कीमत,आय और प्रतिस्थापन प्रभाव (Price, Income and Substitution Effects)
कीमत,आय और प्रतिस्थापन प्रभाव (Price, Income and Substitution Effects)
प्रश्न :- " कीमत प्रभाव आय तथा प्रतिस्थापन प्रभाव का योगफल
हैं" → किसी वस्तु के मूल्य के परिवर्तन के
फलस्वरूप आय तथा प्रतिस्थापन प्रभावों की व्याख्या करे? उत्तर :- उदासीनता रेखा प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ता संतुलन की अवस्था में तब आता है, जब प्रतिस्थापन की सीमांत पर दो वस्तुओं के कीमत अनुपात के बराबर होती है और प्रतिस्थापन की सीमांत दर घटती हुई होती है। चित्र में E संतुलन बिन्दु है। जिससे यह पता चलता है कि उपभोक्ता संतुलन
की अवस्था में OM of X +
ON of Y खरीदता है। X की माँग OM
मात्रा की है और Y की माँग ON मात्रा की है। मार्शल की उपयोगिता विश्लेषण का एक मुख्य दोष यह था कि इसने
आय में परिवर्तन होने के परिणामस्वरूप माँग से होने वाले परिवर्तन पर उचित ध्यान
नहीं दिया। आय प्रभाव प्रो हिक्स के अनुसार "यदि वस्तुओं की कीमते यथा स्थिर
रहती है, परन्तु उपभोक्ता की आय में परिवर्तन होत है तो वह वस्तुओं की कम या अधिक माँग
कर सकता है। और उसकी सन्तुष्टि पहले की अपेक्षा घट या बढ़ सकती है "। यदि आय प्रभाव को ग्राफ पर दिखाया जाय तो हमें एक रेखा
प्राप्त होती है जिसे आय उपभोग रेखा कहते है।…