Class 11th Economics अर्थशास्त्र में सांख्यिकी परिचय (STATISTICS FOR ECONOMICS INTRODUCTION)

Class 11th Economics अर्थशास्त्र में सांख्यिकी परिचय (STATISTICS FOR ECONOMICS INTRODUCTION)

1. आधुनिक अर्थशास्त्र के पिता कौन थे ? अथवा, अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है-





ANSWER= (C) एडम स्मिथ,

 

2. "अर्थशास्त्र एक आदर्श विज्ञान है" यह किसका कथन है?





ANSWER= (B) पीगू

 

3. अर्थशास्त्र की दुर्लभता-संबंधी परिभाषा के प्रतिपादक कौन है-





ANSWER= (B) रॉबिन्स,

 

4. "सांख्यिकी का पिता" किसे कहते हैं ?





ANSWER= (B) गॉटफ्राईड आकेनवाल,

 

5. सांख्यिकी शब्द का प्रयोग किया जाता है





ANSWER= (C) दोनों (1) और (2),

 

6. सांख्यिकी का प्रयोग किया जाता है-





ANSWER= (D) इनमें सभी

 

 

7. प्रो० पी० सी० महालानोबिस कौन हैं ?





ANSWER= (A) अर्थशास्त्री,

 

8. सांख्यिकी-





ANSWER= (D) दोनों (2) और (3)

 

9. किसने कहा “अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?





ANSWER= (C) एडम स्मिथ,

 

10. “सांख्यिकी माध्यों का विज्ञान है, यह परिभाषा किसने दी है? अथवा, "सांख्यिकी गणना का विज्ञान है, यह कथन है-





ANSWER= (A) ए० एल०.बाउले,

 

11. सांख्यिकी से आशय है अथवा, सांख्यिकी लागू है-





ANSWER= (C) (1) और (2) दोनों,

 

12. "अर्थशास्त्र विज्ञान एवं कला दोनों है' यह किसका कथन है?





ANSWER= (B) मार्शल,

 

13. अर्थशास्त्र की आधुनिक परिभाषा को किस नाम से पुकारा जाता है?





ANSWER= (D) विकास केन्द्रित

 

14. सांख्यिकी का सामान्य महत्व है-





ANSWER= (D) इनमें सभी

 

15. "वैल्थ ऑफ नेशन्स" पुस्तक के लेखक कौन थे ?





ANSWER= (B) एडम स्मिथ,

 

16. अर्थशास्त्र अध्ययन करता है-





ANSWER= (A) आर्थिक क्रियाओं का,

 

17. सांख्यिकी को अंग्रेजी में Statistics कहते हैं, जिसकी उत्पत्ति जर्मन भाषा के निम्नांकित शब्द से हुई है-





ANSWER= (A) Statistik,

 

18. निम्न में आर्थिक क्रिया की शाखा कौन-सी है ?





ANSWER= (C) (1) और (2) दोनों,

 

19. एडम स्मिथ की "Wealth of Nations" कब प्रकाशित हुई ?





ANSWER= (A) 1776,

 

20. निम्न में से कौन-सी आर्थिक क्रिया है ?





ANSWER= (D) इनमें सभी

 

21. "अर्थशास्त्र उद्देश्यों के बीच तटस्थ समान है" किसने कहा ?





ANSWER= (B) मार्शल,

 

22. अर्थशास्त्र सीमित साधनों का विज्ञान है। यह किसका कथन है ?





ANSWER= (D) रॉबिन्स,

 

23. अर्थशास्त्र कल्याण संबंधी परिभाषा किस अर्थशास्त्री द्वारा दी गई है?





ANSWER= (C) मार्शल

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare