झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
(Jharkhand
Council of Educational Research And Training. Ranchi )
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
विषय
(sub ) - ECONOMICS
समय
( Time ) 90min.
कक्षा
(Class) – 12th पूर्णांक (Marks) -40
सामान्य
निर्देश
1.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय
प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
4.
गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं
5.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का
चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
6.
अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12 लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
17.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी।
SECTION - A ( 2 X 10 = 20 ) (objective question )
01 बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ है?
(a)
एक क्षेत्र
(b)
केताओं और विकताओं की उपस्थिति
(c)
वस्तु का एक मूल्य
(d) उपर्युक्त सभी
02 वह बाजार स्थिति जिसमे वस्तु का केवल एक विक्रेता होता है-
(a) एकाधिकार
(b)
एकाधिकारी
(c)
पूर्ण प्रतियोग्यता
(d)
इनमें से कोई नही
03 पूर्ण प्रतियोग्यता बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ है?
(a)
केताओं और विक्रेताओं की अधिक संख्या
(b)
वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(c)
बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
04 विभेदीकृत उत्पादन विशेषता है-
(a)
केवल एकाधिकारी प्रतियोग्यता
(b)
केवल अल्पाधिकार
(c) एकाधिकारी प्रतियोग्यता एवं अल्पाधिकार दोनों
(d)
कोई नही
05 एकाधिकार के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a)
फर्म कीमत निर्धारक होती है
(b)
माँग वक्र का ढाल ऋणात्मक होता है
(c)
कीमत- विभेद की संभावना हो सकती है
(d) उपर्युक्त सभी
06 बाजार मूल्य पाया जाता है
(a)
अल्पकालीन बाजार में
(b)
दीर्घकालीन बाजार में
(c) अति अल्पकालीन बाजार में
(d)
कोई नही
07 प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के संतुलन के लिए कौन-सी शर्त पूरी
होनी आवश्यक है?
(a)
(AR=MC )
(b)
(MR=MC )
(c)
(mc) वक (mr) वक को नीचे से काटे
(d) (b) तथा (c) )
08 एक फर्म का मांग वक्र पूर्णतया लोचदार होता है-
(a) पूर्ण प्रतियोग्यता
(b)
एकाधिकार
(c)
एकाधिकारी प्रतियोग्यता
(d)
अल्पाधिकार
09 निम्न में से किसके अनुसार किसी वस्तु की कीमत मांग और पूर्ति की
शक्तियों द्वारा निर्धारित होती है। "
(a)
जेवन्स
(b)
वालरस
(c) मार्शल
(d)
रिकार्डो
10 एक पूर्ण प्रतियोगी फर्म को सामना करना पड़ता है-
(a)
स्थिर कीमत
(b)
स्थिर औसत आगम
(c)
स्थिर सीमांत आगम
(d) सभी
SECTION -B (2×2 =4) Very Short Answer Question)
11 पूर्ण प्रतियोगयता की परिभाषा दें।
उत्तर
- बोल्डिग के शब्दों में," पूर्ण प्रतियोगिता
बाजार की वह स्थिति है जिसमें किसी वस्तु के बहुत से क्रेता तथा विक्रेता होते हैं।
विक्रेता समरूप वस्तु को एक समान कीमत पर बेचते हैं। फर्म द्वारा कीमत निर्धारित नहीं
की जाती बल्कि उद्योग द्वारा निर्धारित होती है।"
12 बाजार को परिभाषित करें।
उत्तर-
बाजार का आशय किसी वस्तु के क्रेताओं एवं विक्रेताओं के ऐसे समूहों
की उपस्थिति से होता है जिसमें स्वतंत्र एवं पूर्ण प्रतियोगिता हो जिसके फलस्वरूप उस
वस्तु की बाजार में एक कीमत हो।
SECTION C (2X3=6 ) ( short answer question )
13 पूर्ण प्रतियोगता की कोई तीन विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर-
विशेषताएं
1. फर्मो या विक्रेताओं की अधिक संख्या :- किसी वस्तु को बेचने वाले विक्रेताओं की संख्या इतनी अधिक होती है कि किसी
एक फर्म द्वारा पूर्ति में की जाने वाली वृद्धि या कमी का बाजार की कुल पूर्ति पर बहुत ही कम प्रभाव पड़ता
है। अतएव कोई अकेला
फर्म वस्तु की कीमत को प्रभावित नहीं कर सकती।
2. क्रेताओ की
अधिक संख्या :- क्रेताओं की संख्या बहुत अधिक होती है। इसलिए कोई
एक क्रेता कीमत को प्रभावित करने के योग नहीं होता।
3. एक सामान या
समरूप वस्तुएं :- पूर्ण प्रतियोगिता की दूसरी
शर्त यह है कि सभी विक्रेता एक जैसी ही इकाइयां बेचते उनमें रुप,
रंग, गुण या किस्म में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं होता।
सभी वस्तुएं समरूप होती है।
14 एकाधिकार में फर्म कीमत निर्धारक होती है। क्यों?
उत्तर
- अकेला विक्रेता होने के कारण एकाधिकारी का वस्तु की कीमत निर्धारण पर पूरा नियंत्रण
होता है। दूसरी ओर यदि बाजार में क्रेताओं की बड़ी संख्या है तो कोई अकेला क्रेता कीमत
निर्धारण में महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं रखता। इस प्रकार यह एक विक्रेता का बाजार है।
इसलिए एकाधिकारी फर्म कीमत निर्धारक है।
SECTIOND (2X5 = 10 ) ( Long answer question )
15 बाजार कीमत एवं सामान्य कीमत में अंतर कीजए।
उत्तर
- बाजार मूल्य तथा सामान्य मूल्य में अंतर -
1.
बाजार मूल्य अल्पकालीन मूल्य होता है
सामान्य मूल्य दीर्घकालीन मूल्य होता है।
2.
बाजार मूल्य वास्तविक मूल्य होता है
सामान्य मूल्य काल्पनिक मूल्य होता है |
3.
बाजार मूल्य माँग तथा पूर्ति की अस्थायी शक्तियों द्वारा निर्धारित होता है
सामान्य मूल्य माँग तथा पूर्ति की स्थायी शक्तियों
द्वारा निर्धारित होता है ।
4.
बाजार मूल्य पर पूर्ति की अपेक्षा माँग का अधिक प्रभाव रहता है
सामान्य मूल्य में माँग की अपेक्षा पूर्ति का
अधिक प्रभाव रहता है ।
16 पूर्ण प्रतियोगिता में मूल्य का निर्धारण कैसे होता है?
उत्तर-
मूल्य निर्धारण
पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में जहां मांग और पूर्ति बराबर होती है, मूल्य वही निर्धारित होता है। मूल्य प्राय स्थिर रहती है।
चित्र
में मांग
(DD)तथा पूर्ति (SS) दोनों E बिंदु पर बराबर है। अतः मूल्य OP तथा मात्रा
OQ निर्धारित होगी।
D
= α – aP
S
= β + bP
संतुलन
करने पर
S
= D
β
+ bP = α
– aP
bP
+ aP = α – β
P
( b+ a ) = α
– β
`\therefore P=\frac{\alpha-\beta}{b+a}`
यही निर्धारित मूल्य है।