झारखण्ड के उद्योग (Industries of Jharkhand)

झारखण्ड के उद्योग (Industries of Jharkhand)
झारखण्ड के उद्योग (Industries of Jharkhand)
झारखण्ड के उद्योग > झारखण्ड अपनी खनिज सम्पदा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहाँ उद्योग के विकास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ; जैसे- कच्चा माल, सस्ता श्रमिक, ऊर्जा के साधन, जल की उपलब्धता, परिवहन की सुविधा, पर्याप्त भू-खण्ड आदि उपलब्ध हैं। कुल खनिज सम्पदा का 40% से अधिक झारखण्ड में विद्यमान है। स्वतन्त्रता के बाद देश में औद्योगीकरण की प्रक्रिया तीव्र हुई तथा अन्य राज्यों के साथ-साथ झारखण्ड में भी उद्योग-धन्धों की स्थापना हुई। प्रमुख उद्योग राज्य में प्रमुख उद्योग निम्नलिखित हैं — लौह-इस्पात उद्योग भारत में लौह-इस्पात की 9 बड़ी इकाइयाँ हैं, जिनमें से 2 ( टाटा और बोकारो) इकाइयाँ झारखण्ड राज्य में स्थित हैं। इन इकाइयों का संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार है टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी > यह भारत का प्रथम एवं सबसे बड़ा लौह एवं इस्पात कारखाना है। इसे वर्तमान में टाटा स्टील कम्पनी के नाम से जाना जाता है । यूरोप में औद्योगिक क्रान्ति से भारत भी अछूता नहीं रहा तथा यहाँ इस क्रान्ति के प्रणेता जमशेदजी टाटा बने, जिन्होंने वर्ष 1907 में पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वर्ण रेखा और खरकई नदी के संगम पर साकची…