पेरेटों मानदण्ड (Pareto Optimum)

पेरेटों मानदण्ड (Pareto Optimum)
पेरेटों मानदण्ड (Pareto Optimum)
प्रश्न :- परेटों के अनुकूलतम की मुख्य दशाओं को समझाइए ? → पेरेटों के कल्याणकारी अर्थशास्त्र का आलोचनात्मक विवेचन कीजिए? →पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत पेरेटो अनुकूलतम की शर्ते कैसे पूरी होती है? सविस्तार वर्णन कीजिए उत्तर :- प्रसिद्ध इटालियन अर्थशास्त्री वी. पेरेटों ने सर्वप्रथम उपयोगिता के क्रमवाचक विचार के आधार पर कल्याणकारी अर्थशास्त्र का विचार प्रस्तुत किया। परेटों की सामाजिक अनुकूलतम वह स्थिति है जिसके अन्तर्गत साधनो अथवा उत्पादनों के पुनरावंटन द्वारा बिना किसी व्यक्ति को हीनतर किये हुए किसी अन्य व्यक्ति को श्रेष्ठतर करना सम्भव नहीं होता है। अतः यदि किसी स्थिति में समाज से वस्तुओ तथा सेवाओं अथवा उत्पादन के साध‌नों के विभिन्न प्रयोगों में पुनर्वितरण द्वारा कल्याण में वृद्धि सम्भव है तो वह अनुकूलतम दशा नहीं होगी। पेरेंटों के अनुसार "हम लोग अधिकतम सन्तुष्टि या कल्याण की स्थिति को परिभाषित करते है जिसके अन्तर्गत किसी प्रकार का ऐसा सुक्ष्म परिवर्तन करना असम्भव होता है जिससे कि स्थिर रहने वाली संतुष्टियों को छोड़कर, सभी व्यक्तियों की सन्तुष्टियाँ बढ़ जाएँ अथवा बाट जाएँ"। प्रो. बा…