राजकोषीय नीति (Fiscal Policy)

राजकोषीय नीति (Fiscal Policy)
राजकोषीय नीति (Fiscal Policy)
प्रश्न - राजकोषीय नीति से आप क्या स म झते हैं? विकासशील देशों में राजकोषीय नीति के क्या मुख्य उद्देश्य होने चाहिये? → वित्तीय नीति से आप क्या समझते हैं ? भारत जैसे अल्पविकसित देशों के विशेष संदर्भ में वित्तीय नीति के विभिन्न उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए? → प्रशुल्क नीति क्या है? आर्थिक विकास के अस्त्र के रूप में इसका कहाँ तक प्रयोग किया जा सकता है? उत्तर - राजकोषीय नीति सरकार की वह नीति है जो राजस्व की क्रियाओं के माध्यम से सरकार अपने आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति करता है। राजस्व या लोक वित्त की क्रियाओं के अन्तर्गत सार्वजनिक व्यय, करारोपण, लो क ऋण से सम्बन्धित क्रियाएँ आते है जिनके सामूहिक तथा संयोजि त प्रयोग के द्वारा ही सरकार अपने आर्थिक उद्देश्य को प्राप्त करने की कोशिश करती है। अतः राज्यकोषीय नीति का अर्थ है, "स्थिरीकरण या विकास के लिए सरकार द्वारा करारोपण, सार्वजनिक ऋ ण एवं सार्वजनिक व्यय का प्रयोग"। इसकी परिभाषा विभिन्न प्रकार से दी गयी है जो निम्नलिखित है: आर्थर स्मिथी के अनुसार , "राजकोषीय नीति वह नीति है जिससे सरकार अपने व्यय तथा आय के कार्यक्रमों को राष्ट्रीय  आ