Class 11th & 12th 14. कार्यालयी लेखन और प्रक्रिया पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. नीचे कुछ स्थितियाँ दी गई हैं। इनमें आप पत्राचार
के किस रूप का प्रयोग करेंगे ? लिखिए — (क) किसी सरकारी-पत्र की कार्रवाई के रूप में फ़ाइल शुरू करके विषय
का निपटान करना। (ख) विचाराधीन मामलों को निपटाने के लिए लिखित सुझाव देना। (ग) जब सरकार को जन-सामान्य तक कोई सूचना पहुँचानी हो। (घ) किसी विभाग को कोई सूचना अपने विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों
को देनी हो। (ङ) विभाग द्वारा श्रीमती रूपाली को अनुप्रयुक्त भाषा विज्ञान का डिप्लोमा
करने संबंधी अनुमति प्रदान करना। (च) मंत्रालय द्वारा श्रीमती सुलेखा को शिक्षा-शिक्षण कार्यक्रम में
शामिल होने संबंधी सूचना देना। (छ) किसी कार्य का अनुपालन न होने की स्थिति में उसके बारे में पुनः
स्मरण कराना। (ज) अपने समकक्ष अधिकारी से किसी संदर्भ में परामर्श लेना। उत्तर- (क)
सरकारी पत्र का (ख)
टिप्पण (ग)
प्रेस विज्ञप्ति (घ)
सूचना (ङ)
सरकारी आदेश (च)
सूचना (छ)
अनुस्मारक पत्र (ज)
अर्ध सरकारी पत्र। प्रश्न 2. आप राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में हिंदी के शिक्षक हैं
और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एम फिल करना चाहते हैं। विभाग से एम फिल करने
की अ…