका में दो भाग हैं - भाग - A तथा भाग -B.

भाग- A में 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर अलग से दिये गये OMR उत्तर पत्रक पर चिह्नित करें। भाग-A के उत्तर पहले 2.00 अपराह्न से 3.35 अपराह्न तक हल करेंगे एवं इसके उपरान्त OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को 3.35 अपराह्न पर लौटा देंगे । भाग- B में 40 अंक के विषयनिष्ठ प्रश्न हैं जिनके उत्तर अलग से दिये गये उत्तर पुस्तिका पर हल करें। भाग-B के उत्तर के लिए समय 3.40 अपराह्न से 5.20 अपराह्न तक निर्धारित है ।

परीक्षार्थी परीक्षा के उपरान्त प्रश्न पुस्तिका को ले जा सकते हैं।

भाग- A

बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न

Class-12

Hindi Elective

F.M.-40

समय-1 घंटा 30 मिनट

निर्देश :

1. सावधानी पूर्वक सभी विवरण OMR उत्तर पत्रक पर भरें ।

2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें ।

3. इस भाग में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं ।

4. सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक निर्धारित हैं।

5. गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा ।

6. उत्तरपत्रक के पृष्ठ 2 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार कार्य करें।

7. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। केवल नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

8. OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसका मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ।

समूह A

( अपठित बोध )

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

अपने जीवन का लक्ष्य निश्चित करते समय हमें सुभाष, विवेकानंद, दयानंद, सरदार पटेल, भगत सिंह आदि महान युवा क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए । एक बार भली भाँति ठोक-बजाकर अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें । लक्ष्य जितना ऊँचा होगा, उपलब्धि भी उतनी ही ऊँची होगी । एक बार लक्ष्य के निर्धारण होने पर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उस पथ पर बढ़ते रहें । असफलताएँ आएँगी परन्तु बार-बार प्रयास करते रहें, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय । यदि हमारा आत्मविश्वास और ईश्वर पर विश्वास दृढ़ है तो कोई भी अवरोध अधिक समय तक टिक नहीं सकता ।

1. अपने जीवन का लक्ष्य निश्चित करते समय हमें किससे प्रेरणा लेनी चाहिए ?

(1) नेता से

(2) अभिनेता से

(3) साधु से

(4) युवा क्रांतिकारी से

2. लक्ष्य ऊँचा होने पर उपलब्धि होगी

(1) छोटी

(2) ऊँची

(3) कमजोर

(4) व्यर्थ

3. असफलता को सफलता में बदलने का मूल मंत्र क्या है ?

(1) बार-बार प्रयास करना

(2) एक बार प्रयास करना

(3) थक कर छोड़ देना

(4) उदासीनता में डूब जाना

4. जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें क्या करना होगा ?

(1) मौज-मस्ती करना होगा

(2) गप्पे मारना होगा

(3) सिनेमा देखना होगा

(4) लक्ष्य निर्धारित करना होगा

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 5 से 8 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

जाग रहे हम वीर जवान,

जियो जियो ऐ हिन्दुस्तान !

हम प्रभात की नई किरण हैं, हम दिन के आलोक नवल,

हम नवीन भारत के सैनिक, धीर, वीर, गंभीर अचल ।

हम प्रहरी ऊँचे हिमाद्रि के, सुरभि स्वर्ग की लेते हैं,

हम हैं शांति दूत धरणी के, छाँह सभी को देते हैं ।

वीर प्रसू माँ की आँखों के, हम नवीन उजियाले हैं ।

तन, मन, धन, तुम पर कुर्बान,

जियो जियो ऐ हिन्दुस्तान !

5. नवीन भारत से क्या तात्पर्य है ?

(1) आजादी के पूर्व का भारत

(2) आजादी के समय का भारत

(3) आजादी के पश्चात का भारत

(4) इनमें से कोई नहीं

6. कवि अपना सब कुछ किस पर कुर्बान करना चाहता है ?

(1) हिन्दुस्तान पर

(2) हिमालय पर

(3) प्रभात पर

(4) प्रकाश पर

7. वीर प्रसू माँ से क्या तात्पर्य है ?

