Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 31.08.2024

Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 31.08.2024

Class 12th  History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 31.08.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL

31.08.2024

विषय - इतिहास ; समय 90 मिनट

कक्षा-12 ; पूर्णांक -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (2x10=20) (Objective Question)

(1) महात्मा बुद्ध का संबंध किस कबीले से था ?

(a) शाक्य

b) ज्ञात्रिक

(c) वज्जि

(d) इनमें से कोई नहीं

(2) जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर कौन था ?

(a) ऋषभदेव

(b) महावीर

(c) पाश्वनाथ

(d) इनमें से कोई नहीं

(3) साँची का स्तूप स्थित है -

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) उज्जैन

(4) महात्मा बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) वैशाली

(b) राजगृह

(c) लुम्बनी

(d) पावापुरी

(5) अमरावती का स्तूप किस राज्य में है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) केरल

(c) तमिलनाडू

(d) मध्य प्रदेश

(6) 'जैन साहित्य को क्या कहाँ जाता है?

(a) आगम

(b) त्रिपिटक

(c) वेद

(d) आर्यसूत्र

(7) त्रिपिटक किसका धर्म ग्रंथ है?

(a) बौद्ध

(b) जैन

(c) हिन्दू

(d) इस्लाम

(8) धर्मसूत्र एवं धर्म शास्त्रों के अनुसार विवाह के कितने प्रकार बताए गए है ?

(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 10

(9) पुराणों की संख्या कितनी है ?

(a) 16

(b) 18

(c) 19

(d) 20

(10) बुद्ध का बचपन का क्या नाम था ?

(a) अशोक

(b) नाथमुनी

(c) शैव

(d) सिद्धार्थ

SECTION - B (2x2=4) (Very Short Answer Question)

(11) वैदिक काल कब से कब माना जाता है ?

उत्तर - वैदिक काल 1500-600 BC माना जाता है।

(12) बहिर्विवाह किसे कहा जाता है ?

उत्तर - बहिर्विवाह में गोत्र से बाहर विवाह करने को कहते है।

SECTION - C (2x3=6) (Short Answer Question)

(13) कुल तथा जाति का क्या अर्थ है ?

उत्तर - संस्कृत ग्रंथों में कुल शब्द का प्रयोग परिवार के लिए और जाति का बाधवों के बड़े समुह के लिए होता है।

(14) स्तूप क्यों बनाए जाते थे ?

उत्तर - स्तुप महात्मा बुद्ध अथवा किसी अन्य पवित्र भिक्षू के अवशेषों जैसे दांत, राख आदि अथवा किसी पवित्र ग्रंथ पर बनाए जाते थे।

SECTION-D (2x5=10) (Long Answer Question)

(15) जैन धर्म की महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर प्रकाश डालिए ?

उत्तर -

(क) अंहिसा पर जोर दिया गया है।

(ख) जातिवाद के विरूद्ध था, कोई भी व्यक्ति इस धर्म को अपना सकता था।

(ग) उन्होंने भगवान के अस्तित्व को अस्वीकार किया।

(घ) आत्मा में विश्वास करते थे।

(ड.) कर्म व कार्य में विश्वास करते थे।

(16) महाभारत के महत्व पर प्रकाश डालिए ?

उत्तर -

(क) भारतीय संस्कृति तथा हिन्दु धर्म के विकास का लेखा जोखा।

(ख) यह एक बहुआमी ग्रंथ है।

(ग) समाज के सभी अंग जैसे राजनीति, धर्म, दर्शन तथा आदर्श की झलक मिलती है।

(घ) इसमे युद्ध व शांति, सदगुण की व्याख्या की गई है।

(ड.) भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण ग्रंथ है।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare