COBWEB-THEOREM-OR-THEORY(मकड़ी जाल प्रमेय या सिद्धान्त)

COBWEB-THEOREM-OR-THEORY(मकड़ी जाल प्रमेय या सिद्धान्त)
COBWEB-THEOREM-OR-THEORY(मकड़ी जाल प्रमेय या सिद्धान्त)
मकड़ी जाला सिद्धान्त का प्रतिपादन लगभग एक ही समय पर स्वतन्त्र रूप से हेनरी शुल्ज, जान टिनवर्जन तथा आर्थर हनाउ द्वारा किया गया परन्तु मकड़ी जाला नामकरण 1934 में निकलोस कालडोर द्वारा किया गया। किसी वस्तु के सन्तुलन कीमत ( EquilibriumPrice ) की विवेचना स्थैतिक विश्लेषण (StaticAnalysis) पर आधारित है जो यह मान लेता है कि माँग में परिवर्तनों के साथ पूर्ति शीघ्रता से समायोजन कर लेती है। अन्य शब्दों में, स्थैतिक विश्लेषण 'समय' तत्व की पूर्णतया उपेक्षा करता है जोकि व्यावहारिक नहीं है। अतः जब आर्थिक विश्लेषण में समय या समय विलम्बों को सम्मिलित किया जाता है तो ऐसे विश्लेषण को प्रावैगिक विश्लेषण (Dynamic Analysis) कहते हैं। मकड़ी जाल सिद्धान्त एक सरल प्रावैगिक विश्लेषण को प्रस्तुत करता है। मकड़ी जाल प्रमेय की अवधारणा (The Concept of Cobweb Theorem) — इस सिद्धान्त का प्रयोग विशेष रूप से कृषि वस्तुओं के मूल्यों तथा उत्पादन में होने वाले उच्चावचनों की व्याख्या के लिए किया गया है। कृषि उत्पादन की एक विशेषता यह है कि उत्पादन का निर्णय लेने में (अर्थात् बीजों को बोने या पौधे को लगाने में) तथा वास्त…