(1) मातृभूमि

(2) माता

(3) पत्नी

(4) भगिनी

8. 'सुरभि का पर्यायवाची है

(1) हवा

(2) आग

(3) सुगंध

(4) आकाश

समूह B

( रचनात्मक लेखन तथा अभिव्यक्ति और माध्यम )

9. रचनात्मकता यद्यपि प्रकृति प्रदत्त है तथा पि इसे किससे पोषित किया जा सकता है ?

(1) प्रशिक्षण द्वारा

(2) शिक्षा द्वारा

(3) (1) और (2) दोनों द्वारा

(4) इनमें से कोई नहीं

10. फीचर किस प्रकार की विधा मानी जाती है ?

(1) पात्र प्रधान

(2) व्यक्ति प्रधान

(3) समस्या प्रधान

(4) विषय प्रधान

11. विज्ञापन में किस प्रकार की भाषा प्रयुक्त होती है ?

(1) शब्दकोश आधारित

(2) अंग्रेजी मिश्रित शुद्ध हिन्दी

(3) व्यावहारिक

(4) शुद्ध हिन्दी

12. शासकीय पत्रों में निम्न में से क्या अनावश्यक है ?

(1) व्यक्तिगत शैली

(2) स्पष्टता

(3) क्रमबद्धता

(4) संक्षिप्तता

13. अपने से छोटों को पत्र में क्या संबोधन किया जाता है ?

(1) महाशय

(2) चिरंजीवी

(3) महोदय

(4) पूजनीय

14. विचारों के आदान-प्रदान की निम्न में से सबसे प्राचीन परम्परा कौन-सी है ?

(1) पत्राचार

(2) टेलीफोन

(3) फैक्स

(4) इन्टरनेट

15. जनसंचार प्रक्रिया के प्रमुख तत्व क्या हैं ?

(1) संग्राहक और प्रतिपुष्टि

(2) संकेतीकरण और संकेत वाचन

(3) स्रोत संदेश और संचार माध्यम

(4) इनमें से सभी

16. पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूलभाव सक्रिय रहता है ?

(1) आर्थिक तंगी

(2) प्रतिस्पर्द्धा

(3) जिज्ञासा

(4) संवेदना

17. नयी संचार भाषा को किसने जन्म दिया है ?

(1) सिनेमा ने

(2) इन्टरनेट ने

(3) कम्प्यूटर ने

(4) विज्ञान और प्रोद्योगिकी ने

18. सर्वप्रथम मुद्रण का प्रारम्भ कहाँ हुआ ?

(1) जापान

(2) अमेरिका

(3) भारत

(4) चीन

समूह C

( पाठ्यपुस्तक )

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

तुमने कभी देखा है

खाली कटोरों में वसंत का उतरना !

यह शहर इसी तरह खुलता है

इसी तरह भरता

और खाली होता है यह शहर

इसी तरह रोज-रोज एक अनंत शव

ले जाते हैं कंधे ।

19. प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं ?

(1) भवानी प्रसाद मिश्र

(2) जयशंकर प्रसाद

(3) केदारनाथ सिंह

(4) महादेवी वर्मा

20. किन लोगों के खाली कटोरों में बसंत उतरता है ?

(1) बच्चों के

(2) चिड़ियों के

(3) भिखारियों के

(4) कुत्तों के

21. प्रस्तुत पंक्तियों में किस शहर की चर्चा की गई है ?

(1) बनारस

(2) लखनऊ

(3) मथुरा

(4) आगरा

22. 'रोज-रोज' में कौन-सा अलंकार है ?

(1) यमक

(2) रूपक

(3) उत्प्रेक्षा

(4) पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार

23. देवसेना का गीत जयशंकर प्रसाद की किस कृति से लिया गया है ?

(1) चन्द्रगुप्त

(2) स्कंदगुप्त

(3) झरना

(4) लहर

24. सिकंदर के सेनापति का क्या नाम था ?

(1) सेल्यूकस

(2) चाणक्य

(3) विष्णुगुप्त

(4) टोडरमल

25. 'गीत गाने दो मुझे' में कवि क्या रोकने की बात कर रहा है ?

