Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.12.2024

Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.12.2024

Class 12th  History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.12.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL

14.12.2024

विषय - इतिहास ; समय 90 मिनट

कक्षा-12 ; पूर्णांक -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

खंड A (Section - A) बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) 10 x 2 = 20

1. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड क्लाइव

(b) लॉर्ड बैंटिक

(c) लॉर्ड कैनिंग

(d) लॉर्ड डलहौजी

2. व्यपगत के सिद्धांत (Doctrine of Lapse) का संबंध किससे है?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) डलहौजी से

(c) लिटन से

(d) मिंटो से

3. 1857 की क्रांति आरंभ हुई-

(a) 10 मई

(b) 13 मई

(c) 18 मई

(d) 31 मई

4. "द ग्रेट रिवोल्ट" नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(a) पट्टाभिसितारमैया

(b) अशोक मेहता

(c) जेम्स आउट्रम

(d) रॉबर्ट

5. 1857 के विद्रोह के समय विद्रोहियों ने किसे विद्रोह का नेता चुना था?

(a) बहादुरशाह द्वितीय

(b) मंगल पांडे

(c) वीर कुंवर सिंह

(d) बेगम हजरत महल

6. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस कब आए?

(a) 1912

(b) 1913

(c) 1914

(d) 1915

7. 1920 ई. में किस महान नेता की मृत्यु हुई?

(a) महात्मा गाँधी

(b) फिरोजशाह तुगलक

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) इनमें से कोई नहीं

8. किस गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गाँधी ने भाग लिया था?

(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन

(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(d) इनमें से कोई नहीं

9. महात्मा गाँधी ने पहला किसान आन्दोलन कहां शुरू किया ?

(a) बारदोली

(b) चम्पारण

(c) दाण्डी

(d) वर्धा

10. निम्नलिखित में से असहयोग आंदोलन से कौन सा संबंधित है?

(a)) स्कूल न जाना

(b) न्यायालय न जाना

(c) कर न चुकाना

(d) इनमें से सभी

खंड B (Section B) अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions) 2 x 2=04

11. 1857 ई. की क्रांति में मुख्य भूमिका निभानेवाली दो महिला क्रांतिकारियों के नाम लिखें।

उत्तर - रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हजरत महल, महारानी बैजाबाई सिंधिया, वीरांगना ताईबाई आदि

12. गाँधीजी का दांडी मार्च किस आंदोलन से संबंधित है?

उत्तर - सविनय अवज्ञा आंदोलन

खंड C (Section C) लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions) 3 x 2 = 06

13. 1857 ई. की क्रांति के लिए डलहौजी कहाँ तक उत्तरदायी था?

उत्तर - हड़प नीति सिद्धांत का प्रतिपादक, साम्राज्यवाद की नीति का समर्थक, अंतिम मुगल बादशाह के वंशजों को लाल किला खाली करने का हुक्म, तंजौर और कर्नाटक के नवाबों की राजकीय उपाधियों का समापन, नाना साहब की पेंशन बंद कर देना, संधियों को मनमाने तरीके से लागू कराना आदि।

14. सविनय अवज्ञा आंदोलन से आप क्या समझते हैं?

उत्तर - दांडी मार्च/नमक सत्याग्रह, 12 मार्च 1930 को आरंभ, 241 मील एवं 24 दिनों की यात्रा, उद्देश्य- नमक के उत्पादन और विक्रय पर राज्य के एकाधिकार का तोड़ना। 6 अप्रैल 1930 को दांडी नामक स्थान पर नमक बनाकर कानून का तोड़ना।

खंड C (Section - C) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions) 5 x2=10

15. 1857 ई. की क्रांति के परिणाम एवं महत्व का वर्णन कीजिए।

उत्तर - राजनीतिक कारण- अंग्रेजों की विस्तारवादी नीति, डलहौजी की हड़प नीति, कुप्राशासन के आरोप में अवध को हड़पना,

सामाजिक कारण और धार्मिक कारण- पश्चिमी सभ्यता का तेजी से फैलाव, हिंदु वंशानुक्रम कानून में बदलाव, ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार, सती प्रथा कन्या हत्या की समाप्ति विधवा पुनर्विवाह को वैध ठहराना आदि।

आर्थिक कारण - भारी भरकम लगान की वसूली, भारतीय हस्तकला उद्योगों का ह्रास

सैनिक कारण - सरकार और सैनिकों के बीच असमान वेतन भुगतान के मामले में टकराव, 1854 के डाकघर अधिनियम द्वारा सैनिकों की निःशुल्क डाक सुविधा की समाप्ति आदि।

तात्कालिक कारण- चर्बी लगे कारतूस

16. महात्मा गाँधीजी सर्वसाधारण के पक्षधर थे। इस कथन की पुष्टि करें।

उत्तर - (i) 1916 से 1918 तक तीन आंदोलन का नेतृत्व करना जिसमें दो आंदोलन किसानों के लिए और एक मिल मजदूरों के लिए था जिसमें सर्वसाधारण का हित सर्वोपरि था।

(ii) गांधीजी ने स्वतंत्रता संग्राम के तीन महत्वूपर्ण आंदोलन को जनसाधारण से जोड़ा। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना समारोह में अपने भाषण में किसानों के कष्ट एवं उनके योगदानों की चर्चा, समारोह में कुलीन वर्ग के स्तुति गान से परहेज।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare