Class 12th SOE SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 04.11.2024

Class 12th SOE SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 04.11.2024

Class 12th SOE SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 04.11.2024

झारखण्डशैक्षिक अनुसन्धानएवंप्रशिक्षणपरिषद्राँचीझारखण्ड

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

SOE SCHOOL(04.11.2024)

विषय - अर्थशास्त्र ; समय 90 मिनट

कक्षा-12 ; पूर्णांक -40

सामान्यनिर्देश :- (General Insruction)

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है ।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अतिलघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घउत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है.

5. वस्तुनिष्ठप्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गये है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघुउत्तरीय प्रश्न 13 और 14, दीर्घउत्तरीय प्रश्न 15 और 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षाथी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION-A (10x2-20) (Objective Question)

1. भारत का वित्तीय वर्ष है? (Fanancial Year in India is)

a) 1 अप्रैल से 31 मार्च (April 1 to March 31)

b) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर (Janruary 1 to December 31)

c) 30 अक्टुबर से 1 सितम्बर (October 1 to September 30)

d) इनमें से कोई नहीं (None to these)

2. सरकार बजट के माध्यम से निम्नलिखित में किन उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास करती है? (Which objectives government attempts to obtain by Budget?)

a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहन (To Promote Economic Development)

b) संतुलित क्षेत्रीय विकास (Balanced Regional Development)

c) आय एवं सम्पत्ति का पुनविर्तरण (Redistribution of Income and wealth)

d) उपर्युक्त सभी (All the above)

3. सरकार के कर राजस्व के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है? (Tax revenue of the Government includes)

a) आय कर (Income Tax)

b) निगम कर (Corporate Tax)

c) सीमा शुल्क (Excise Duty)

d) उपर्युक्त सभी (All the above)

4. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है। (Which is included in the Direct tax)

a) आय कर (Income Tax)

b) उपहार कर (Gift Tax)

c) A और B दोनों (Both a & b)

d) उत्पाद कर (Excise Duty)

5. अप्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? (Which is included in indirect tax)

a) उत्पाद कर (Excise Duty)

b) बिक्री कर (Sales Tax)

c) A और B दोनों (Both a & b)

d) सम्पत्ति कर (Wealth Duty)

6. बजट में हो सकता है? (Budget may include?)

a) आगम घाटा (Revenue Deficit)

b) वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit)

c) प्रारम्भिक घाटा (Primary Deficit)

d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

7. बजट के संघटक निम्नलिखित में कौन है? (Which is a component of Budget?)

a) बजट प्राप्तिया (Budget Receipts)

b) बजट व्यय (Budget Expenditure)

c) प्रारम्भिक घाटा (Primary Deficit)

d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

8. सतत् विकास की शर्त है? (The essential condition for sustainable Growth is?)

a) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण (Protection of Natural Resources)

b) प्रदूषण रहित विकास (Pollutionless Growth)

c) जीवन गुणवत्ता (Quality of life)

d) उपर्युक्त सभी (All the above)

9. भौतिक पर्यावरण में सम्मिलिति है? (Physical environment includes?)

a) भूमि (Land)

b) जल (Water)

c) वायु (Air)

d) उपर्युक्त सभी (All the above)

10. शुद्ध राष्ट्रीय आय- प्राकृतिक पूँजी घिसावट=- ([net National Income)- natural capital Depreciation)

a) हरित राष्ट्रीय आय (Green National Income)

b) धारणीय विकास (Sustainable)

c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product)

d) सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product)

SECTION-B (2x2-4) (Very short Question)

11. सरकारी बजट की परिभाषा दे? (Define Government Budget)

उत्तर- सरकारी बजट एक विस्तृत आर्थिक विवरण है जिसमें सरकार की एक वित्तीय वर्ष की आय और व्यय का व्यौरा होता है।

12. धारणीय आर्थिक विकास क्या है? (What is sustainable economic growth?)

उत्तर- धारणीय विकास आर्थिक विकास की वह प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य प्राकृतिक साधनों तथा पर्यावरण को बिना हानि पहुँचाए वर्त्तमान तथा भावी पीढ़ियो दोनों के जीवन की गुणवत्ता को बनाये रखना है।

SECTION-C (3x2-6) (Short Question)

13. कर की परिभाषा दें प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करो के दो-दो उदाहरण दें? (Define tax Give two examples each of Direct and Indirect Taxes?)

उत्तर :- कर वह आवश्यक भुगतान है जो एक व्यक्ति या फर्म द्वारा सरकार को दिया जाता है। करदाता को सरकार से मिलने वाले लाभ का इससे कोई भी संबंध नहीं होता है।

प्रत्यक्ष कर के उदाहरण

1. आय कर

2. निगम कर

अप्रत्यक्ष कर के उदाहरण

1. बिक्री कर

2. उत्पाद कर

14. सतत् विकास की विशेषताएँ क्या है? (What are the features of sustainable development?)

उत्तर - सतत् विकास की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैः-

1. मानव को प्रमुख स्थान :- सतत् विकास की प्रक्रिया में गया है। इस प्रकार सतत् विकास संबंधी आवश्यक्ताओं की पूर्ति में न केवल वर्त्तमान पीढ़ी बल्कि भावी पीढ़ी के विकास का भी ध्यान रखा जाता है।

2. समानता पर जोर यह विभिन्न पीढ़ियों के बीच और एक ही पीढ़ी के विभिन्न वर्गों के बीच समानता पर जोर देता है।

3. मानव विकासः- सतत् विकास में गरीबी को कम करने पर, रोजगार पर, सामाजिक एकीकरण, पर्यावरण के नवीनीकरण पर जोर देने के साथ- साथ सामाजिक क्षेत्र जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आर्थिक विनियोग की आवश्यक्ता पर जोर देता है।

4. यह पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देता है।

SECTION-D (5x2-10) (Long Question)

15. बजट से क्या समझते है? बजट के क्या उद्देश्य है? (What is meant by Budget? What are the objectives of Budget?)

उत्तर- बजट शब्द की उत्पत्ति फैच शब्द 'Bougatte' से हुई है, जिसका अर्थ है- "एक चमड़े का थैला या बटुआ"। बजट एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे सरकार की एक वित्तीय वर्ष की आय और व्यय का विस्तृत व्यौरा होता है, साथ ही बजट सरकार की उन विकास नीतियों एवं उद्देश्यो को भी इंगित करता है जिन्हे सरकार बजट के माध्यम से प्राप्त करना चाहती है।

1. आर्थिक विकास को प्रोत्साहन :- बजट का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास की गति को प्रोत्साहन देना है जिसके लिए सरकार कर में रियायत देकर उत्पादन क्रियाओं को प्रोत्साहन दे करती है, सार्वजनिक व्यय बढ़ाकर आधारभूत संरचना का निर्माण कर सकती है आदि।

2. संतुलित क्षेत्रीय विकास :- इसके लिए सरकार पिछड़े कर सकती है जिसके लिए सरकार कर में रियायत दे सकती है, वहाँ अपने उपक्रम स्थापित कर सकती है, आधारभूत संरचना एवं आवश्यक सेवाओं की पूर्ति कर सकती है।

3. आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण :- अर्थव्यवस्था में आर्थिक विषमता को कम करने के लिए सरकार बजट के माध्यम से करो में कमी या वृद्धि कर सकती है।

4. आर्थिक स्थिरता :- अर्थव्यवस्था में तेजी और मंदी के चक्र को नियंत्रित करने के लिए सरकार तेजी के समय बचत का बजट और मंदी के समय घाटे का बजट बनाती है।

5. रोजगार श्रृजन :- सरकार रोजगार श्रृजन के लिए श्रम प्रधान तकनीको सड़क, फल बॉध निमार्ण जैसे सार्वजनिक उपक्रमो को प्रात्साहित करती है। और विशिष्ट रोजगार कार्यक्रमो को लागू करके अतिरिक्त रोजगार अवसर उत्पन्न करती है।

6. सार्वजनिक उपक्रमो का प्रबंध :- सरकार सामाजिक हित में सामूहिक न्याय की स्थिति उत्पन्न करने के लिए सार्वजनिक उपक्रमो की स्थापना करती है जो सामाजिक कल्याण के उद्देश्य पर आधारित होता है न कि लाभ अर्जन पर।

16. प्रगतिशील, आनुपातिक एवं प्रतिगामी कर को उदाहरण सहित समझाइए। (Explain progressive Proportional and Regressive Taxes with illustration.)

उत्तर - प्रगतिशील कर- प्रगतिशील क रवह कर है जिसकी दर आय बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती है। इसमें कम आय स्तर पर कम दर से तथा अधिक आय स्तर पर अधिक आय स्तर पर अधिक दर से कर आरोपित किया जाता है। भारत में आय कर प्रगतिशील कर है।

उदाहरणः-

आय (रु०मे)

कर की दर (प्रतिशत)

कर की मात्रा (रु० मे)

1000

20

200

2000

30

600

3000

40

1200

उपरोक्त तालिका में आय बढ़ने के साथ- साथ कर की दर बढ़ती जाती है।

आनुपातिक कर :- आनुपातिक क रवह कर है जिसमे सभी आय स्तरो पर एक ही दर से कर लगाया जाता है अर्थात् आय घटे या बढ़े परन्तु कर की दर एमसमान रहती है जिके कारण यह निर्धन व्यक्तियों एवं धनी व्यक्तियों के लिए एक समान होती है।

उदाहरण:-

आय (रु०मे)

कर की दर (प्रतिशत)

कर की मात्रा (रु० मे)

100

20

20

1000

20

200

10000

20

2000

उपरोक्त तालिका में आय के विभिन्न स्तरो पर कर की दर समान रहती है।

प्रतिगामी कर:- प्रतिगामी कर उस कर को कहते है जिसका भार अमीरों की अपेक्षा गरीब पर अधिक पड़ता है अर्थात् जैसे-जैसे कर योग्य आय बढ़ती जाती है कर की दर घटती जाती है।

उदाहरण :-

आय (रु०मे)

कर की दर (प्रतिशत)

कर की मात्रा (रु० मे)

1000

30

300

2000

20

400

3000

14

420

उपरोक्त तालिका से स्पष्ट है कि बढ़ने के साथ-साथ कर की दर घटती जाती है।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare