Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 11.11.2023

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 11.11.2023

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.10.2023


झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training. Ranchi )

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

11.11.2023

विषय (sub ) - ECONOMICS

समय ( Time ) 90min.

कक्षा (Class) – 12th

पूर्णांक (Marks) -40

सामान्य निर्देश

1) सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2) इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है।

3) प्रश्न सं० 1 से 10 में 2 अंक और प्रश्न सं0 11 से 12 में 2 अंक, प्रश्न सं0 13 से 14 में 3 अंक प्रश्न सं0 15 से 16 में 5 अंक निर्धारित है।

4) गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

5) परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Section - A 10x 2 = 20

1) समष्टि अर्थशास्त्र किसका अध्ययन करता है ?

a) पूर्ण रोजगार

b) समग्र मूल्य स्तर

c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

d) उपर्युक्त सभी

2) आधुनिक समष्टि अर्थशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?

a) एडम स्मिथ

b) मार्शल

c) जे. एम. कीन्स

(d) हिक्स

3) पूंजी के भंडार में वृद्धि को कहा जाता है -

a) पूंजी हानि

b) पूंजी निर्माण

c) पूंजी निर्माण

d) इनमें से कोई नहीं

4) निम्नलिखित में से कौन सा प्रवाह में शामिल है ?

a) उपभोग

b) निवेश

c) आय

d) उपरोक्त सभी

5) निम्नलिखित में से किसके लिए चार सेक्टर मॉडल में वृत्ताकार प्रवाह की संतुलन स्थिति लागू होती है ?

(a) C+I

(b) C+I+G

c) C+I+G+ (X-M)

d) इनमें से कोई नहीं

6) स्थिर पूंजी के उपभोक्ता को क्या कहते हैं ?

a) पूंजी निर्माण

b) मूल्यह्रास

c) निवेश

(d) उपरोक्त सभी

7) राष्ट्रीय आय मापने में कौन सी विधि अपनाई जाती है ?

(a) उत्पाद विधि

b) आय विधि

c) व्यय विधि

(d) उपरोक्त सभी

8) निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक क्षेत्र में शामिल है ?

(a) भूमि

(b) वन

(c) खनन

d) उपरोक्त सभी

9) निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय आय में शामिल है ?

(a) स्थानांतरण आय

b) शेयर और बांड की बिक्री आय

c) काले कारोबार से प्राप्त धन

d) इनमें से कोई नहीं

10) NDPfc = ?

a) NDPmp (NDPmp- Indirect Tax) अप्रत्यक्ष कर

b) GNPmp (GNPmp- Indirect Tax+Subsidy) अप्रत्यक्ष कर +आर्थिक मदद

c) NDPmp आर्थिक मदद

d) NDPmp (Depreciation) मूल्यह्रास

Section - B 2 x2 =4

11) राष्ट्रीय आय किसे कहते है ?

उत्तर: किसी देश की भौगोलिक सीमा के अंदर वहां के समस्त संसाधनों द्वारा एक वित्तीय वर्ष में अंतिम रूप से उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य पर योग को राष्ट्रीय आय कहा जाता है। इनमें से शुद्ध साधन विदेशी आय को जोड़ा जाता है तथा मूल्यह्रास को घटा दिया जाता है। साथ ही शुद्ध अप्रत्यक्ष कर को घटा दिया जाता है।

राष्ट्रीय आय =GDPMP + शुद्ध साधन विदेशी आय मूल्यह्रास - शुद्ध अप्रत्यक्ष कर।

12) मिश्रित आय किसे कहते हैं?

उत्तरः स्वनियोजित कर्मचारियो व अनिगमित उद्यमो की आय को मिश्रित आय कहते हैं। क्योंकि यह लगान, मजदूरी, ब्याज व लाभ का मिश्रण होता है। स्वनियोजित उद्यम उत्पादन में मुख्यतः अपनी ही भूमि, श्रम व पूंजी आदि का प्रयोग करते हैं। इसलिए उनकी समस्त आय में से लगान, मजदूरी, ब्याज तथा लाभ आदि को अलग अलग करना कठिन होता है। फलस्वरुप उसके लाभ को मिश्रित आय कहा जाता है।

Section - C 2x3=6

13) व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में क्या अंतर है ?

उत्तरः व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र के बीच के अंतर को निम्न प्रकार से स्पष्ट किया जा सकता है,

(1) व्यष्टि अर्थशास्त्र में व्यक्तिगत आर्थिक इकाइयों का अध्ययन होता है जैसे -व्यक्तिगत फर्म, व्यक्तिगत उपभोक्ता आदि जबकि समष्टि अर्थशास्त्र में किसी भी आर्थिक चर के पूरे समूह जैसे समग्र मांग, समग्र पूर्ति, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किया जाता है।

(2) व्यष्टि अर्थशास्त्र में अन्य बातों के पूर्ववत रहने संबंधी मान्यता को स्वीकार किया जाता है। जबकि समष्टि अर्थशास्त्र में अन्य बातों के पूर्ववत रहने संबंधी मान्यता को स्वीकार नहीं किया जाता है।

(3) व्यष्टि अर्थशास्त्र की केंद्रीय समस्या कीमत निर्धारण है, जबकि समष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख समस्या उत्पादन एवं रोजगार का निर्धारण है।

14) उपभोग वस्तु और पूंजीगत वस्तु के बीच अंतर स्पष्ट करें ?

उत्तरः उपभोग वस्तु और पूंजीगत वस्तु के बीच के अंतर को निम्न प्रकार से स्पष्ट किया जा सकता है।

उपभोग वास्तु के अंतर्गत उन सभी वस्तुओं को शामिल किया जाता है जिसका अब केवल उपभोग किया जाना है, ऐसे वस्तुओं का फिर से उत्पादन प्रक्रिया में उपयोग नहीं किया जाता है। इसे अंतिम वस्तुएं भी कहा जाता है। दूसरी तरफ, पूंजीगत वस्तु के अंतर्गत उन सभी वस्तुओं को शामिल किया जाता है जिसका फिर से उत्पादन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है। मशीनों व उपकरणों के रूप में प्रयुक्त पूंजी जिसे लंबे समय तक प्रयोग में लिया जा सकता है, पूंजीगत वस्तुएं कहलाती है।

Section - D 2x5=10

15) निम्न कारक लागत पर सकल घरेलू उत्पाद की गणना करें ?

Items:                              Crore

a) मध्यवर्ती उपभोग का मूल्य  250

b) अप्रत्यक्ष कर                    40

c) निश्चित करों का उपभोग     50

d) उत्पादन का मूल्य            700

उत्तर: GDPFc=उत्पादन का मूल्य-मध्यवर्ती उपभोग का मूल्य-अप्रत्यक्ष कर =700-250-40 =410

इसप्रकार GDPFC=410 करोड़ रु.

16) दो क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में आय के चक्रीय प्रवाह को बताऐं ?

उत्तरः किसी भी अर्थव्यवस्था में भौतिक संसाधनों तथा मौद्रिक साधनों का प्रवाह उत्पादक, फर्मों तथा परिवार के बीच किस प्रकार होता है, इसे दर्शाने वाले वृत को आय का वृताकार अथवा आय का चक्राकार प्रवाह कहा जाता है। दूसरे शब्दों में अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रकों की पारस्परिक निर्भरता के चित्राकन को आय और उत्पादन का चक्रीय प्रवाह कहा जाता है।

दो क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के दो स्तंभ होते हैं। उपभोक्ता वर्ग और उत्पादक वर्ग। दोनों को आय सृजन की प्रक्रिया में दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है। एक ओर उत्पादन इकाईयां आय अर्जित करती है तथा दूसरी ओर इसको उपभोग तथा निवेश पर व्यय करती है। जिस प्रकार गृहस्थ को अपने साधन सेवाओं के बदले आय प्राप्त होती है उसका प्रयोग वे उन वस्तुओं व सेवाओं को खरीदने में करते हैं जिनका उत्पादन फर्मों द्वारा किया गया है। इसी प्रकार फर्म को अपनी वस्तुओं तथा सेवाओं की बिक्री से जो आय प्राप्त होती है उसका प्रयोग उत्पादन संबंधी विभिन्न खर्चों (मजदूरी, लगान, ब्याज तथा लाभ) को पूरा करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार आय का प्रवाह उत्पादक वर्ग से उपभोक्ता वर्ग तथा उपभोक्ता वर्ग से उत्पादक वर्ग की ओर होता है। दो क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में सरकार तथा शेष विश्व का अस्तित्व नहीं होता है। चित्र द्वारा स्पष्टीकरण 

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.10.2023

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare