नई विदेश व्यापार नीति (Exim Policy)

नई विदेश व्यापार नीति (Exim Policy)
नई विदेश व्यापार नीति (Exim Policy)
नई विदेश व्यापार नीति (Exim Policy) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की वामपंथी सरकार की घोषित 2002-07 की नई विदेश व्यापार नीति / आयात-निर्यात नीति को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में वाणिज्य मंत्री श्री कमलनाथ ने परिवर्तित कर नई व्यापार नीति 2004- 09 घोषित कर दी, जिसकी निम्नांकित विशेषताएँ है- (1) व्यापार संतुलन की प्रतिकूलता को कम करना :- हाल के वर्षों में भारत व्यापार संतुलन प्रतिकूल रहा है। अतः सरकार की विदेशी व्यापार नीति का मुख्य उद्देश्य व्यापार संतुलन की प्रतिकूलता को कम करना है। इसके लिए अनेक कदम उ ठाये गये है जिनमें आयात नियंत्रण एवं निर्यात प्रोत्साहन प्रमुख है। (2) आयात नियंत्रण :- आयात-नियंत्रण की समस्याओं पर विचार करने के लिए 1950 ई. में भारत सरकार द्वारा श्री. जी. एल. मेहता की अध्यक्षता में आयात-नियं त्र ण जाँच समिति की नियुक्ति की गयी। पुनः 1962 ई. में आयात नीति पर विचार करने के लिए मुदालियर समिति की नियुक्ति को गयी। इन समितियो की सिफारिशों के अनुसार सरकार ने आवश्यक वस्तुओं के आयात पर रोक लगा दी और आयात के लिए लाइसेन्स लेना अनिवार्य बना दिया गया। आयात नियंत्र…