10. भारत और इसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव (Comparative Development Experiences of India and its Neighbours)

10. भारत और इसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव
10. भारत और इसके पड़ोसी देशों के तुलनात्मक विकास अनुभव (Comparative Development Experiences of India and its Neighbours)
लघु उत्तरीय प्रश्न प्रश्न :- कुछ क्षेत्रीय और आर्थिक समूहों के उदाहरण दीजिए। उत्तर :- विश्व के लगभग सभी राष्ट्र 1960 के दशक से ही अपनी घरेलू अर्थव्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अनेक क्षेघ्रीय एवं वैश्विक आर्थिक समूहों का निर्माण करते रहे हैं जैसे सार्क (SAARC), यूरोपीय संघ (EU), आसियान (ASEAN), जी-8 (G-8) तथा जी-20 (G-20) आदि। प्रश्न :- वे विभिन्न साधन कौन-से हैं जिनकी सहायता से देश अपनी घरेलू अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने का प्रयत्न कर रहे हैं ? उत्तर :- विभिन्न देश अपनी घरेलू अर्थव्यवस्थाओं को निम्न साधनों से मजबूत बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं 1. विभिन्न प्रकार के क्षेत्रीय एवं वैश्विक आर्थिक समूहों का निर्माण करके जैसे सार्क (SAARC), आसियान (ASEAN), जी-8 (G-8), यूरोपीय संघ (EU) आदि।। 2. अपनी अर्थव्यवस्था में आर्थिक सुधारों को अपनाकर अर्थात् वैश्वीकरण की प्रक्रिया को अपनाकर। 3. अपने पड़ोसी राष्ट्रों द्वारा अपनाई गई विकासात्मक प्रक्रियाओं को समझकर। 4. अपने पड़ोसी देशों की शक्तियों एवं कमजोरियों को बेहतर ढंग से समझकर। 5, वैश्वीकरण के प्रभावों का आकलन करके। प्रश्न :- वे समान विकासात्मक नीतियाँ कौ…