(1) खुशी

(2) उमंग

(3) उत्साह

(4) वेदना

26. देश में आजादी के बाद किसकी कमी दिखाई देती है ?

(1) भ्रष्टाचार

(2) स्वाभिमान

(3) विश्वासघात

(4) ईमानदारी

27. राजकुमारी पद्मावती किस द्वीप की राजकुमारी थी ?

(1) चित्तौड़ की

(2) सिंहल द्वीप की

(3) रणथम्भौर की

(4) भारत देश की

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:

"हमें तो धोखा होता है कि परदादा की घड़ी जेब में डाले फिरते हो, वह बंद हो गई है, तुम्हें न चाबी देना आता है, न पुर्जे सुधारना, तो भी दूसरों को हाथ नहीं लगाने देते ।"

28. प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ से ली गई हैं ?

(1) बालक बच गया

(2) घड़ी के पुर्जे

(3) ढेंले चुन लो

(4) कच्चा चिट्ठा

29. बंद घड़ी के माध्यम से कवि ने किस पर प्रहार किया है ?

(1) पुरानी परम्पराओं

(2) रूढ़िवादियों

(3) अंधविश्वासों

(4) इनमें से सभी

30. हमारे दुखों का कारण क्या है ?

(1) अंधविश्वास

(2) सड़ी-गली मान्यता

( 3 ) नवीन सोच की अवहेलना

(4) इनमें से सभी

31. इन पंक्तियों का अभिप्राय है

(1) समय परिवर्तनशील हैं

(2) समय का कोई मूल्य नहीं है

(3) समय का अभाव है

(4) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए:

32. शुक्ल जी जब काशी बारात में गये थे, तो किस लेखक के घर को देखा था ?

(1) प्रेमघन

(2) केदारनाथ

(3) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(4) भगवानदास

33. वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण कौन था ?

(1) अध्यापक

(2) प्रधानाध्यापक

(3) लेखक

(4) बालक

34. 'संवदिया' का क्या नाम था ?

(1) रामगोबिन

(2) हरगोबिन

(3) विष्णुगोबिन

(4) गणेशगोविन

35. लोमड़ी का शेर के मुँह में स्वेच्छा से चले जाने का क्या कारण था ?

(1) रोजगार का दफ्तर

(2) बाजार

(3) उद्यान

(4) मेला

36. एक अच्छे साहित्य का प्रमुख कर्तव्य है।

(1) मनुष्य को आशावादी बनाना

(2) संघर्ष के लिए प्रेरित करना

(3) मानसिक विश्रांति प्रदान करना

(4) इनमें से सभी

37. सूरदास को किसमें विश्वास था ?

(1) हँसी-ठिठोली में

(2) आलस्य में

(3) पुनर्निर्माण में

(4) लड़ाई-झगड़े में

38. रूप सिंह के गाँव का क्या नाम था ?

(1) विजयपुर

(2) जलालगढ़

(3) आजमगढ़

(4) माही

39. 'विस्कोहर की माटी' पाठ के लेखक का क्या नाम है ?

(1) प्रभाश जोशी

(2) मनोहर श्याम जोशी

(3) संजीव

(4) विश्वनाथ त्रिपाठी

40. 'अपना मालवा: खाउ उजाड़ सभ्यता में' शीर्षक रचना के माध्यम से लेखक ने क्या संदेश दिया है ?

(1) पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत किया है ।

(2) पर्यावरण का दोहन सिखाया है ।

(3) पर्यावरण प्रदूषण फैलाया है ।

(4) पर्यावरण की कोई चर्चा नहीं की है ।

भाग-B

(विषयनिष्ठ आधारित प्रश्न )

Class-12

Sub.-Hindi Elective

F.M.-40

Time -1 Hour 30 Min

 

निर्देश

1. परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें ।

2. कुल प्रश्नों की संख्या 8 है ।

3. खण्ड - A में 1 प्रश्न है जो अनुच्छेद पर आधारित है। प्रश्न की अधिमानता 6 अंक है ।

