12th Hindi Core आरोह भाग -II 16. रज़िया सज्जाद ज़हीर - नमक

12th Hindi Core आरोह भाग -II 16. रज़िया सज्जाद ज़हीर - नमक
12th Hindi Core आरोह भाग -II 16. रज़िया सज्जाद ज़हीर - नमक
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 12 Hindi Core 16. रज़िया सज्जाद ज़हीर - नमक पाठ्य पुस्तक के प्रश्न - अभ्यास प्रश्न 1. सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया? उत्तर- सफ़िया लाहौर से विस्थापित होकर गई सिख बीबी के लिए सौगात में नमक ले जाना चाहती थी। किंतु उनके भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से इसलिए मना किया क्योंकि पुलिस ऑफिसर होने के नाते वह जानता था कि पाकिस्तान से भारत नमक ले जाना गैरकानूनी है। और चोरी छुपे नमक भारत ले जाने पर कस्टम अधिकारियों के द्वारा पकड़े जाने का खतरा भी था। इसीलिये सफिया के भाई ने नमक ले जाने से मना कर दिया। प्रश्न 2. नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था? उत्तर- सफ़िया को जब पता चला कि पाकिस्तान से नमक ले जाना कानूनन जुर्म है, तो वह द्वंद्व में पड़ गई। एक तरफ़ उसके लिए नमक ले जाना आवश्यक था, दूसरी तरफ़ वह कानून की मुज़रिम नहीं बनना चाहती थी। उसके लिए यह नमक एक माँ के लिए प्रेम की सौगात थी । वह उसे छिपाकर नहीं ले जाना चाहती थी। वह प्रेम की सौगात को जुर्म के रूप में नहीं बल्कि सम्मान…