Quiz (ORGANISATION OF DATA) आँकड़ों का व्यवस्थीकरण
Quiz (ORGANISATION OF DATA) आँकड़ों का व्यवस्थीकरण
1. समग्र के एक छोटे से भाग को क्या कहते हैं ? (1) जनगणना, (2) निर्दश/प्रतिदर्श, (3) राज्य, (4) प्रश्नावली।
ANSWER= (2) निर्दश/प्रतिदर्श, Check Answer 2. निम्न में से कौन-सा चर खंडित है ? (1) वजन, (2) ऊँचाई, (3) छात्रों की संख्या, (4) इनमें कोई नहीं।
ANSWER= (3) छात्रों की संख्या, Check Answer 3. तथ्यों को उनकी समानता एवं विशेषताओं के आधार पर क्रमबद्ध करने की क्रिया है- (1) संकलन. (2) विचरण, (3) वर्गीकरण, (4) निजीकरण।
ANSWER= (3) वर्गीकरण, Check Answer 4. जब निचली और ऊपरी दोनों सीमाओं पर विचार करते हैं तो ऐसे वर्ग कहलाते हैं- (1) अपवर्जी, (2) समावेशी, (3) संचयी, (4) इनमें कोई नहीं।
ANSWER= (2) समावेशी, Check Answer 5. कॉलमों और पंक्तियों के रूप में आँकड़ों की क्रमबद्ध व्यवस्था को कहते हैं- (1) सारणीयन, (2) वर्गीकरण, (3) अनुसंधान, (4) सहसंबंध।
ANSWER= (1) सारणीयन, Check Answer 6. इनमें से कौन सारणी बनावट के आधार पर है- (1) जटिल सारणी, (2) विशिष्ट उद्देश्य सारणी, (3) व्युत्पन्न सारणी, (4) इनमें कोई नहीं
ANSWER= (1) जटिल सारणी, Check Answer 7. सारणी के प्रारूप है- (1) स…