Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.10.2023

Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.10.2023
Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.10.2023

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

14.10.2023

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training, Ranchi)

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय (sub ) - ECONOMICS

समय ( Time ) - 90min.

कक्षा (Class) - 11th

पूर्णांक (Marks) -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

2. इस प्रश्न पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3.वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अतिलघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घउत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तरपुस्तिका में लिखना है।

6. अतिलघुउत्तरीय प्रश्न 11 से 12 लघुउत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घउत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तरपुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A ( 2 X 10 = 20 ) (objective question )

01 आधार वर्ष में सूचकांक का मूल्य क्या होता है?

(a) 1

(b) 0

(c) 100

(d) इनमें से कोई नही

02 सरकार को वेतन नीती बनाने के लिए उपयोगी होते है-

(a) आय निर्देशांक

(b) थोकमूल्य निर्देशांक

(c) औद्योगिक निर्देशांक

(d) जीवन निर्वाह संबंधी निर्देशांक

03 किनके सूत्र को सूचकांक निर्माण के लिए माना जाता है ?

(a) पाश्चे का सूत्र

(b) फिशर का सूत्र

(c) लैस्पियर का सूत्र

(d) इनमें से कोई नही

04 आधार वर्ष चुनने की समस्या किसकी है?

(a) निर्देशांक

(b) माध्यिका

(c) माध्य विचलन

(d) प्रमाप विचलन

05 उत्पाद की प्रमाणिकता हेतु इस चिन्ह पर स्थान दिया जाना चाहिए।

(a) एगमार्क

(b) SIT मार्क

(c) ISI मार्क

(d) इनमें से कोई नही

06निर्देशांक का गुण है-

(a) तुलना का आधार

(b) प्रतिशतों का आधार

(c) संख्या द्वारा प्रदर्शित

(d) उपर्युक्त सभी

07 प्रोजेक्ट के लिए क्या महत्वपूर्ण है ।

(a) कच्चा आँकड़ा

(b) सूचना

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नही

08 परियोजना के चरण है।

(a) विश्लेषण

(b) निर्वचन

(c) निष्कर्ष

(d) उपरोक्त सभी

09 उपभोक्ता मूल्य निर्देशांक ( सूचकांक) निर्माण करने का सूत्र है

`\left(a\right)\frac{\Sigma P_1q_0}{\Sigma P_0q_0}`

`\left(b\right)\frac{\Sigma f_x}{\Sigma f}`

`\left(c\right)1-6\frac{\Sigma d^2}{N^3-N}`

`\left(d\right)\frac{\Sigma X}N`

10 निर्देशांक की रचना करते समय आधार वर्ग का चयन निम्न आधार पर किया जाता है।

(a) वर्ष में वृद्धि उत्पादन अधिक हो

(b) वर्ष में औद्योगिक उत्पादन अधिक हो

(c) सामान्य वर्ष हो

(d) वर्ष में राजनीतिक स्थिरता रही हो

SECTION -B (2×2 =4) Very Short Answer Question)

11 सूचकांक की परिभाषा दीजिए।

उत्तर -बाउले (Bowley) के शब्दों में, “निर्देशांकों की श्रेणी एक ऐसी श्रेणी है जो अपने सुझाव और उच्चावचनों के द्वारा उस परिमाण के परिवर्तनों को प्रदर्शित करती है जिससे वह सम्बन्धित है।"

12 आधार वर्ष का चुनाव कैसे किया जाता है।

उत्तर - निर्देशांक की रचना में आधार वर्ष का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण है। घटना के जिस निश्चित वर्ष के स्तर को आधार मान लिया जाता है, उसे आधार वर्ष कहते हैं तथा आधार वर्ष से जिस वर्ष की तुलना की जाती है, वह प्रचलित या चालू वर्ष (Current Year) कहलाता है। आधार वर्ष के चुनाव में बहुत सावधानी रखनी चाहिए। वह सामान्य वर्ष होना चाहिए अर्थात् उसमें कोई असाधारण परिवर्तन, जैसे—युद्ध, बाढ़, अकाल आदि न हुआ हो।

SECTION C (2X3=6 ) ( short answer question )

13 सूचकांक का महत्व क्या है।

उत्तर - निर्देशांकों की प्रमुख महत्व/ उपयोगिताएँ निम्न हैं।

(1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य का सूचक-  निर्देशांकों के द्वारा हम क्रय शक्ति के परिवर्तनों को जान सकते हैं जिनकी सहायता से किसी राष्ट्र की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर का पता लगा सकते हैं।

(2) राष्ट्रीय आय के परिवर्तन का अनुमान - निर्देशांक की सहायता से राष्ट्रीय आय में होने वाले परिवर्तनों का अनुमान लगाया जाता है। इसके आधार पर योजनाएँ बनायी जाती हैं।

(3) मुद्रा मूल्य में परिवर्तन की माप में सहायक - मुद्रा संकुचन और मुद्रा-स्फीति के कारण क्रय-शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसको निर्देशांक की सहायता से मालूम किया जा सकता है।

(4) उत्पादन परिवर्तन का सूचक- उत्पत्ति सम्बन्धी निर्देशांकों से यह मालूम पड़ जाता है कि कौन-कौन-से उद्योगों में उत्पादन बढ़ रहा है ? कौन - कौन-से उद्योगों को प्रोत्साहन अथवा आर्थिक सहायता देने की आवश्यकता है ?

