Class 11th 7. सुदूर संवेदन का परिचय (Introduction to Remote Sensing)
Class 11th 7. सुदूर संवेदन का परिचय (Introduction to Remote Sensing)
Class 11th 7. सुदूर संवेदन का परिचय (Introduction to Remote Sensing) पाठ्य-पुस्तक
के प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. दिए गए चार विकल्पों में सही उत्तर का चुनाव करें (i) धरातलीय
लक्ष्यों का सुदूर संवेदन विभिन्न साधनों के माध्यम से किया जाता है; जैसे (क) ABC (ख) BCA (ग) CAB (घ) इनमें से कोई नहीं (ii) निम्नलिखित
में से कौन-से विद्युत चुम्बकीय विकिरण क्षेत्र का प्रयोग उपग्रह सुदूर संवेदन में
नहीं होता है? (क) सूक्ष्म तरंग क्षेत्र (ख) अवरक्त क्षेत्र (ग) एक्स-रे
क्षेत्र (घ) दृश्य क्षेत्र (iii) चाक्षुष
व्याख्या तकनीक में निम्न में से किस विधि का प्रयोग नहीं किया जाता है? (क) धरातलीय लक्ष्यों की स्थानीय
व्यवस्था (ख) प्रतिबिम्ब के रंग परिवर्तन
की आवृत्ति (ग) लक्ष्यों को अन्य लक्ष्यों
के सन्दर्भ में (घ) आंकिक बिम्ब
प्रक्रमण प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें (i) सुदूर संवेदन
अन्य पारम्परिक विधियों से बेहतर तकनीक क्यों है? उत्तर–सुदूर
संवेदन युक्तियाँ ऊर्जा के वृहत्तर परिसर तथा विकिरण, परावर्तित, उत्सर्जित,
अवशोषित तथा पारगत ऊर्जा पर आधारित हैं। इस पद्धति द्वारा निर्मित चित्र
वस्तुस्थिति एवं भौगोलिक सामग्री का सटीक प्रदर्शन करते हैं, जबकि परम्परागत
विधियाँ अनुमानों…