परिवर्तनशील अनुपात का नियम (LAW OF VARIABLE PROPORTIONS)
परिवर्तनशील अनुपात का नियम (LAW OF VARIABLE PROPORTIONS)
प्रश्न:- परिवर्तनशील अनुपात का
नियम की विवेचना कीजिए तथा उसके लागू होने की दशाओं की व्याख्या करें। ☞ उत्पत्ति ह्वास
नियम के परिवर्तनशील अनुपात नियम की व्याख्या कीजिए। क्या यह केवल कृषि में लागू
होता है? ☞ उत्पत्ति ह्वास
नियम का कारण उत्पादन के साधनों की सीमितता तथा उनके बीच अपूर्ण स्थानापन्न है।
व्याख्या करें। ☞ विविध अनुपात नियम
की व्याख्या करें। ☞ साधन के प्रतिफल
नियम की व्याख्या करें। ☞ चल अनुपात नियम की
व्याख्या करें। उत्तर:- परिवर्तनशील अनुपात का नियम अल्पकालीन
उत्पादन फलन हो तो अल्पकाल में उत्पादन के केवल परिवर्तनशील साधनों को परिवर्तित
कर उत्पादन को घटाया बढ़ाया जा सकता है। सिर्फ परिवर्तनशील साधनों को एक दिए हुए
अनुपात में परिवर्तित करने से उत्पादन में जिस अनुपात में परिवर्तन होता है, उसे
परिवर्तनशील अनुपात का नियम कहते हैं। प्रो. मार्शल के अनुसार, "यदि कृषि कला में कोई
प्रगति न हो तो कृषि में लगाई जाने वाली पूंजी एवं श्रम की वृद्धि से कुल उपज में
सामान्यतः अनुपात में कम वृद्धि होती है।" प्रो स्ट्रिगलर ने अपनी पुस्तक "Theory of Pric e " में लिखा है,"जैसे
जैसे एक …