Class-XI Hindi Aroh 16. त्रिलोचन : चंपा काले-काले अच्छर नहीं चीन्हती
Class-XI Hindi Aroh 16. त्रिलोचन : चंपा काले-काले अच्छर नहीं चीन्हती पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्नोत्तर कविता के साथ प्रश्न 1. चंपा ने ऐसा क्यों कहा कि कलकत्ते पर बजर गिरे ? उत्तर
: कलकत्ता एक महानगर है। कृषि की उपेक्षा और गाँवों में रोजगार की कमी के कारण ग्रामीण
नवयुवक महानगरों की ओर रोजगार के लिए दौड़ते हैं। उससे परिवार टूटते हैं, महानगरी की
चकाचौंध में फँसे ग्रामीण अपने गाँव नहीं लौट पाते। वे बुराइयों में फँसकर वहीं दम
तोड़ देते हैं। चंपा नहीं चाहती कि उसका पति कलकत्ता जाये और उससे अलग हो जाय। अत:
वह कलकत्ते के विनाश की कामना करती है। प्रश्न 2. चंपा को इस पर क्यों विश्वास नहीं होता कि गाँधी बाबा ने
पढ़ने-लिखने की बात कही होगी? उत्तर
: चंपा को कवि ने बताया था कि गाँधी बाबा बहुत अच्छे आदमी हैं। अच्छे आदमी तो सदा अच्छी
बात कहा करते हैं। पढ़ना-लिखना चंपा की दृष्टि में एक कठिन और उबा देने वाला काम है।
अत: उसे विश्वास नहीं होता कि गांधी बाबा लोगों से पढ़ने-लिखने जैसे काम को सीखने की
बात कहेंगे। प्रश्न 3. कवि ने चंपा की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है ? उत्तर
: कवि ने चंपा की निम्नलिखित विशेषताओं का उल्लेख किया है 1.
निरक्षर-चंपा पढ़ी-लिखी नहीं है। वह पढ़ना चाहती …