Class-XI Hindi Antra 19. धूमिल - घर में वापसी

Class-XI Hindi Antra 19. धूमिल - घर में वापसी
Class-XI Hindi Antra 19. धूमिल - घर में वापसी
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. घर एक परिवार है, परिवार में पाँच सदस्य हैं, किन्तु कवि पाँच सदस्य नहीं उन्हें पाँच जोड़ी आँखें मानता है। क्यों ? उत्तर : कवि का उद्देश्य गरीबी को विभाजनकारी के रूप में देखना है। गरीबी के कारण परिवार के स्नेहपूर्ण सम्बन्धों में भी दरार आ जाती है, एक दीवाररूपी बाधा खड़ी हो जाती है जो रिश्तों को प्रेमपूर्ण नहीं बने रहने देती। इसलिए कवि ने परिवार के पाँच सदस्यों को पाँच जोड़ी आँखें कहा है। इस प्रकार घर भी है, उसमें रहने वाले पाँच व्यक्तियों का परिवार भी है. परन्त आत्मीयता न होने के कारण उन्हें केवल पाँच जोडी आँखें कहा है, जो भाव-शन्य सी हो गई हैं। गरीबी ने उनके हृदय-स्थित संबंधों की गरमाहट को छीन लिया है। प्रश्न 2. पत्नी की आँखें, आँखें नहीं हाथ हैं, जो मुझे थामे हुए हैं, से कवि का क्या अभिप्राय है? . उत्तर : कवि ने पिता, माता और बेटी सभी की आँखों के लिए भावानुकूल प्रतीक दिये हैं। लेकिन पत्नी की आँखों को हाथों का प्रतीक जान-बूझकर दिया है। पत्नी वह प्राणी है जो गरीबी, अभाव तथा दु:ख-दर्द सभी परिस्थितियों में पति का साथ देती है। पति कितना भी समझदार हो …