कपट सन्धिपूर्ण अल्पाधिकार या कीमत नेतृत्व (COLLUSIVE OLIGOPOLY)

कपट सन्धिपूर्ण अल्पाधिकार या कीमत नेतृत्व (COLLUSIVE OLIGOPOLY)
कपट सन्धिपूर्ण अल्पाधिकार या कीमत नेतृत्व (COLLUSIVE OLIGOPOLY)
प्रश्न - अल्पाधिकार के बाजार में कीमत नेतृत्व के अंतर्गत कीमत का निर्धारण कैसे होता है ? उत्तर - अल्पाधिकार के अन्तर्गत स्वतन्त्र कीमत निर्धारणं से फर्मों के मध्य परस्पर अविश्वास, अनिश्चितता तथा असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो जाती है। इससे बचने के लिए कभी-कभी अल्पाधिकारी फर्में आपस में कीमत तथा उत्पादन मात्रा के सम्बन्ध में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से समझौता कर लेती हैं तो उसे कार्टेल (Cartel) अथवा उत्पादक संघ कहते हैं। मोटे तौर पर कार्टेल के दो भेद हैं - (1) पूर्ण कार्टेल एवं लाभ अधिकतमीकरण (Perfect Cartels and Profit Maximisation) - एक ही उद्योग की स्वतन्त्र फर्मों के संगठन को कार्टेल (Cartel) कहा जाता है। कार्टेल के संगठन का उद्देश्य उद्योग की फर्मों के मध्य प्रतियोगी प्रवृत्तियों पर रोक लगाकर फर्मों द्वारा अर्जित लाभ को अधिक करना होता है। कार्टेल की फर्में कीमत उत्पादन तथा विक्रय के क्षेत्रों में समान नीतियों का अनुसरण करती हैं। दो प्रकार के कार्टेल संगठन उपस्थित होते हैं - (A) 'लाभ-विभाजन' कार्टेल मॉडल (Profit Sharing Cartel Model)- यह मॉडल कार्टेल की फर्मों के मध्य पूर्ण गठबन्…