4. खण्ड - B में 1 प्रश्न है । प्रश्न संख्या 2 का प्रत्येक उपप्रश्न की अधिमानता 5 अंक निर्धारित है। प्रत्येक उपप्रश्न का उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में दीजिए ।

5. खण्ड - C में 4 प्रश्न ( प्रश्न संख्या 36 ) हैं । प्रश्न संख्या 3 की अधिमानता 5 अंक निर्धारित है । प्रश्न संख्या 4 तथा 5 प्रत्येक की अधिमानता 6 अंक निर्धारित है। प्रश्न संख्या 6 की अधिमानता 2 अंक निर्धारित है ।

6. खण्ड - D में दो प्रश्न ( प्रश्न संख्या 78) हैं। प्रश्न संख्या 7 की अधिमानता 3 अंक तथा प्रश्न संख्या 8 की अधिमानता 2 अंक है ।

खण्ड - A

(अपठित बोथ )

1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए: 2+2+2=6

एक चिर प्रचलित उक्ति है 'मनुष्य अपने मन में स्वयं को जैसा मान बैठा है, वस्तुतः वह - वैसा ही है ।' प्रायः हम देखते हैं कि अनेक अभिभावक दूसरों के बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं और अपने बच्चों की बुराई । वे बच्चों को डाँटते-फटकारते हैं । अभिभावक अपने बच्चों का कम मूल्य लगाते हैं, फलस्वरूप समाज भी उन्हें घटिया दर्जे का ही मानता लगाते हैं।  हमें उतना ही सम्मान, यश, प्रतिष्ठा प्राप्त होती है, जितना हम स्वयं अपने व्यक्तित्व का लगाते है। शांत चित्त से कभी-कभी अपने चरित्र की अच्छाइयों पर मन एकाग्र करेंगे, उतना वे आपके चरित्र में विकसित होंगी । बुराइयों को त्यागने का अमोघ उपाय यह है कि हम एकान्त में अपने श्रेष्ठ गुणों का चिंतन करें और इससे दिव्यताओं की अभिवृद्धि करते रहें । मनुष्य के मन में ऐसी अद्भुत गुप्त चमत्कारी शक्तियाँ दबी पड़ी रहती हैं, कि वह उनका सतत् चिन्तन करता रहे तो उसके व्यक्तित्व में वही शक्तियाँ परिलक्षित होने लगती हैं।

(क) अभिभावक प्रायः अपने बच्चों के साथ क्या करते हैं ?

उत्तर : अभिभावक प्रायः अपने बच्चों को डाँटते- फटकारते हैं तथा उनकी बुराई करते हैं। वे जहाँ दूसरों के बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं, वहीं अपने बच्चों का कम मूल्य लगाते हैं।

(ख) बुराइयों को त्यागने का अमोघ उपाय क्या है ?

उत्तर : बुराइयों को त्यागने का अमोध उपाय यह है कि हम एकांत मैं अपने श्रेष्ठ गुणों का चिंतन करें और इससे दिव्यताओं की अभिवृद्धि करते रहें।

(ग) अपने चरित्र को निखारने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?

उत्तर : अपने चरित्र को निखारने के लिए हमें शांत चित्र से अपने चरित्र की अच्छाइयों पर मन एकाग्र करना चाहिए तथा अपने मन की शक्तियों का सतत् चिंतन करते रहना चाहिए।

खण्ड - B

( रचनात्मक लेखन तथा अभिव्यक्ति और माध्यम )

2 निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 5+5=10

(क) 'लोकतंत्र में चुनाव' विषय पर निबंध लिखिए ।

उत्तर :

लोकतंत्र में चुनाव

"लोकतंत्र में चुनाव जनता को राजनीतिक शिक्षा देने का विश्वविद्यालय है।" मानव समुदाय एवं शासन व्यवस्था की अवधारणाओं पर गौर करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि पण्डित जवाहरलाल नेहरू का यह कथन बिल्कुल सही है।

