12th Hindi Core 4. डायरी के पन्ने JCERT/JAC Reference Book
12th Hindi Core 4. डायरी के पन्ने JCERT/JAC Reference Book 4.
डायरी के पन्ने लेखिका परिचय 1. ऐनी फ्रैंक का जन्म 12 जून 1929 को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट
शहर में एक यहूदी परिवार में हुआ था। 2. उनकी प्रसिद्धि का प्रमुख आधार उनकी डायरी है जो उनके
निधन के पश्चात् 1947 में डच भाषा में प्रकाशित हुई। 3. उनकी यह डायरी 1952 में 'डायरी ऑफ ए यंग गर्ल' शीर्षक से
अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित हुई। 4. ऐनी फ्रैंक की डायरी दुनिया की सबसे चर्चित और पठनीय
डायरी में से एक है। 5. द्वितीय विश्वयुद्ध की विभीषिका, पीड़ा, संत्रास, भय आदि
को एक 15 वर्षीय बालिका ने सजीवता के साथ अपनी डायरी में स्थान दिया है। 6. इस डायरी पर अनेक नाटक, धारावाहिक, फ़िल्म आदि का
निर्माण हो चुका है तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इनकी डायरी चर्चा का
केंद्रबिंदु रही है। 7. इनकी डायरी अपनी साहित्यिक विशेषता, अर्थ गाम्भीर्यता
तथा सहजता के कारण आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय है। 8. अत्यंत छोटी आयु में ही इस प्रख्यात लेखिका का निधन नाजी
यातनागृह में 1945 को हो गया। पाठ - परिचय 1. 'डायरी के पन्ने' अंग्रेजी के 'द डायरी ऑफ ए यंग गर्ल'
का हिंदी अनुवाद है। मूल रूप से यह डच भाषा में लिखी गयी है। 2. इस डा…