Class 11 Geography 10. वायुमंडल में जल (Water in The Atmosphere)

Class 11 Geography 10. वायुमंडल में जल (Water in The Atmosphere)
Class 11 Geography 10. वायुमंडल में जल (Water in The Atmosphere)
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल  (Geography) 10. वायुमंडल में जल ( Water in The Atmosphere ) पाठ के मुख्य बिंदु ☞ वायुमंडल के आयतन में 0 से लेकर 4 प्रतिशत तक की भिन्नता पाई जाती है। मौसम की परिघटना में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है। जल वायुमंडल में तीन अवस्थाओं गैस, द्रव तथा ठोस के रूप में उपस्थित होता है। ☞ हवा में मौजूद जलवाष्प को आर्द्रता कहते हैं। ☞ निरपेक्ष आर्द्रता :- वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प की वास्तविक मात्रा को निरपेक्ष आर्द्रता कहा जाता है एवं इसे ग्राम प्रति घन मीटर के रूप में व्यक्त किया जाता है। ☞ सापेक्ष आर्द्रता :- दिए गये तापमान पर अपनी पूरी क्षमता की तुलना में वायुमंडल में मौजूद आर्द्रता के प्रतिशत को सापेक्ष आर्द्रता कहा जाता है। यह महासागरो के ऊपर सबसे अधिक तथा महाद्वीपों के ऊपर सबसे कम होती है। ☞ संतृप्त हवा :- एक निश्चित तापमान पर जलवाष्प से पूरी तरह पूरित हवा को संतृप्त कहा जाता है। ☞