चुनाव व्यवस्था को लोकतंत्र का मूल कहा जा सकता है। लोकतांत्रिक शासन में राज्य की अपेक्षा, व्यक्ति को अधिक महत्व दिया जाता है। राज्य व्यक्ति के विकास के लिए पूर्ण अवसर प्रदान कराता है। जिस तरह व्यक्ति और समाज को अलग करके दोनों के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती, ठीक उसी प्रकार लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में जनता और सरकार को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता। अतः लोकतंत्र में चुनाव अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। भारत में स्वतंत्रता के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्वीकृति मिली और इसी के साथ जनता को एक निश्चित अंतराल के बाद अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार मिला। 26 जनवरी, 1950 को भारत गणतंत्र बना। इसके बाद वयस्क मताधिकार के आधार पर भारत में पहला आम चुनाव वर्ष 1951-52 में हुआ। पहले मतदान करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष थी। वर्ष 1989 61 वें संविधान संशोधन के द्वारा न्यूनतम आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया। अब तक लोकसभा के लिए सत्रह चुनाव हो चुके हैं। सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव वर्ष 2019 में सम्पन्न हुआ।

लोकतंत्र जैसी गौरवशाली शासन पद्धति की प्रतिष्ठा को बनाए रखने हेतु चुनाव का साफ और भ्रष्टाचार मुक्त रहना आवश्यक हो जाता है, जिससे कि योग्य और उचित उम्मीदवार को चुना जाए। लोकतंत्र की सफलता निष्पक्ष चुनावों के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती है, कि जनता शिक्षित हो एवं अपना हित समझती हो। अतः हम सभी देशवासियों को लोकतंत्र की सफलता हेतु समर्पित एवं सचेत रहकर अपने अधिकरों का सदुपयोग करते हुए अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण निष्ठा से पालन करना होगा।

(ख) महँगाई से प्रभावित आम जन-जीवन के विषय में किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।

उत्तर :

सेवा में,

संपादक महोदय,

दैनिक जागरण

राँची ।

विषयः महँगाई से प्रभावित आम जन-जीवन के संबंध में।

महोदय

मैं आपके लोकप्रिय पत्र के माध्यम से सरकार व प्रशासन का ध्यान दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई महँगाई और उससे उत्पन्न आम जन जीवन की विभिन्न, परेशानियों को ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।

महोदय, कुछ दिनों से देश में महँगाई का स्तर पूर्व से अधिक गुणा बढ़ता नजर आ रहा है। सामान्य जीवनयापन की वस्तुओं, खाद्यान्नों व अन्य उपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में भारी वृद्धि समस्त स्तर के परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

इसके अतिरिक्त, समाज में रोजगार तथा आय के स्रोत में भी किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जा रही हैं। ऐसी स्थिति में आम जनता को रोटी-दाल के लिए भी सोचना पड़ रहा है। आसमान छूती हुई महँगाई और सरकार की ओर से बढ़ती महंगाई की ओर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाना दोनों ही बेहद चिंता का विषय है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इस विषय को अपने प्रतिष्ठित समाचार-पत्र में स्थान देकर सरकार का ध्यान महँगाई की ओर आकर्षित करें। अन्यथा यह बढ़ती महंगाई जनता के अनहित का कारण बन जाएगी।

सधन्यवाद।

भवदीय

क. ख. ग.

(ग) 'शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं' पर एक रिपोर्ट लिखें ।

उत्तर :

दैनिक जागरण

25 जून, 2023

मनीष कुमार

पिछले कुछ वर्षों से शहरों में अपराध की समस्या तीव्र गति से बढ़ती जा रही है। हर रोज दिन दहाड़े डकैती, अपहरण, हत्या, दहेज के लिए बहू को जलाने, जालसाजी आदि की घटनाएँ होती रहती है। शहरों में असुरक्षा की भावना दिन- ब-दिन बढ़ती जा रही है। यहाँ आम व्यक्ति की जान और सम्पत्ति सुरक्षित नहीं है।

शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण औद्योगीकरण का विकास और गरीब गाँववालों का जीविका की तलाश में शहर की ओर पलायन है। गाँव के गरीब युवक जब शहर पहुँचते हैं, तो यहाँ की चकाचौंध उन्हें चकित कर देती है। एक ओर उनकी खाली जेब और दूसरी ओर शहरी बाजार का जादू दोनों मिलकर उनमें कुंठा, नैराश्य की भावना उत्पन्न कर देती है। यही कुंठा अपराध और असामाजिक कार्यों को जन्म देती है।

मेहनती और प्रतिभावान युवक-युवतियों को उचित जीविका न मिल पाना भी आपराधिक भावनाओं की वृद्धि का एक बड़ा कारण सिद्ध हो रहा है। आज के विकसित तकनीकों जैसे - मोबाइल, कम्प्यूटर आदि ने भी युवाओं को दिग्भ्रमित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा है।

लोगों की इच्छा या अनिच्छा से असामाजिक और आपराधिक तत्वों में शामिल होने की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आपराधिक प्रवृत्ति में वृद्धि एक सामाजिक और आर्थिक समस्या के साथ-साथ राजनैतिक समस्या भी है जिसका समाधान ढूँढना बहुत आवश्यक है।

खण्ड - ग

( पाठ्यपुस्तक )

3. निम्नलिखित में से किसी एक काव्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए: 5

(क) तुमने कभी देखा है

खाली कटोरों में बसंत का उतरना !

यह शहर इसी तरह खुलता है । इसी तरह भरता है

और खाली होता है यह शहर

इसी तरह रोज-रोज एक अनंत शव

ले जाते हैं कंधे

अँधेरी गली से

चमकती हुई गंगा की तरफ ।

उत्तर :

(i) प्रसंग- प्रस्तुत काव्यावतरण केदारनाथ सिंह की कविता 'बनारस' से अवतरित है। यहाँ कवि ने वसंतकालीन बनारस के परिवेश से परिचित कराया है।

(ii) व्याख्या - कवि पाठकों से प्रश्न करता है कि क्या तुमने कभी (भिखारियों) के खाली कटोरों में वसंत का उतरना देखा है। अर्थात् वसंत के आते ही तीर्थयात्रियों का आवागमन बढ़ जाता है, जिससे भिखारियों के कटोरे सिक्कों से भरने लगते हैं। यह शहर स्वयं को इस प्रकार अनावृत करता है। और इसी प्रकार भरता है। इसके साथ ही अनंत शवों को अपने कंधों पर ढोकर उनके परिजन यहाँ लाते हैं और मोक्ष की नगरी में उनका दाह संस्कार करते हैं, जिससे यह शहर खाली भी होता जाता है। गंगा किनारे उनकी अंतिम क्रिया करके दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने में सहायक होते. हैं।

(iii) विशेष - शहर के खुलने से कवि का विशेष अभिप्राय यह है कि बनारस स्वयं को अचानक खोलकर नहीं रख देता। यह शहर धीरे-धीरे खुलता है। यहाँ जो जितना नया जीवन रूपाकार ग्रहण करता है, उसी अनुपात में मृत्यु उसे खाली भी करती जाती है। कंधों पर अनंत शव के ढोए जाने से आशय है कि शवदाह का अनंत सिलसिला यहाँ अपना रंग- रूप नहीं बदलता। वह अपनी रौ में चलता चला जाता है।

(ख) पति बनें चारमुख, पूत बने पंचमुख,

नाती बनें षट्मुख तदपि नई नई ।

उत्तर : 

(i) प्रसंग- प्रस्तुत काव्यावतरण केशवदास के प्रबंध काव्य रामचंद्रिका के मंगलाचरण से अवतरित है। इस मंगलाचरण में कवि ने सरस्वती माता के माहात्म्य को अवर्णनीय बताया है।

(ii) व्याख्या- कवि के अनुसार सरस्वती की उदारता का बखान उनके चार मुख वाले पति ब्रह्मा, पाँचमुख वाले पुत्र शिव और छः मुखवाले नाती कार्तिकेय नहीं कर पाये। उनकी इस असमर्थता का एक ही कारण है कि देवी सरस्वती के गुणों और उदारता का नित नये-नये पक्ष उजागर होते रहते हैं। ऐसी स्थिति में एक मुख वाले मनुष्य में उनके माहात्म्य का वर्णन करने की सामर्थ्य कहाँ से आयेगी?

(iii) विशेष - कवि ने सरस्वती देवी की कृपा और उदारता को अकथनीय और अवर्णनीय कहा है। पूरी पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार का प्रयोग हुआ है। नई नई में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है। पंक्ति की भाषा परिनिष्ठित साहित्यिक ब्रजभाषा है।

4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 3+3=6

(क) 'आधे-आधे गाने' के माध्यम से कंवि क्या कहना चाहता है ?

उत्तर : आधे-आधे गाने के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि जब तक मानव-मन में ऊब व खीज व्याप्त होगी तब तक हमारा मन आधे-अधूरे गानों में ही अटका रहता है। तात्पर्य यह है कि खीज और ऊब की वजह से हमारा मन किसी भी कार्य में पूरी तरह रम नहीं पाता है। उल्लासित मन से ही हम पूरा गाना गा पाते हैं। अतः मन का साफ अर्थात् प्रफुल्लित होना आवश्यक है।

(ख) कवि मौन होकर प्रेमिका के कौन-से प्रण पालन को देखना चाहता है ?

उत्तर : कवि मौन होकर अपनी प्रेमिका सुजान के इस प्रण पालन को देखना चाहता है कि वह कब तक उसकी पुकार सुनकर अनसुना करती है। कवि को लगता है कि सुजान ने चुपी साध लेने का प्रण किया हुआ है। इसलिए वह उसकी ओर ताकती तक नहीं है। कवि को विश्वास है कि उसका मौन ही उसकी प्रेमिका की चुप्पी का जवाब है।

5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 3+3=6

(क) घड़ीसाजी का इम्तहान पास करने से लेखक का क्या तात्पर्य है ?

उत्तर : घड़ीसाजी का इम्तहान पास करने से लेखक का तात्पर्य उन लोगों से है जो बुद्धिजीवी हैं, जिन्होंने शास्त्रों का अध्ययन किया है, जो धर्म के संस्कारों को उनकी उपयोगिता व अनुपयोगिता के संबंध में विचार-विमर्श करने के योग्य हैं, जो मनुष्य के लिए उनकी आवश्यकता व अनावश्यकता का विश्लेषण करने में सक्षम हैं। कम से कम ऐसे व्यक्तियों को धर्म के रहस्यों को जानने का अधिकार दिया जाना चाहिए. इसे केवल धर्माचार्यों तक ही सीमित नहीं समझना चाहिए।

(ख) लेखक बुढ़िया से बोधिसत्व की आठ फुट लम्बी सुंदर मूर्ति प्राप्त करने में कैसे सफल हुआ ?

उत्तर : लेखक ने बोधिसत्व की 8 फुट लंबी सुंदरमूर्ति खेत की मेड़ पर पड़ी देखी । वह मथुरा के लाल पत्थर की थी जैसे ही लेखक उठाने लगा तो एक बुढिया तमक कर बोली- बड़े चले हैं मूरत उठावे । इ हमार है। इसे हम न देवें । लेखक समझ गया कि रुपये की झनझनाहट गरीब आदमी के हृदय में उत्तेजना पैदा करती है। लेखक ने बुढ़िया को दो रुपये दिए और बुढ़िया ने लेखक को खुशी से मूर्ति दे दी।

(ग) संदेश भेजने के बाद बड़ी बहुरिया की मनःस्थिति कैसी हो गयी ?

