Class 11 Sanskrit 7. विज्ञाननौका

Class 11 Sanskrit 7. विज्ञाननौका
Class 11 Sanskrit 7. विज्ञाननौका
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 संस्कृत  (Sanskrit) 7. विज्ञाननौका स्मरणीयः तथ्यः प्रस्तुत पाठ कवि प्रो. श्रीनिवास रथ दद्वारा रचित कविता-संग्रह 'तदेव गगनं सैव धरा' से संग्रहीत है। श्रीनिवास रथ ने उच्च शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्राप्त की। ये विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में संस्कृत विभाग में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष भी रहे। प्रस्तुत पाठ में आधुनिक विश्व में यान्त्रिकता और कृत्रिमता के प्रति बढ़ते अंधे दौड़ के प्रति सचेत किया जा रहा है कि जीवन मूल्यों को भुलाकर या मानवीय संवेदनाओं को भुलाकर नई भौतिक तकनीकी से मानव को अभिभूत नहीं होना चाहिए। हमें मानवीय मूल्य और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देनी ही होगी। बहुविकल्पीयाः प्रश्नाः 1. विज्ञाननौका पाठः कस्मात् ग्रंथात् संकलित ? क. महाभारतात् ख. 'तदेव गगनं सैव धरा' इति कवितासंग्रहात् ग. जातकमालायाः घ. मृच्छकटिकात् 2. श्रीनिवासरथस्य जन्म कुत्र अभवत् ? क. उड़ीसाप्रान्ते