झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
PROJECT RAIL (05.08.2025) CM SOE & Model School
कक्षा – 11 विषय - Political Science
समय-1 घण्टा
पूर्णांक -20
सामान्य निर्देश :
1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 12 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न के प्रकार एवं अंक :
प्रश्न 1 से 6 - वस्तुनिष्ठ प्रश्न 6x1=6
प्रश्न 7 से 10 - लघु उत्तरीय प्रश्न 4x2 = 8
प्रश्न 11 एवं 12 - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 2x3=6
3. प्रश्न संख्या 1 से 6 बहुविकल्पीय प्रकार के हैं। 6 बहुविकल्पीय प्रश्नों में से 2 प्रश्न योग्यता आधारित प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न 1 से 6 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।
4. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
SECTION - A (6x1=6) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
(1) संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) के० एम० मुंशी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० भीम राव अम्बेडकर
(D) जवाहरलाल
नेहरु
(2) भारत का संविधान कब लागू हुआ?
(A) 20 नवम्बर 1949
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 26 दिसंबर 1949
(D) इनमें से कोई नहीं
(3) संविधान सभा का गठन किस योजना के सिफारिश
पर किया गया?
(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) वेवेल योजना
(C) माउंटबेटन योजना
(D) क्रिप्स योजना
(4) भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कितने हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 11
(D) 4
5) संविधान में मौलिक अधिकारों का संरक्षक किसे बनाया गया है?
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) इनमें से कोई नहीं
(6) भारतीय संविधान में 'राज्य के निति निर्देशक
तत्व' किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) आयरलैंड
(D) कनाडा
SECTION - B (2X4=8) SHORT ANSWER QUESTION
(7) संविधान को परिभाषित करें ।
उत्तर - संविधान कुछ ऐसे मूलभूत या आधारभूत नियमों का लिखित दस्तावेज है जिसके
आधार पर राज्य (देश) का निर्माण किया जाता है, और उसका शासन चलाया जाता है ।
(8) धर्मनिरपेक्षता से आप क्या समझते है?
उत्तर - भारत का कोई भी नागरिक अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी धार्मिक आचरण करने
के लिए स्वतंत्र है।
(9) संविधान की सर्वोच्चता से क्या आशय है?
उत्तर - संविधान की सर्वोच्चता से अभिप्राय यह है कि कोई संस्था या सरकार का
कोई भी अंग जैसे विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका संविधान से ऊपर नहीं है। यह
सभी संविधान पर निर्भर रहती है ।
(10) भारत के संविधान में छः मौलिक अधिकार कौन
से हैं?
उत्तर - भारतीय संविधान में छः मौलिक अधिकार इस प्रकार है-
i) समानता का अधिकार
ii) स्वतंत्रता का अधिकार
iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार
iv) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
v) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
SECTION - C (3X2=6) LONG ANSWER QUESTION
(11) भारत के संविधान में वर्णित नागरिकों के
मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख करें ।
उत्तर - सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर संविधान के 42वें संशोधन
(1976) के द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया जो निम्न हैं-
i) प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि संविधान का पालन करे और उसके
आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे ।
ii) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च
आदर्शों को हृदय में संजोए रखें और उनका पालन करें।
iii) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे ।
iv) देश की रक्षा करे ।
v) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे ।
vi) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझे और उसका
परिक्षण करे।
vii) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन करे ।
viii) वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञान अर्जन की भावना का विकास करे ।
ix) सार्वजनकि सम्पति की रक्षा करे ।
x) व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष
की और बढ़ाने का सतत प्रयास करे ।
xi) माता-पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों के
लिए प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना । (86वां संशोधन)
(12) भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन
करें।
उत्तर - भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं -
i) लिखित संविधान
ii) संघात्मक एवं एकात्मक प्रणाली
iii) वृहत संविधान
iv) एकल नागरिकता
v) संसदीय शासन प्रणाली
vi) शलचीला संविधान
vii) स्वतंत्र सर्वोच्च न्यायालय