उत्तर : बड़ी बहुरिया संतप्त हृदय से अपनी माँ के पास संदेश भेजती है कि वे आकर उसे मायके ले जाए लेकिन संदेश भेजने के बाद वह पछता रही थी कि उसे यह संदेश नहीं भेजना चाहिए था क्योंकि संदेश सुनकर परिवार वालों को दुख पहुँचेगा। अब उसका असली घर तो ससुराल ही है। वहीं उसे रहना होगा। क्योंकि एक बार शादी हो जाने के बाद वह मायके में उस अधिकार के साथ नहीं रह सकती ।

6. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए : 2

(क) डॉ० हजारी प्रसाद द्विवेदी की दो रचनाओं के नाम लिखें ।

उत्तर : डॉ० हजारीप्रसाद द्विवेदी की दो रचनाएँ निम्नांकित है-

(i) अशोक के फूल

(ii) आलोक पर्व

(ख) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' की किन्हीं दो रचनाओं के नाम लिखें ।

उत्तर : (i) 'भग्नदूत' (ii) हरी घास पर क्षण भर

खण्ड - D

(पाठ्य पुस्तक )

7. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए : 3

(क) जगधर के मन में किस तरह ईर्ष्या का भाव जगा और क्यों ?

उत्तर : जगधर जब भैरों के घर यह पता करने पहुँचा कि सूरदास के घर आग किसने लगाई है तो उसे पता लगा कि भैरों ने ही सूरदास के घर आग लगवाई थी। इसके साथ ही उसने सूरदास की पूरे जीवन भर की जमापूँजी भी चुरा ली थी। यह जमापूँजी 500 से अधिक थी। जगधर जानता था कि ये इतना रुपया है जिससे भैरों की जिन्दगी की सारी कठिनाई पलभर में दूर हो सकती है। भैरों की चांदी होते देख जगधर के मन में ईर्ष्या का भाव जगा ।

(ख) कोइयाँ किसे कहते हैं ? उसकी विशेषताएँ बताएँ ।

उत्तर : कोइयाँ जल में उत्पन्न होने वाला पुष्प है। इसे कुमुद तथा कोका-वेली के नाम से भी जाना जाता है। इसकी विशेषताएँ इस प्रकार है-

क- कोइयाँ पानी से भरे गड्ढे में भी सरलता से पनप जाती है।

ख- यह भारत के अधिकतर स्थानों में पाई जाती है।

ग- इसकी खुशबू मन को प्रिय लगने वाली होती है ।

घ- शरद ऋतु की चांदनी में तलाबों में चाँदनी की जो छाया बनती है वह कोईयों की पत्तियों के समान लगती है।

8. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए :

(क) धरती का वातावरण गरम क्यों हो रहा ? इसमें यूरोप और अमेरिका की भूमिका क्या हैं ?

उत्तर : धरती का वातावरण गरम इसलिए हो रहा है क्योंकि मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अंधाधुन पेड़ो की कटाई, नए-नए उद्योग धंधे स्थापित होने से हानिकारक गैसें वातावरण को गरम कर रही हैं। यूरोप और अमेरिका में उद्योगों का सबसे अधिक विकास हुआ है। इन देशों में रोज नए-नए प्रयोग से हानिकारक गैसे वातावरण को दूषित कर रही हैं।

(ख) पहाड़ों की चढ़ाई और प्रेम की चढ़ाई में क्या अन्तर है ? पठित पाठ के आधार पर टिप्पणी कीजिए ।

उत्तर : पहाड़ों की चढ़ाई और प्रेम की चढ़ाई में समानताएँ और असमानताएँ दोनों है। जैसे पहाड़ों की चढ़ाई पर से गिरकर आदमी जख्मी हो जाता है, उसी प्रकार प्रेम की चढ़ाई में असफल होने पर जीवन दुखमय हो जाता है। यदि पहाड़ की चढ़ाई की तरह प्रेम भी एकपक्षीय हुआ तो अंत सुखद नहीं होता है. लेकिन अगर प्रेम उभयपक्षीय अर्थात् युगल जोड़ी के आपसी सामंजस्य से जीवन आसान और सुखद हो जाता है। दोनों प्रेमी युगल परस्पर सहयोग करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं। सुख-दुख में बराबर के भागीदार होते हैं, दोनों एक दूसरे का सहारा बनते है। एक अगर गिरता है, तो दूसरा उसे सहर्ष सँभाल लेता है। इस तरह प्रेम की चढ़ाई, पर्वतों की चढ़ाई से अलग भी हुआ करती है। वास्तव में प्रेम जीवन का जीवंत आरोहण हुआ करता है।



Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare