Class 12 Hindi Core Short Mock Test-1(1.12.23)

Class 12 Hindi Core Short Mock Test-1(1.12.23)
Class 12 Hindi Core Short Mock Test-1(1.12.23)
SHORT MOCK TEST  विषय :- हिन्दी (कोर) पूर्णांक : 25 अंक निम्नलिखित पढ्‌यांश को पढ़कर प्रश्न संख्या 01 से 04 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:- मेरे पाँव बहुत छोटे हैं धरती बहुत बड़ी है माँ ! मेरी उँगली थामे मेरे बिलकुल पास खड़ी रह माँ ! तेरा नेह कवच-कुंडल है, तेरा स्पर्श ढाल मेरी मरुस्थल के तपते पथ में तू ही मे - झड़ी है माँ! मेरी उँगली थामे मेरे बिलकुल पांस खड़ी रह माँ ! 1. विषम परिस्थितियों में व्यक्ति को किसकी याद आती है? (क) भाई की (ख) माँ की (ग) पिता की (ब) मित्र की 2. "मरुस्थूल के तपते पथ में तू ही मेध झड़ी है माँ' का भाव है - (क) मरुस्थल में माँ ही पानी पिलाती है। (ख) मरुस्थल में परिवार के लोगों के सिवाय कोई नहीं मिलता। (ग) परेशानियों में माँ का ही सहारा मिलता है (घ) तपती रेत पर माँ जल का छिड़काव कर उसे ठंडा कर देती है। 3. कवि ने माँ के स्नेह की तुलना किससे की है? (क) सुदृढ़ किले से (ख) कवच व कुंडल से (ग)