7.पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और उसके कार्य (Structure and Function of an Ecosystem)

7.पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और उसके कार्य (Structure and Function of an Ecosystem)
7.पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और उसके कार्य (Structure and Function of an Ecosystem)
7. पारिस्थितिक तंत्र की संरचना और उसके कार्य (Structure and Function of an Ecosystem) प्रश्न: पारिस्थितिकी तंत्र क्या है? पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना और कार्य (पद्धति) का उल्लेख कीजिये। ☞ पारिस्थितिकी तंत्र के संगठन या संरचना को समझाइये। उत्तर : पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना और उसके कार्य, उसके दो महत्त्वपूर्ण पहलू हैं। ये दोनों मिलकर ही पारिस्थितिकी तंत्र की तंत्रात्मक व्यवस्था को उजागर करते हैं। पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना का अभिप्राय जैविक समूहों का संयोजन है जिसके अन्तर्गत जीवों की प्रजातियाँ, उसकी संख्या, जैव-भार (बायोमास) जीवन का इतिहास और स्थानिक वितरण आदि भी शामिल है। पारिस्थितिकी तंत्र का मतलब अजैविकों के मात्रात्मक वितरण, जल, मृदा (soil), तथा पोषण पदार्थों के संयोजन से भी है। पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना में अस्तित्व की दशाओं के क्षेत्र अर्थात ताप, प्रकाश, आर्द्रता, वायु तथा तरंग क्रियाएँ आदि भी निहित है। पारिस्थितिकी तंत्र के कार्यों के निम्नलिखित अभिप्राय हैं- 1. जैविक ऊर्जा प्रवाह की दर अर्थात् समुदाय विशेष की उत्पादन एवं श्वसन-दर (respiration rate)। 2. खनिज या पोषक तत्त्वों (min…