8.उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक (Producer, Consumer and Decomposer)
8.उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक (Producer, Consumer and Decomposer) 8. उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक (Producer, Consumer and
Decomposer) प्रश्न : उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक से आप क्या समझते हैं? सोदाहरण समझाइये। उत्तर: कार्यों के आधार पर पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक संघटकों
को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है (1) उत्पादक (2) उपभोक्ता (3) अपघटक- 1. उत्पादक (Producer): जो सूर्य की ऊर्जा से ग्रहण कर अपना भोजन स्वयं
तैयार करते हैं उत्पादक कहलाते हैं। हरे पौधे क्लोरोफील (अथवा क्लोरोप्लास्ट) की उपस्थिति
में सूर्य की किरणों में उपस्थित उसकी ऊर्जा को ग्रहण कर जल तथा कार्बनडायऑक्साइड जैसे
सरल अकार्बनिक पदार्थों को अधिक ऊर्जा युक्त जटिल अकार्बनिक पदार्थों में बदल डालते
हैं। इस प्रकार पौधे अपना भोजन स्वयं तैयार करते हैं। हरे वृक्षों को उनके इसी गुण
और विशेषता के कारण उत्पादक (producer) कहा जाता है। 2. उपभोक्ता (Consumer): जो जीव अपने भोजन के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष
रूप से
प्राथमिक उत्पादकों (primary producers) पर निर्भर करते हैं, उन्हें परपोषी
(hetrotrophi) या उपभोक्ता कहा जाता है। जो पशु शाकाहारी होते हैं, जैसे गाय, बकरी,
हिरण, खरगोश आदि उन्हें प्राथमिक चरण का उपभोक्त…