Class-XI Hindi Antra 7. गजानन माधव मुक्तिबोध - नए की जन्म कुंडली एक

Class-XI Hindi Antra 7. गजानन माधव मुक्तिबोध - नए की जन्म कुंडली एक
Class-XI Hindi Antra 7. गजानन माधव मुक्तिबोध - नए की जन्म कुंडली एक
पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. लेखक ने व्यक्ति को हमारी भारतीय परंपरा का विचित्र परिणाम क्यों कहा है ? उत्तर : लेखक ने अपने एक मित्र को, निबंध में 'व्यक्ति' के नाम से प्रस्तुत करते हुए, उसे भारतीय परंपरा का विचित्र परिणाम कहा है। यदि हम भारत की परंपरागत मान्यताओं पर ध्यान दें और लेखक के मित्र (व्यक्ति) के विचारों पर दृष्टिपात करें तो स्पष्ट हो जाएगा कि व्यक्ति के बारे में उसका मत यही है। भारतीय परंपरा में धर्म को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। 'धर्म' से किसी उपासना पद्धति का अर्थ नहीं लेना चाहिए। धर्म का अर्थ है-धारण किए जाने योग्य व्यवहार, व्यक्ति का कर्तव्य, वस्तु का गुण और एक अनुशासन जिसे जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वीकार करना उचित माना जाए। हमारे पूर्वजों ने सामाजिक जीवन को सुखी बनाने के लिए तो नियम या परंपराएँ लागू की, उन्हीं का सामूहिक नाम धर्म है। धर्म के अतिरिक्त, मानवीय मूल्य और पारिवारिक जीवन भी हमारी परंपराओं से शासित रहे हैं। निबंध में लेखक का मित्र संयुक्त परिवारों के बिखरने को एक बहुत बड़ी घटना मानता है। उसके अनुसार सबसे बड़ी भूल राजनीति और सा…