(5) विदेशी व्यापार प्रगति का सूचक-  विदेशी व्यापार सम्बन्धी निर्देशांकों से विदेशी व्यापार की स्थिति का पता लगता है जिसकी सहायता से हम अपने विदेशी भुगतान का सन्तुलन करने में सफल होते रहते हैं।

(6) सामान्य मूल्य स्तर का सूचक- सामान्य मूल्य स्तर सम्बन्धी निर्देशांकों से सामान्य मूल्यों के परिवर्तन का अध्ययन किया जा सकता है। इसके आधार पर उपभोक्ता और व्यवसायी अपने कार्यों को संचालित करते हैं तथा उसके इस कार्य से मूल्य स्तर में स्थिरता आती है।

(7) व्यापारी के लिए उपयोगी - व्यापारी के लिए भी निर्देशांक बहुत उपयोगी होते हैं। क्योंकि इनकी सहायता से वे पूँजी - बाजारों के उच्चावचन (Fluctuation) और आय के परिवर्तनों को जान सकते हैं जिससे वे अपनी विनियोग क्रियाओं का नियन्त्रण सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

ब्लेयर (Blair) के शब्दों में, “निर्देशांक व्यवसाय के पथ पर, चिह्न और पथ प्रदर्शन स्तम्भ (Signs and Guide post ) हैं जो व्यवसायी को अपने विषयों के संचालन या प्रबन्ध का तरीका बताते हैं । "

(8) सरकार के लिए उपयोगी - ये सरकार की कर नीति में भी सहायक होते हैं क्योंकि यदि वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि नहीं हो रही हो तो आरामदायक तथा विलासिता की वस्तुओं पर कर बढ़ाया जा सकता है।

14 उपभोक्ता जागरूकता का क्या अर्थ है?

उत्तर - उपभोक्ता जागरूकता एक प्रक्रिया है जिसमें उपभोक्ता को उनके अधिकारों और नियमों के बारे में बताया जाता है जिससे कि वह जागरूक होकर किसी भी सेवा और वस्तु को खरीद कर उपभोग कर सके।

लोग अपनी असीमित जरूरतों को पूरा करने के लिए एक निश्चित कीमत पर सामान और सेवाएं खरीदते हैं। यदि खरीदे गए सामान या सेवाएं खराब गुणवत्ता, अधिक कीमत या आवश्यक मात्रा से कम हैं तो क्या करें? ये स्थितियां असामान्य नहीं हैं। संतुष्ट महसूस करने के बजाय, उपभोक्ता अक्सर विक्रेताओं द्वारा ठगा और ठगा हुआ महसूस करते हैं। यहां उपभोक्ता जागरूकता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

SECTIOND (2X5 = 10 ) ( Long answer question )

15 मूल्य सूचकांक की गणना कीजिए सरल समूही करण रीती द्वारा

Commodity

A

B

C

D

E

F

Price in 2010(रु)

20

30

10

25

40

50

Price in 2017(रु)

25

30

15

35

45

55

उत्तर – 

वस्तुएं

2010 के मूल्य (P0 )

2017 के मूल्य(P1 )

A

20

25

B

30

30

C

10

15

D

25

35

E

40

45

F

50

55

योग

ΣP0 = 175

ΣP1 =205

`IN=\frac{\Sigma P_1}{\Sigma P_0}\times100`

`IN=\frac{205}{175}\times100`

मूल्य सूचकांक = 117.14%

अतः 2017 का मूल्य निर्देशांक 117.14% है अर्थात 2017 में 2010 की तुलना में 17.14% मूल्य वृद्धि हुई है

16 निम्नलिखित आँकड़ो का बहुलक ज्ञात कीजिए ।

 वर्गअंतराल

0-10

10-20

20-30

30-40

40-50

बारम्बारता

2

5

7

5

2

उत्तर – 

Class 11th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.10.2023

⸫ Mode lise between ( 20-30 ) in class interval

l= 20, l2 = 30, ƒ1 = 7, ƒ2 = 5, ƒ0 = 5, Mode = ?

Mode = `l_1+\frac{f_1-f_0}{2f_1-f_0-f_2}(l_2-l_1)`

  = 20+`\frac{7-5}{2(7)-5-5}(30-20)`

= `20+\frac{2}{14-10}(10)=20+\frac{20}{4}`

Mode= 20+5 = 25

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare