12th Hindi Elective हजारी प्रसाद द्विवेदी JCERT/JAC Reference Book

12th Hindi Elective हजारी प्रसाद द्विवेदी JCERT/JAC Reference Book
12th Hindi Elective हजारी प्रसाद द्विवेदी JCERT/JAC Reference Book
21. हजारी प्रसाद द्विवेदी कवि- परिचय 1. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म बलिया जिले के 'आरत दुबे का छपरा' नामक गाँव में 19 अगस्त 1907 ईस्वी में हुआ था। इनके बचपन का नाम बैद्यनाथ द्विवेदी था। 2. इनके पिता का नाम श्री अनमोल द्विवेदी तथा माता का नाम ज्योतिष्मती देवी था। इनके पिता संस्कृत के प्रकांड विद्वान तथा प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे। 3. द्विवेदी जी की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के स्कूल में हुई। तत्पश्चात् संस्कृत महाविद्यालय काशी से 1930 ईस्वी में शास्त्री और ज्योतिष की उपाधि प्राप्त की। 4. 1940 से 1950 तक वह शांति निकेतन में हिंदी विभाग के निदेशक रहे। यहां पर उन्हें गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर तथा आचार्य क्षितिमोहन सेन का सान्निध्य प्राप्त हुआ। 1950 से 1960 तक वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिंदी के विभागाध्यक्ष रहे। 5. प्रमुख रचनाएं:- कबीर, हिंदी साहित्य की भूमिका, सूरदास और उनका काव्य, सूर साहित्य, कालिदास की लालित्य-योजना (आलोचना) । अशोक के फूल, विचार और वितर्क, कल्पलता, कुटज, आलोकपर्व (निबंध-संग्रह) चारु चंद्रलेखा, बाणभट्ट की आत्मकथा, पुनर्नवा, अनामदास का पोथा (उपन्यास) आदि। 6. पुरस्कार- म…