Class 11 Political Science 3. चुनाव और प्रतिनिधित्व
Class 11 Political Science 3. चुनाव और प्रतिनिधित्व प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 राजनीति विज्ञान (Political Science) 3.
चुनाव और
प्रतिनिधित्व स्मरणीय तथ्य ☞ भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। ☞ भारत निर्वाचन आयोग एक स्थाई संवैधानिक संस्था है। ☞ संविधान के भाग-15 अनुच्छेद 324 से 329 में निर्वाचन से संबंधित
नियम दिए गए हैं। ☞ निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त तथा दो अन्य चुनाव
आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। ☞ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार प्रयोग 1982
ई में केरल विधानसभा चुनाव में कुछ बूथो में हुआ था। ☞ 1999 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग करके पूरे राज्य
में चुनाव कराने वाला प्रथम राज्य गोवा हैं। ☞